शुक्रवार, 15 जुलाई 2022

खोरी गांव के मेघवाल समाज की शानदार पहल

 

सीकर खोरी गांव में मेघवाल समाज की सामूहिक बैठक
सीकर - (नवरत्न मंडूसिया) ग्राम खोरी डूंगर में आज मेघवाल परिषद सीकर के जिला अध्यक्ष रामचन्द्र खोरी ने बेटे व बेटी में फर्क नहीं समझते हुए अपने छोटे भाई जगमाल के आक्समिक निधन होने पर उनकी पुत्री साक्षी पिपरालिया को ही बेटा मानते हुए सभी रस्में पूरी करते हुए कहा कि मेरे भाई के जाने के बाद मेरी बेटी साक्षी को मेरा छोटा भाई मानकर हमेशा साथ रखेंगे । इस मौके पर जगमाल के बड़े भाई साहब मदनलाल खोरी ने जगमाल की पुत्री साक्षी पिपरालिया को पगड़ी रस्म अदायगी करते हुए मदनलाल पिपरालिया ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को बढ़ावा दिया जाना चाहिए । इस मौके पर पंचायत समिति धोद के विकास अधिकारी महावीर प्रसाद व मेघवाल समाज के अर्जुन राम, सोहनलाल, मंगलचंद, शंकर लाल, महेश, डालचंद, चेनाराम एवं साक्षी के ननिहाल राजपुरा से त्रिलोक राम श्याम, राजेन्द्र, पिंटू, लक्ष्मण काशी का बास, हनुमान पुरा बड़ी, महावीर बाजोर, भंवरलाल मूण्डवाडा, झाबर रेवासा आदि मौजूद रहे।।
रिपोर्ट :- रामचंद्र खोरी (जिलाध्यक्ष सीकर - राजस्थान मेघवाल परिषद राजस्थान )

कोई टिप्पणी नहीं:

नवरत्न मन्डुसिया

खोरी गांव के मेघवाल समाज की शानदार पहल

  सीकर खोरी गांव में मेघवाल समाज की सामूहिक बैठक सीकर - (नवरत्न मंडूसिया) ग्राम खोरी डूंगर में आज मेघवाल परिषद सीकर के जिला अध्यक्ष रामचन्द्...