मंगलवार, 27 मार्च 2012

मेघ सेना का संभागीय पथ संचलन

त्नछीपाबड़ौद

राष्ट्रीय मेघवाल युवा परिषद की बैठक हनुमान चौराहा स्थित हनुमान मंदिर पर प्रदेशाध्यक्ष नंदलाल केसरी की अध्यक्षता में हुई।

केसरी ने बताया कि मेघ सेना का पथ संचलन २९ जनवरी को कोटा दशहरा मैदान स्थित श्रीराम रंगमंच पर संपन्न होगा। इसमें जिले से भी गणवेशधारी मेघ सैनिक भाग लेंगे। सुबह दस बजे मेघ सैनिक मल्टी परपज स्कूल गुमानपुरा में एकत्रित होंगे। यहां से सांसद इज्यराजसिंह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। तहसील अध्यक्ष जमनालाल मेघवाल ने बताया कि बारां से चतुर्भुज मेघ, रामप्रसाद मेघवाल, अंता पूर्व प्रधान शांतिप्रकाश, अटरू से रामपाल मेघवाल, छीपाबड़ौद से मुकेश नारायण को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में जिला उपाध्यक्ष गोकुल मेघवाल, तहसील कोषाध्यक्ष चंपालाल, महासचिव बाबूलाल मेघवाल, ने विचार व्यक्त किए।

Last Updated 1:12 AM (28/01/2012)
http://bollywood.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-1781518-2795094.html?PRVNX=

राजनेताओं से सचेत रहकर हमें एकता दिखानी होगी : पूर्व गृहमंत्री कैलाश मेघवाल

Monday, March 19, 2012
Monday, March 19, 2012
सूरतगढ़। हमारा समाज अब जागृत होने लगा है। अब एक होने में ज्यादा देर नहीं लगेगी। पूर्व गृहमंत्री कैलाश मेघवाल ने भाईचारा बनाने व शिक्षा को बढ़ावा देने सहित राजनेताओं से सचेत रहने की यह नसीहत रविवार को मेघवाल समाज की सम्भागीय स्तर पर हुई महापंचायत में दी। रविवार को अनाज मण्डी में इस महापंचायत की अध्यक्षता मेघवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल डेनवाल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में गुजरात से पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. योगेन्द्र मकवाना व मेघ सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भोपाल कांटीवाल उपस्थित रहे। कैलाश मेघवाल ने कहा कि समाज का वोट समाज के उम्मीदवार को ही मिलना चाहिये। उन्होंने मेघवाल समाज को राष्ट्र की मुख्य धारा से जोडऩे के लिए राजनीतिक, आर्थिक व सामाजिक क्षेत्र में प्रगति करने पर जोर दिया। समाज की 11 सूत्री मांगों पर प्रकाश डालते हुए मेघवाल ने कहा कि इनको मनवाने के लिए हमें अपनी एकता को दर्शाना होगा। उन्होंने लोगों से हाथ खड़े करवाकर एकता के इस संकल्प का प्रदर्शन किया। विशिष्ट अतिथि डॉ. योगेन्द्र मकवान ने कहा कि हमारा समाज अब शिक्षित व विकसित हो चुका है। अब जरूरत समाज को और अधिक संगठित करने की है। उन्होंने देशहित में कार्य करने का मेघवाल समाज का आह़्वान किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल डेनवाल ने इस मौके पर कहा कि मेघवंश समाज 1671 जातियों में बंटा हुआ है। उन्होंने समाज की 11 सूत्री मांगे मनवाने के लिए समाज की एकता और संगठन को मजबूत करने की बात कही। वहीं गोपाल कांटीवाल ने युवाओं से आगे आकर भारतीय सेना में भर्ती होने की बात कही। कार्यक्रम में कई कार्यकत्र्ताओं को सम्मानित किया गया। इस महापंचायत कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष कुलदीप चालिया ने किया।

http://www.seemasandesh.com/NewsDetail.aspx?NewsID=21628

मेघवाल युवा परिषद की कार्यकारिणी घोषित

झालावाड़त्न राष्ट्रीय मेघवाल युवा परिषद के जिलाध्यक्ष प्रहलाद मेघवाल ने परिषद के प्रदेशाध्यक्ष की सहमति से जिला कार्यकारिणी घोषित की। जिसमें जिला संरक्षक नन्दलाल वर्मा, सलाहकार रामनारायण मेघवाल, गोपाललाल, श्याम लाल वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डालूराम मेघवाल, कोषाध्यक्ष राजूलाल मेघवाल, प्रवक्ता विष्णु कुमार, जिला महामंत्री रामप्रताप वर्मा, उपाध्यक्ष फूलचंद वर्मा, अमरलाल वर्मा, मुकेश वर्मा, रमेशचंद, मोहनलाल वर्मा, संगठन मंत्री कैलाश मेघवाल, श्यामलाल , किशोर, सचिव राजाराम देवरिया, राजेंद्र सरखणिया, प्रचार मंत्री भगवानसिंह गडोदिया, भैरुलाल करावन को मनोनीत किया।
Last Updated 01:25(16/03/12)
 
http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-1902057-2978056.html

मेघवाल ने ठोकी कपासन से ताल

भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्य के पूर्व गृहमंत्री कैलाश मेघवाल ने अगले विस चुनाव के लिए जिले के कपासन विस क्षेत्र से ताल ठोक दी है। मेघवाल ने जिले के कुछ पार्टी नेताओं और संगठन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनको इस इलाके में मेरी सक्रियता पच नहीं रही है, लेकिन मैं फिलहाल जनता की अदालत में घूम कर टिकट मांग रहा हूं। इसके बाद पार्टी से टिकट लाऊंगा। भदेसर पंस में कपासन विस के तहत आने वाले पारलिया गांव में शुक्रवार को नवसंवत्सर व होली मिलन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए मेघवाल ने शेष

अर्जुन पर तीर.........।
अगला विस चुनाव कपासन से लडऩे की मंशा रखने के बावजूद मेघवाल जिले व प्रदेश नेताओं पर कटाक्ष करने से भी नहीं चूक रहे। उन्होंने पारलिया में कहा कि गत चुनाव में गलत टिकट वितरण से जिले में पांचों सीटें हारनी पड़ी। कपासन से प्रबल दावेदार पूर्व विधायक अर्जुन जीनगर का नाम नहीं लेते हुए भी उन्होंने कहा कि एक कार्यकर्ता ने टिकट नहीं मिला तो निर्दलीय चुनाव लड़ लिया। किसी कारण से भले ही उन्हें पार्टी में वापस ले लिया गया हो, मगर पार्टी विधान के अनुसार ऐसे व्यक्ति को अगले छह साल तक कोई चुनाव लडऩे का हक नहीं है। मेघवाल ने यह कहते हुए अन्य नेताओं पर भी निशाना साधा कि पार्टी दो चुनाव हारने वाले को भी टिकट नहीं देती है। ऐसी नीति बनी हुई है। http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-1918140-3013626.html   
Last Updated 01:57(25/03/12)
 

नवरत्न मन्डुसिया

खोरी गांव के मेघवाल समाज की शानदार पहल

  सीकर खोरी गांव में मेघवाल समाज की सामूहिक बैठक सीकर - (नवरत्न मंडूसिया) ग्राम खोरी डूंगर में आज मेघवाल परिषद सीकर के जिला अध्यक्ष रामचन्द्...