रविवार, 24 अप्रैल 2016

नागौर :-- समाज मे सामाजिक कुरुतीयो को रोकने का आह्नान

दोस्तो मेघवाल समाज मे दिन प्रतिदिन समाज मे भयंकर कुरुतीयो को मिटाने का संकल्प ले रहे ह राजस्थान प्रांत के नागौर जिले के खिंवसर के निकटव्र्ग्रारतीती निकटवर्मेती बीर्लोका ग्राम मे  भी मेघवाल समाज के लोगो ने सामाजिक कुरुतीयो को त्यागने का आह्नान किया है !
खींव सर बिरलोका ग्राम पंचायत क्षेत्र के
मेघवाल समाज के लोग अब किसी प्रकार का
नशा नहीं करेंगे और न ही किसी प्रकार के
आयोजन में नशे की मनुहार की जाएगी। यह
निर्णय गुरूवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर
जयन्ती पर आयोजित समारोह में समाज के
लोगों ने निर्णय लेकर शपथ ली है। सरपंच डिम्पल
हुड्डा एवं उप सरपंच प्रभु मेघवाल की अध्यक्षता
में आयोजित मेघवाल समाज की बैठक में निर्णय
लिया कि बिरलोका ग्राम पंचायत क्षेत्र का
मेघवाल समाज सम्पूर्ण नशे से मुक्त रहेगा। मृत्यु
भोज हो या विवाह किसी प्रकार के
कार्यक्रम में पूर्णतया नशाबंदी रहेगी। इस
दौरान समाज के अन्नाराम गोयल, गंगाराम
हालू, बिंजाराम हालू, देराजराम सोऊ,
सुखाराम हालू, ओमप्रकाश हालू, भगवानराम
हुड्डा, उगराराम हालू, श्रीराम सांदू,
सोनाराम चिनिया, प्रभु हरिजन सहित अनेक
लोगों ने शपथ दिलाई।

नवरत्न मन्डुसिया

खोरी गांव के मेघवाल समाज की शानदार पहल

  सीकर खोरी गांव में मेघवाल समाज की सामूहिक बैठक सीकर - (नवरत्न मंडूसिया) ग्राम खोरी डूंगर में आज मेघवाल परिषद सीकर के जिला अध्यक्ष रामचन्द्...