सोमवार, 30 जनवरी 2012

(मेघवंश) बलाई समाज के महासम्मेलन को लेकर बांटी जिम्मेदारियां

किशनगढ़-रेनवाल. जयपुर में  होने वाले राष्ट्रीय (मेघवंश) बलाई समाज के महासम्मेलन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। राष्ट्रीय संयोजक मास्टर हरिराम पाटोदिया ने बताया कि अनुसूचित जाति के लोगों की विभिन्न मांगों को लेकर समाज का राष्ट्रीय सम्मेलन जयपुर के अमरूदों के बाग में सुबह 10 बजे आयोजित होगा। सम्मेलन में देशभर से करीब दो लाख समाज बंधुओं के शामिल होने का अनुमान है। जयपुर ग्रामीण से महासम्मेलन में 200 बसें समाज के लोगों के लाने ले जाने के लिए लगाई जाएंगी। पाटोदिया ने बताया कि 11 सूत्री मांगों को लेकर महासम्मेलन आयोजित किया गया है जिसमें देश के प्रत्येक राज्यों में मेघवंश कल्याण बोर्ड का गठन किया जाए जिसका दो हजार करोड़ रुपए का बजट आवंटन हो। जनसंख्या के अनुपात में अनुसूचित जाति का बजट दुगुना किया जाए, जिसे समाज के उत्थान, विकास पर खर्च किया जाए। अनुसूचित जाति की जमीनों को सवर्णों के कब्जों से हटाने के लिए अलग से मंत्रालय बनाया जाए आदि मांगों को मनवाने के लिए केंद्र सरकार से मांग की जाएगी। महासम्मेलन को लेकर तहसील व पंचायत स्तर पर प्रभारी नियुक्त कर जिम्मेदारी बांटी गई। सम्मेलन को राज्य व राष्ट्रीय स्तर के नेता संबोधित करेंगे।
दीपावली स्नेह मिलन आयोजित
रामपुरा डाबड़ी. कस्बे के रेलवे लाइन स्थित नकट्या बालाजी मंदिर में युवाओं ने दीपावली स्नेह मिलन व संगोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम में शैलेष बोहरा, रतन काछवाल आदि ने कहा कि संगठन में शक्ति है। इसलिए युवाओं को संगठन से जुडऩा चाहिए। इस अवसर पर सुंदरकांड पाठ के बाद प्रसादी भी वितरित की गई। कार्यक्रम में प्रहलाद सुंदरिया, बीएल खत्री, सुरेश भदाला, महेश पारीक, रामेश्वर पान वाला, विक्रम सिंह, विनोद, सुरेंद्र, नानू, फूलचंद आदि उपस्थित थे।

मेघवाल समाज की मीटिंग हुई

कोटड़ी.मेघवाल  समाज नवयुवक सेवा समिति की मीटिंग नया बस स्टैंड के पास चामुंडा माता मंदिर में रविवार को मध्यप्रदेश से आए समाज के राष्ट्रीय सहसंयोजक बीएम रोजड़े की अध्यक्षता तथा जिला अध्यक्ष रामप्रसाद पंवार की मौजूदगी में आयोजित हुई। 22 फरवरी को आचार्य गरीब साहेब जन्म शताब्दी वर्ष मनाने व विवाह सम्मेलन पर चर्चा की गई तथा ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन किया गया। शंकर लाल, नारायण लाल संरक्षक, छोटू लाल बलाई अध्यक्ष, नारायण लाल, रामेश्वर लाल उपाध्यक्ष, रामेश्वर लाल खरडिय़ा महामंत्री, दुर्गा लाल पंवार प्रवक्ता, गोपाल एडवोकेट जिला प्रतिनिधि मनोनीत किए गए।

रविवार, 29 जनवरी 2012

कुरीतियां छोड़ो, समाज तरक्की करेगा : मेघवाल

साभार-दैनिक भास्कर
प्रकाशन तिथि-01:29(07/02/11)


झुंझुनूं

मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान के संस्थापक स्व. बीएल चिराणियां के 56वें जन्मदिवस पर रविवार को आम्बेडकर भवन में मेघवाल महासम्मेलन का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल थे। उन्होंने कहा कि अगर हम समाज की तरक्की चाहते हैं तो समाज में फैली कुरीतियों को छोडऩा होगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि मेघवाल समाज के हितों को सुरक्षित रखा जाएगा। शिक्षा मंत्री ने समाज के लोगों से एकजुट होकर आगे बढऩे का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त आईपीएस पीआर जेवरिया ने की। डीडी नोपाराम, सीआर प्रेमी, गुरुदयाल, डीईओ दीपचंद पंवार, कानाराम घुघरवाल, सुमन चिराणियां, रामेश्वरलाल कल्याण, प्रांतीय महासचिव मदनलाल दुदवाल बतौर विशिष्ट अतिथि मंचस्थ थे। समारोह में प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम के तहत 57 विद्यार्थियों, रक्तदान के लिए 21 युवकों तथा विभिन्न क्षेत्रों विशिष्ट सेवाओं के लिए कवियों, लेखकों आदि का सम्मान किया गया। रामेश्वरलाल कल्याण, मदनलाल दुदवाल, रामनिवास भूरिया, भागीरथ नेमीवाल, सुरेश चितौसा, जोरावरसिंह, भाताराम, नोरंगलाल, राजेश हरिपुरा, रामेश्वरलाल सेवार्थी, बनेश्वरी आर्य, सहीराम तुंदवाल, प्यारेलाल, दयाराम आदि ने भी विचार व्यक्त किए। मेघवाल समाज के शिक्षकों ने चांदी का मुकुट व तलवार भेंटकर शिक्षामंत्री का स्वागत किया। महासम्मेलन में दूर-दराज से आए समाज के लोगों ने संकल्प लिया कि औरत के पार्थिव शरीर पर केवल एक ही चुनरी ओढ़ाएंगे। मुकाण में जाने वाली औरतें न तो कपड़ा लाएंगी और ना ही देंगी। टीका, समठुणी, छुछक में दी जाने वाली रकम का कोई दिखावा नहीं किया जाएगा और ना ही इसकी कोई घोषणा की जाएगी।

Link- http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-1183188-1825687.html

मेघवंशियों के पास एक ही रास्ता है और वह है - एकता









जब सत्गुरु कबीर साहब का 612वाँ प्रकाशोत्सव भगत महासभा के तत्तवावधान में जम्मू में दिनाँक 25 और 26 जून 2010 को मनाया जाना तय हुआ तब तक मैं विकिपीडिया पर मेघवाल, मेघवार और मेघ समुदाय के पुराने इतिहास के परिप्रेक्ष्य में Meghwal (मेघवाल) नामक आलेख में काफी जानकारी दे चुका था. मुझे लग़ातार एक विचार आता रहा था कि राजस्थान से मेघवाल समुदाय के प्रतिनिधियों को अवश्य बुलाया जाना चाहिए. मैंने इस संबंध में प्रो. राजकुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष भगत महासभा को सुझाव दिया था कि मेघवालों को सत्गुरु कबीर के प्रकाशोत्सव समारोह में अवश्य आमंत्रित करें. उनकी पहली प्रतिक्रिया नकारात्मक थी लेकिन मेरे बार-बार कहने पर स्थिति के राजनीतिक पक्ष को देखते हुए वे निमंत्रण देने के लिए तैयार हो गए. राजस्थान से मेघवाल उक्त आयोजन में आए. इस आयोजन में जम्मू के हज़ारों मेघों ने भाग लिया. सब से पहले महिलाएँ पहुँचीं और उनका उत्साह देखने योग्य था. भगत महासभा की जम्मू इकाई के नेतृत्व का आत्मविश्वास देखने योग्य था. कबीर साहब का साहित्य और मेघ ऋषि संबंधी आस्था के नए प्रतीक इस में दिखे. स्टालों पर लोग निरंतर आते रहे. सब से बढ़ कर जम्मू के मेघों ने मेघवाल भाइयों को जम्मू की पगड़ी पहनाई और उनका भव्य अभिनंदन किया.

ऐसे ही घटनाक्रम में राष्ट्रीय मेघवंश महासभा, दिल्ली का एक विशाल सेमिनार 26 दिसंबर 2010 को मेघगंगा सामुदायिक भवन, बनीपार्क, जयपुर में संपन्न हुआ जिसमें राजस्थान के अनेक जिलों से सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता पहुँचे. गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा आदि प्रांतों से बड़ी संख्या में लोग आए. सेमिनार के मुख्य अतिथि डॉ. योगेंद्र मकवाना (पूर्व केंद्रीय मंत्री) तथा सभापति श्री कैलाश मेघवाल (पूर्व केंद्रीय मंत्री) थे. राष्ट्रीय मेघवंश महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल डेनवाल ने विजय की प्रतीक तलवार श्री कैलाश मेघवाल को भेंट की. इस अवसर पर एक नए समाचार-पत्र 'दर्द की आवाज़' का विमोचन भी किया गया.

दिनाँक 10 अप्रैल 2011 को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में राष्ट्रीय सर्व मेघवंश महासभा (इंडिया) ने एक सेमीनार का आयोजन किया जिसमें विचार-विमर्ष किया गया कि मेघवंश को एक सूत्र में कैसे पिरोया जाए. देश में इसकी संख्या 16 से 21 प्रतिशत है और यह 1671 नामों में बँटा हुआ है. MEGHnet (मेघनेट) पर लिखे मेरे कुछ आलेखों पर प्रतिक्रियाएँ आईं कि ‘आप मेघों और मेघवालों को एक कैसे मान सकते हो. यदि आपको पता नहीं है तो आप ऐसा लिखना बंद करो’. मैं अपने मित्रों पर हँस नहीं कर सकता था क्योंकि वे नाजानकार थे और उनसे कोई अन्य उम्मीद नहीं थी.

इस दौरान गुजरात कच्छ से मेघवारों ने ‘मेघधारा’ नाम के समाचार-पत्र का प्रकाशन प्रारंभ किया जो एक बहुत महत्वपूर्ण कदम है. मेघवंशियों के समाचार पत्रों पर कुछ जानकारी पहले दे चुका हूँ. वहाँ की ‘श्री अखिल कच्छ महेश्वरी विकास सेवा संघ (मुन्द्रा)’ एक बहुत सक्रिय संस्था है.

समय के साथ मेघवंशी अपनी गतिविधियाँ अनवरत चला रहे हैं. मेघवालों ने 27 नवंबर 2011 को जयपुर में ‘मेघ महाकुंभ’ का आयोजन किया जिसमें हज़ारों की संख्या में मेघवंशियों ने भाग लिया. सुना है कि इस अवसर पर मेघसेना का बहुत भव्य और प्रभावशाली फ़्लैगमार्च हुआ जो शहर के महत्वपूर्ण क्षेत्रों से निकला और उस पर जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई. मीडिया कवरेज की रिपोर्टें और लिंक नीचे दिए गए हैं. उक्त आयोजन की तस्वीरें यहाँ दी गई हैं. श्री गोपाल डेनवाल और श्री आर.पी. सिंह को बहुत-बहुत बधाई.
राजस्थान पत्रिकाः-
आरक्षण से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं
Monday, 28 Nov 2011 12:54:50 hrs IST

जयपुर। राष्ट्रीय सर्व मेघवंश महासभा (इण्डिया) की ओर से अमरूदों का बाग में रविवार को आयोजित मेघ महाकुंभ में राजनीतिक दलों पर निशाना साधने के साथ कांग्रेस को आगामी चुनाव में सबक सिखाने के दावे किए गए। भंवरलाल मेघवाल को शिक्षा मंत्री पद हटाने का मामला भी इस दौरान छाया रहा। साथ ही सरकार को चेतावनी दी गई अनुसूचित जाति के आरक्षण के साथ छेड़छाड़ नहीं की जाए अन्यथा समाज को सड़कों पर उतरना पडेगा।
सम्मेलन में वक्ताओं ने कहा कि आज सभी राजनीतिक पार्टिया मेघवंश समाज का इस्तेमाल करने की नीति पर चल रही हैं। समाज इसे सहन नहीं करेगा। सम्मेलन में पूर्व मंत्री कैलाश मेघवाल ने एकजुट होकर समाज को मजबूत बनाने पर जोर दिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री योगेन्द्र मकवाना ने कहा कि लोगों की संख्या अधिक होने के बावजूद समाज गुमनामी के अंधेरे में हैं। पुस्तैनी काम (कपड़ा बनाने) को पूंजीपतियों ने हथिया लिया। पूर्व केन्द्रीय मंत्री चौधरी चांदराम ने समाज को मजबूत बनाने की बात कही। इस मौके पर गोपाल डेनवाल को सर्वसहमति से महासभा का पुन: राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया। इससे पूर्व मेघसेना ने छोटी चौपड़ ने जुलूस निकाल एकता का प्रदर्शन किया।
इन मुद्दों पर चर्चा
सम्मेलन में सरकार से मेघवंश कल्याण बोर्ड बनाने, अनुसूचित जाति वर्ग का आरक्षण बढ़ाने, बुनकर वित्त व सहकारी निगम बनाकर अनुसूचित जाति का अध्यक्ष बनाए जाने सहित 11 सूत्री मांगों पर भी चर्चा हुई।
(http://www.rajasthanpatrika.com/news/Jaipur/11282011/jaipur-news/252882)

दैनिक भास्कर :-
मेघ महाकुंभ में किया मेघवंशियों से एकजुट होने का आह्वान
छोटी चौपड़ से निकला मेघसेना का फ्लैग मार्च।

जयपुर। राष्ट्रीय सर्व मेघवंश महासभा (इंडिया) के तत्वावधान में रविवार को अमरूदों का बाग में मेघ महाकुंभ का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में मेघवंश समाज के लोगों ने भाग लिया।

महाकुंभ के मौके पर सुबह छोटी चौपड़ से मेघसेना की ओर से फ्लैग मार्च निकला। इस दौरान पूरा वातावरण मेघवंश के जयघोष से गूंज उठा। बड़ी संख्या में समाज के लोग जो मेघवंश की बात करेगा, वही देश में राज करेगा...जैसे नारे लगाते हुए रवाना हुए।
वहीं पोस्टर-बैनर लिए समाजबंधु संजय सर्किल, संसार चंद्र रोड, भगवानदास रोड, बाईस गोदाम होकर अमरूदों का बाग पहुंचे। इस बीच जगह-जगह पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया।

फिर महाकुंभ शुरू हुआ। इसमें मेघवंश समाज के बिखरे हुए विभिन्न वर्गों से एकजुट होने का आह्वान किया गया। इसके साथ ही सरकार से मेघवंश कल्याण बोर्ड बनाने, अनुसूचित जाति व के आरक्षण में 16 से 17 प्रतिशत बढ़ाने, बुनकर वित्त व सहकारी निगम बनाकर अनुसूचित जाति का अध्यक्ष बनाए जाने सहित 11 सूत्री मांगे रखी गई।

यहां पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ.योगेंद्र मकवाना ने महाकुंभ का उद्घाटन किया। अध्यक्षता पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश मेघवाल ने की। इस अवसर राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल डेनवाल सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।
(http://www4.bhaskar.com/article/c-10-1354299-2596900.html)

कोटा पथ संचलन में भाग लेंगे मेघवाल बंधु

झालावाड़त्न राष्ट्रीय मेघवाल युवा परिषद की ओर से कोटा में मेघसेना का संभागीय पथ संचलन में जिले से सैकड़ों गणवेशधारी समाज बंधु भाग लेंगे। रविवार को कोटा के श्रीराम रंगमंच दशहरा मैदान में होगा। सुबह 10 बजे मेघ सैनिक मल्टी परपज स्कूल गुमान पुरा में एकत्रित होंगे। सांसद इज्यराजसिंह पथ संचलन को हरी झंडी दिखाएंगे। दोपहर एक बजे के बाद शपथ ग्रहण समारोह होगा। कार्यक्रम में विधायक ओम बिड़ला, चंद्रकांता मेघवाल, पुलिस महानिरीक्षक आरपी सिंह, रेलवे अधिकारी डॉ. पीआर राठी, महापौर डॉ.रत्ना जैन मौजूद रहेंगी।

मेघवाल समाज की बैठक आज

सोजत. मेघवाल समाज सेवा संस्थान सोजत क्षेत्र की बैठक रविवार को नीमली नाडी स्थित छात्रावास भवन में आयोजित की जाएगी। जिसमें छात्रावास निर्माण पर आवश्यक चर्चा होगी। यह जानकारी संस्थान अध्यक्ष शंकरलाल मेघवाल ने दी है।

शनिवार, 28 जनवरी 2012

मेघवाल समाज की बैठक आयोजित


भास्कर न्यूजत्न पोकरण
मेघवाल समाज विकास समिति की बैठक रविवार को मेघवाल समाज न्याति नोहरा में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता रेंवताराम बारूपाल ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में मोहनलाल बारूपाल उपस्थित थे।
बैठक में सचिव केवलराम हिंगड़ा ने पीछली बैठक की कार्रवाई का अनुमोदन प्रस्तुत किया। बैठक में समाज
की विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रेमचंद पंवार ने न्याति नोहरे के विकास में सहयोग करने वाले भामाशाहों के नाम को भवन में अंकित करने का सुझाव दिया। इस अवसर पर बारूपाल ने समाज के सभी लोगों से आहवान किया कि समाज के छात्र छात्राओं के लिए छात्रावास बनाकर उन्हें उच्च शिक्षा दी जाए। बैठक के अंत में अध्यक्ष ने उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित कर भामाशाहों से समाज के विकास के लिए बढ़ चढ़ कर अंशदान देने की अपील की। बैठक में रेंवताराम पंवार, रेंवताराम रामदेवरा, भूराराम मावा, टीकूराम जयपाल, लूम्बाराम पंवार, रविकिशन बारूपाल थाट, तेजाराम पन्नू बड़ली, फरसुराम जूईया सहित अन्य समजा के लोगों ने भी सुझाव रखे।

शनिवार, 21 जनवरी 2012

मेघसेना की बैठक

आबूरोड. समीपवर्ती किवरली के मेघवालवास सामुदायिक भवन में रविवार को मेघ सेना की बैठक आयोजित की जाएगी। राजस्थान प्रदेश मेघसेना के अध्यक्ष गणपत मेघवाल ने बताया कि बैठक में सभी पदाधिकारी व सदस्य भाग लेंगे

शुक्रवार, 20 जनवरी 2012

मंजू मेघवाल के राज्यमंत्री बनने पर तीर्थ नगरी में खुशी की लहर


पुष्कर.विधायक  मंजू मेघवाल के राज्यमंत्री बनने पर तीर्थ नगरी में खुशी की लहर छा गई।यही नहीं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में जयपुर पहुंच खुशी का इजहार किया।

मेघवाल और अख्तर का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। नसीम तीर्थनगरी से विधायक हैं वहीं मंजू मेघवाल पुष्कर की बेटी हैं।


दोनों विधायकों के स्वागत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भी शिरकत की। जयपुर में राज्यमंत्री का स्वागत करने वालों में पूर्व पालिकाध्यक्ष दामोदर शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष डीके शर्मा, श्री तीर्थ गुरु पुष्कर पुरोहित संघ ट्रस्ट के अध्यक्ष लाडू राम शर्मा थे। इनके अलावा संयोजक श्रवण पाराशर, ट्रस्ट की युवा समिति के अध्यक्ष गोविंद पाराशर, पार्षद सुभाष राठौड़िया, राजेंद्र महावर, संजय जोशी, राधेश्याम नागौरा, पूर्व पार्षद चांदमल उदय, ताराचंद गहलोत, गोविंद गुरु, कड़ैल सरपंच संतोष कंवर, पूर्व सरपंच घनश्याम सिंह, नांद सरपंच कुमकुम कंवर आदि शामिल थे।

नसीम आज करेंगी सरोवर की पूजा-अर्चना

राज्यमंत्री बनने के बाद नसीम अख्तर गुरुवार दोपहर 3 बजे पुष्कर आएंगी। वे मुख्य गऊघाट पर पुष्कर सरोवर की पूजा-अर्चना करेंगी। इसके बाद ब्रह्मा जी के मंदिर के दर्शन करेंगी। पुष्कर आगमन पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के अलावा नगर वासी उनका स्वागत करेंगे। कांग्रेसी उन्हें अजमेर रोड स्थित यात्री कर नाके से जुलूस के साथ गऊघाट लेकर पहुंचेंगे।

पुष्कर के विकास में नहीं छोड़ेंगी कसर :

मंत्री पद की शपथ लेने के बाद पुष्कर विधायक नसीम अख्तर ने भास्कर से कहा, मैं तीर्थराज पुष्कर के विकास के लिए पहले भी प्रयासरत थी और अब भी कटिबद्ध हूं। मुझे जनता ने सेवा का मौका दिया है उसे जिम्मेदारी से पूरा करूंगी।

उन्होंने कहा पुष्कर के विकास में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। पुष्कर तीर्थ का विकास पहली प्राथमिकता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं सीएम ने जो दायित्व सौंपा है उसे वह जिम्मेदारी से निभाएंगी

मेघवाल समाज) प्रतिभावान सम्मान समारोह संपन्न

निकटवर्ती बडग़ांव के रामदेव मंदिर में मेघवाल सेवा समाज समिति के तत्वावधान में प्रतिभावान छात्र-छात्रा सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गोपाल डेनवाल व अध्यक्ष के रूप में चितलवाना मनीषा मेघवाल ने भाग लिया। इस मौके पर नानजी राम गुलशन, संत गणेश नाथ महाराज, शिवनाथ महाराज और पुरुषोत्तम दास ने भी विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मेलन को संबोधित किया। मुख्य अतिथि गोपाल डेनवाल ने कहा कि समाज में शिक्षा के साथ संगठन होना जरूरी है। संगठित समाज होने से ही उसका विकास हो पाता है। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में विशेष ध्यान देते हुए सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को विद्यालय भेजने की अपील की। प्रधान मनीषा मेघवाल ने समाज में व्याप्त कुरीतियों, नशाखोरी व अशिक्षा को समाप्त करने का आह्वान किया। सम्मेलन में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सिल्वर मेडल व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समदादेवी, मनजी राम, पूनमाराम और लादुराम सहित समाज के वरिष्ठ पंच एवं शिक्षकगण भी मौजूद थे।

मेघवाल को पुन: केबिनेट मंत्री बनाने की मांग

नागौर। राजस्थान मेघवाल समाज की ओर से कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान को नागौर उपखण्ड अधिकारी के मार्फत ज्ञापन भेजकर राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल को पुन: केबिनेट मंत्री बनाने की मांग की है। ज्ञापन में मेघवाल समाज के जिलाध्यक्ष चैनाराम मेघवाल ने बताया कि शिक्षा मंत्री भंवरलाल मेघवाल को बिना किसी आरोप के हटाने से नागौर जिले समेत पूरे प्रदेश के मेघवाल समाज में भारी आक्रोश हैराज्य सरकार में विशेषकर मेघवाल समाज के भंवरलाल मेघवाल एकमात्र काबिना मंत्री थे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नाटकीय अंदाज में शिक्षा मंत्री मेघवाल से इस्तीफा मांगकर समाज की गरीमा को ठेस पहुंचाई है। शिक्षा मंत्री को अगर कांग्रेस पार्टी ने अनदेखी कर वापस राज्य मंत्रिमण्डल में केबिनेट मंत्री नहीं बनाया तो आगामी चुनावों में पार्टी को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। ज्ञापन देने गए प्रतिनिधि मण्डल ने युवा मेघवाल समाज के अध्यक्ष छोटूराम मेघवाल, किसान छात्र संघ के अध्यक्ष जोगेन्द्र सांगवा, कॉलेज के पूर्व महासचिव दिनेश मेहरा, सुभाष माली समेत बड़ी संख्या में मेघवाल समाज के नागरिक शामिल थे। मेघवाल को मंत्रिमण्डल से हटाने के विरोध में जिले भर में उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी ह

गुरुवार, 19 जनवरी 2012

समाज में लानी होगी जागरूकता-मेघवाल Monday, 09 Jan 2012 8:32:21 hrs IST


अलवर। राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल का कहना है कि मेघवाल समाज को नई पीढ़ी में शिक्षा व सामाजिक जागरूकता लानी होगी जिससे समाज का पिछड़ापन मिटाया जा सके। पूर्व शिक्षा मंत्री रविवार को मेघवाल विकास समिति की तरफ से बाबा गरीबनाथ छात्रावास में प्रतिभावान बालकों के प्रतिभावान सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि मेघवाल समाज को बालिकाओं को पढ़ाने पर विशेष ध्यान देना होगा। समारोह में नगर विकास न्यास के अध्यक्ष प्रदीप आर्य ने कहा कि सभी को दहेज नहीं लेने व देने, सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन तथा बालिकाओं को पढ़ाने की शपथ लेनी होगी। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य नरेन्द्र शर्मा, पंचायती राज कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मूलचंद गुर्जर, समाजसेवी मोहर सिंह फांसल, कांग्रेस के शहर अध्यक्ष सी.एल. जाजोरिया, जिला शिक्षा अधिकारी हीरा लाल आर्य, डा. बी. आर. शास्त्री, बानसूर प्रधान मीना कुमारी तथा अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष जगदीश प्रसाद ने भी विचार व्यक्त किए। स्वागत भाष्ाण मेघवाल विकास समिति के जिलाध्यक्ष निहाल सिंह ने दिया। उन्होंने बालिका छात्रावास के लिए जमीन देने की मांग भी रखी। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक टीकाराम जूली ने की।

इस अवसर पर मेघवंश नामक स्मारिका का विमोचन किया गया। इस अवसर पर छात्रावास में योगदान देने वाले व्यक्तियों व समाज की तीन सौ प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इनमें आईआईटी, विशिष्ट सरकारी नौकरियों तथा मैरिट में आने वाले प्रतिभाशाली बालक व युवा थे। मेघवाल समाज के वक्ताओं ने कांग्रेस सरकार को चुनौती देते हुए मास्टर भंवर लाल मेघवाल को दुबारा मंत्री बनाने और ऎसा नहीं होने पर विधानसभा चुनाव में नुकसान की बात कही। अतिथियों का स्वागत सुमेर सिंह, हरिसिंह, डा. महेशचंद गोठवाल, रामधन जाजोरिया तथा भरत सिंह सहित अनेक पदाधिकारियों ने किया।

पूरे राज्य में मेघवाल समाज लामबंद
राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल का कहना है उन्हें शिक्षा मंत्री पद से हटाया गया तो पूरे प्रदेश में आंदोलन हुए हैं। अब पूरा मेघवाल समाज लामबंद है और इनमें रोष है। मेघवाल ने कहा कि यह समाज की उनके प्रति भावना है। वे कांग्रेस के अनुशासित सिपाही की तरह कार्य करेंगे। मेघवाल रविवार को बाबा गरीबनाथ छात्रावास में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

http://www.rajasthanpatrika.com/news/Alwar/192012/alwar-news/268436

देसूरी : मेघवाल समाज आयोजित करेगा कोट सोलंकियान में सामूहिक विवाह


संवाददाता देसूरी ११ जनवरी
मेघवाल समाज ने कोट सोलंकियान में 51 जोड़ों का सामूहिक विवाह आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। यह आयोजन मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान देसूरी शाखा के तत्वावधान में होगा। इससे पूर्व यह संस्थान मारवाड जंक्शन में सामूहिक विवाह का सफल आयोजन कर चुका हैं।
कोट सोलंकियान स्थित हरचंदवाणी अलख आश्रम में पीर गुलाबदासजी महाराज के सानिध्य,मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान देसूरी शाखा के अध्यक्ष फू साराम माधव की अध्यक्षता एवं केन्द्रीय अध्यक्ष भोपाजी प्रतापराम गोयल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस बैठक में मेघवाल समाज ने इस सामूहिक विवाह के आयोजन की सहर्ष मंजूरी दी। इसी के साथ इस आयोजन के लिए समाज के भामाषाहों ने तीन लाख की धनराशि की घोषणा की और उपहारों एवं विवाह सामग्री की घोषणा करने की झडी लगा दी।
बैठक में बताया गया कि विवाह पंजीयन के लिए सात हजार की राशि जमा करानी होगी।
वर-वधु को बालिग होना आवश्यक हैं और शपथ पत्र पर एक घोषणा पत्र भी प्रस्तुत करना होगा। विवाह समारोह की तिथि व विवाह की तैयारियों के संबध में निर्णय आगामी बैठकों में किया जाएगा। बैठक में जिला परिषद सदस्य प्रमोदपाल सिंह मेघवाल,केन्द्रीय प्रभारी लक्ष्मण बेगड एवं देसूरी ब्लॉक के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में मेघवाल समाज के पंच एवं युवक मौजूद थे। बैठक का संचालन मोहनलाल भाटी ने किया।
महेन्द्र गहलोत संवाददाता देसूरी/घाणेराव


























http://sampadak.co.in/2012/01/देसूरी-मेघवाल-समाज-आयोजि/




मेघवाल समाज ने सेवा और शिक्षा की जगाई अलख


भास्कर न्यूज त्न बाड़मेर
मेघवाल समाज ने शैक्षणिक एवं शोध संस्थान के सहयोग से रीको इंडस्ट्रियल एरिया स्थित समाज के छात्रावास में वृद्धाश्रम और पुस्तकालय खोला है। पुस्तकालय में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी
करने वाले समाज के विद्यार्थियों के लिए किताबें मिलेंगी।
वहीं वृद्धों को लेकर भी समाज सजग है।यही वजह है कि समाज ने इस दिशा में न केवल सोचा बल्कि उसे मूर्त रूप भी दिया।सांसद हरीश चौधरी ने पुस्तकालय और वृद्धाश्रम भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने सर्वांगीण विकास के लिए समाज को संगठित रहकर वर्तमान पीढ़ी को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित करना होगा। विधायक मेवाराम जैन ने समाज के छात्रावास विस्तार एवं बालिका छात्रावास के लिए विधायक निधि कोष से राशि उपलब्ध करवाने कआश्वासन दिया। चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने समाज को संघर्षशील रहने की बात कही। समारोह में प्रशासनिक सेवाओं में चयनित युवाओं का सम्मान किया गया। संस्थान के कोषाध्यक्ष हजारी राम बालवा ने कहा विभिन्न दानदाताओं ने चार लाख पचास हजार रुपए की राशि कमरा निर्माण के लिए भेंट की।

भास्कर न्यूज त्न बाड़मेर
मेघवाल समाज ने शैक्षणिक एवं शोध संस्थान के सहयोग से रीको इंडस्ट्रियल एरिया स्थित समाज के छात्रावास में वृद्धाश्रम और पुस्तकालय खोला है। पुस्तकालय में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी
करने वाले समाज के विद्यार्थियों के लिए किताबें मिलेंगी। वहीं वृद्धों को लेकर भी समाज सजग है।यही वजह है कि समाज ने इस दिशा में न केवल सोचा बल्कि उसे मूर्त रूप भी दिया।सांसद हरीश चौधरी ने पुस्तकालय और वृद्धाश्रम भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने सर्वांगीण विकास के लिए समाज को संगठित रहकर वर्तमान पीढ़ी को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित करना होगा। विधायक मेवाराम जैन ने समाज के छात्रावास विस्तार एवं बालिका छात्रावास के लिए विधायक निधि कोष से राशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने समाज को संघर्षशील रहने की बात कही। समारोह में प्रशासनिक सेवाओं में चयनित युवाओं का सम्मान किया गया। संस्थान के कोषाध्यक्ष हजारी राम बालवा ने कहा विभिन्न दानदाताओं ने चार लाख पचास हजार रुपए की राशि कमरा निर्माण के लिए भेंट की।



छात्रों के लिए अध्ययन में बनेगा मददगार : मेघवाल समाज शैक्षणिक एवं शोध संस्थान के परिसर में बनाए गए इस पुस्तकालय में विभिन्न विषयों की पुस्तकों के अलावा सामान्य ज्ञान, इतिहास एवं सहित विभिन्न तरह की पुस्तकें उपलब्ध रहेंगी जिसकी मदद से यहां अध्ययनरत छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में मदद मिलेगी। साथ ही छात्रावास से बाहर रहने वाले समाज के युवाओं को भी इस पुस्तकालय का फायदा मिलेगा।
असहायों के लिए बनेगा वरदान : मेघवाल समाज शैक्षणिक एवं शोध संस्थान के परिसर में बनाए गए वृद्धाश्रम का उद्देश्य समाज के ऐसे वृद्ध जनों को जीवन उपयोगी सुविधा मुहैया कराना हैं जो किसी न किसी कारणवश अपने परिवार से अलग हो चुके हैं या जिनकी सार संभाल करने वाला कोई नहीं हैं।
इन्हें यहां पर रहने एवं खाने-पीने की सभी सुविधाएं संस्थान की ओर से आगामी समय में उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित हैं।

राज्य मंत्री मंजू का कल मेघवाल समाज करेगा अभिनंदन

नागौर राज्य मंत्री मंडल में शामिल महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री मंजू देवी मेघवाल का मेघवाल समाज की ओर से 8 दिसम्बर को नागौर के निकटवर्ती ग्राम इणकियों की ढ़ाणी गोरेरा में समारोह पूर्वक नागरिक अभिनंदन किया जाएगागंठीलासर के पूर्व उपसरपंच हीराराम इणकिया ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता मूंडवा प्रधान सम्मू देवी मेघवाल करेंगी। जिला परिषद सदस्य पूनाराम मेघवाल, प्रभुराम मेघवाल, श्यामसर सरपंच अशोक कुमार, गोगेलाव सरपंच नेमाराम मेघवाल, गुगरियाली सरपंच अमरचन्द मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य परमा देवी परमार, मोहनी देवी मेघवाल विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी। इणकिया ने बताया कि सम्मान समारोह में जिले भर से समाज के जनप्रतिनिधि एवं समाज सेवी भाग लेंगे। समारोह की तैयारियां शुरू हो गई है।

बालिका शिक्षा को बढ़ावा देगा मेघवाल समाज

भास्कर न्यूजत्न पोकरण
मेघवाल समाज विकास समिति की बैठक रविवार को मेघवाल न्याति नोहरे में रेंवताराम बारूपाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से सामाज हित में निर्णय लिए गए। साथ ही समाज में व्याप्त नशावृत्ति पर रोक के लिए, समाज की बालिकाओं को शिक्षा से जोडऩे तथा किसी प्रकार की कोई बालिका शिक्षा से वंचित नहीं रहे इसके लिए विशेष प्रयास किए जाए।
उन्होंने कांग्रेस सरकार द्वारा गोपाराम मेघवाल को अनुसूचित जाति के अध्यक्ष मनोनीत करने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बारूपाल ने समाज के न्याति नोहरा का भवन निर्माण एवं मरम्मत के लिए समाज के भामाशाहों से राशि प्राप्त करने के लिए निर्णय लिया गया। समाज हित में प्रत्येक राजकीय कर्मचारी से वार्षिक में पांच सौ रूपए लेने तथा आम परिवार से सौ रूपए देने का आह्वान किया। बैठक के अवसर पर चेतनराम जयपाल, खेताराम पंवार, मगाराम देवपाल, रामचन्द्र बारूपाल, खेताराम लीलड़, रेंवताराम, फरसूराज जुईया, सोनाराम पंवार, भूराराम मावा, टीकूराम रामदेवरा, कानाराम पंवार, नखताराम, आइदान पंवार, गोविन्द देवपाल, मनोहनराम, हीराराम, मनाराम, भंवरलाल, लूणाराम सहित अनेक समाज के लोग उपस्थित थे। समिति के सचिव केवलराम हींगड़ा द्वारा आने वाले आतिथियों का आभार प्रकट किया।

नवरत्न मन्डुसिया

खोरी गांव के मेघवाल समाज की शानदार पहल

  सीकर खोरी गांव में मेघवाल समाज की सामूहिक बैठक सीकर - (नवरत्न मंडूसिया) ग्राम खोरी डूंगर में आज मेघवाल परिषद सीकर के जिला अध्यक्ष रामचन्द्...