बुधवार, 16 मई 2012

12वीं साइंस मै विनोद मेघवाल जिला मैरिट तीसरा स्थान

विनोद की चाहत इंजीनियरिंग
भवानीमंडी के संस्कार भारती निकेतन स्कूल में पढऩे वाला विनोद मेघवाल भी इंजीनियर ही बनना चाहता है। वह जिला मैरिट मेें तीसरा स्थान प्राप्त करने की अपनी उपलब्धि का श्रेय गुरुजनों और माता पिता को देता है। विनोद ने बताया कि रोजाना स्कूल के अलावा घर पर करीब 5 से 6 घंटे पढ़ाई करता था। घर में उसे पढ़ाई के लिए एकाग्रता का पूरा माहौल मिला। विनोद के पिताजी रामप्रसाद ने बताया कि वह शुरू से ही पढऩे में तेज था। 10वीं की परीक्षा में उसने जिले में अव्वल स्थान हासिल किया था।
सफलता की पूरी थी उम्मीद
स्कूल के अलावा घर पर नियमित पांच से छह घंटे अध्ययन करता था। स्कूल में पढ़ाई का बेहतर माहौल होने और गुरुजनों का पूरा सहयोग मिलने का ही परिणाम रहा कि मैरिट में तीसरा स्थान हासिल हो सका। घर पर भी माता और पिताजी ने भी बेहतर से बेहतर अंक हासिल करने के लिए शुरू से प्रेरित किया। अब आगे चलकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने का इरादा है। विज्ञान विषय में हर विषय को पूरी तन्मयता के साथ पढऩे के साथ ही अच्छा माहौल मिलने से भी हौंसला बढ़ा। मैरिट में आने की पूरी उम्मीद थी।

रविवार, 13 मई 2012

मेघवाल समाज के लालचंद बुनकर ने 12वीं कॉमर्स की मेरिट में 9वां तथा जयपुर जिला मेरिट में 5वां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है

 लालचंद ने रोशन किया नाम

12वीं कॉमर्स की राज्यस्तरीय मेरिट में हासिल किया 9 वां स्थान, जिले में पांचवीं पायदान पर

भास्कर न्यज. कालवाड़
ग्राम भंभौरी की मधुबाला मंदिर शिक्षा समिति सीनियर सैकंडरी स्कूल के छात्र लालचंद बुनकर ने 12वीं कॉमर्स की मेरिट में 9वां तथा जयपुर जिला मेरिट में 5वां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। ग्राम महेशवास निवासी लालचंद बुनकर ने इस परीक्षा में 91.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। संस्था निदेशक संतोष शर्मा ने बताया कि छात्र लालचंद पुत्र केसरमल बुनकर कच्ची झोपड़ी में रहता है और उसने नियमित आठ घंटे की पढ़ाई कर सफलता हासिल की है।

लालचंद ने बताया कि वह सीएस या आईएएस बनना चाहता है। उसने सफलता का श्रेय अपने पिता केसरचंद, माता मंगली देवी, संस्था निदेशक संतोष शर्मा और ईश्वर को दिया है। मेरिट में 9वां स्थान प्राप्त करने वाला लालचंद इससे पूर्व किसी अन्य विद्यालय में अध्ययन कर रहा था, लेकिन गरीबी के कारण वह फीस नहीं जमा करा पा रहा था। इसलिए उसे वह स्कूल छोडऩी पड़ी।

बाद में मधु बाल मंदिर शिक्षा समिति सी.सै.स्कूल के निदेशक संतोष शर्मा लालचंद का सहारा बने और प्रतिभा को देखते हुए उसे अपनी स्कूल में दाखिला दिया। इसके बाद लालचंद ने भी पूरी लगन और मेहनत के साथ पढ़ाई की। इसका नतीजा न केवल गांव बल्कि स्कूल को भी गौरवांवित करने वाला रहा।

शुक्रवार, 11 मई 2012

दलित पुरस्कार (dalit Award)

1. बाबा रामदेव पुरस्कार,  2. महर्षि नवल पुरस्कार, 3. जोगा राम दलित चेतना पुरस्कार, 4.गरीब साहब दलितोत्थान पुरस्कार, 5. दशरथ मेघवाल वीरता पुरस्कार, 6. शहीद राजाराम मेघवाल पुरस्कार, 7. स्वामी ज्ञान स्वरूप शिक्षा जागृति पुरस्कार, 8. नरपत राम बरवड़ मेमोरियल पुरस्कार,9. भीखा भाई भील स्मृति पुरस्कार, 10. वीरांगना काली बाई पुरस्कार, 11.रविदास सेवा सम्मान, 12.वाल्मीकि सेवा

दशरथ मेघवाल करणी जी महाराज का परम भक्त एवं गायों का चरवाहा था (dashrath meghwal)

मां करणी जी देशनोक मंदिर के मुख्य द्वार के निकट ही दशरथ मेघवाल का स्थान है जहां नियमित रूप से पूजा होती है। ज्ञातव्य हो कि दशरथ मेघवाल करणी जी महाराज का परम भक्त एवं गायों का चरवाहा था जो गायों की रक्षार्थ वीरगति को प्राप्त हो गया था। उसके बलिदान के सम्मानार्थ श्री करणी जी महाराज ने अपने जीवनकाल में ही उसकी पूजा प्रारम्भ करवादी थी। छुआछूत के उस युग में ऐसा उदाहरण अन्यत्र मिलना अत्यन्त दुर्लभ ह

गुरुवार, 10 मई 2012

Meghwal community


Our aim: -
 Meghwal community rich in social, economic, religious, psychological and cultural.
 Death feast, alcohol abuse, child marriage, polygamy, dowry, foreign exploitation, oppression and social and social workers to prevent crimes and to support vulnerable people try to get rid of such actions hinder progress.




At your service.
 Meghwal community you any information, messages, marital, social, family or individual - this blog can get published free.

 It is not in your city in any corner of the world has ever seen.



address: --- nav mandusiya surera
 meghwal basti ward no.4 surera
 block: - dantaramgarh (sikar) rajasthan
 contect us:-   +91 9929394143
 my website (blogs)
सुरेरा नवनिर्माण सेना (नवरतन मंडुसिया सुरेरा)

नवरत्न मन्डुसिया

खोरी गांव के मेघवाल समाज की शानदार पहल

  सीकर खोरी गांव में मेघवाल समाज की सामूहिक बैठक सीकर - (नवरत्न मंडूसिया) ग्राम खोरी डूंगर में आज मेघवाल परिषद सीकर के जिला अध्यक्ष रामचन्द्...