शुक्रवार, 24 मार्च 2017

सालाना दो करोड़ कमाते है और सरकारी नौकरी छोड़ी

जैसलमेर। आपने कई बार सुना होगा कि सरकारी नौकरी के पीछे लोग अपनी आधी से ज्यादा जिंदगी कुर्बान कर देते हैं और फिर भी उन्हें नहीं मिल पाती। इसके अलावा कई बार सरकारी नौकरी के लिए सरकार को जरूरत कुछ सौ कर्मचारियों की ही होती है लेकिन उसमें आवेदन लाखों से भी अधिक आते हैं। ऐसे में जब सरकारी नौकरी के लिए लोग एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं, तो एक ऐसा शख्स भी है जो सरकारी नौकरी से इस्तीफा देकर खेती कर रहा है। एलोवेरा की खेती के जरिए से यह शख्स हर साल तकरीबन डेढ़ से दो करोड़ रुपये तक कमा रहा है। इस शख्स का नाम हरीश धनदेव है। किसानों के परिवार से आने वाले हरीश ने कुछ समय पहले ही एक अच्छी खासी सरकारी नौकरी को गुड बाय बोला है और अब वे एक 120 एकड़ से भी अधिक जमीन पर एलोवेरा उगा रहे हैं। हरीश धनदेव ने जैसलमेर से 45 किलोमीटर दूर स्थित धाइसर में एक अपनी कंपनी भी खोली है। ‘नचरेलो एग्रो’ नामक यह कंपनी भारी मात्रा में पतंजली को एलोवेरा भी सप्लाई करती है। इससे पतंजली एलोवेरा जूस बनाती है। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि थार रेगिस्तान में उगने वाले ये एलोवेरा बाकी एलोवेरा से काफी बेहतर होते हैं। देश के साथ साथ विदेशी बाजार में भी इन एलोवेरा की काफी मांग है। हरीश ने कहा कि वे जैसलमेर नगर निगम में जूनियर इंजीनियर के पद नौकरी कर रहे थे। तनख्वाह भी अच्छी थी। उन्होंने कहा, ‘कुछ समय तक नौकरी करने के बाद मेरा मन कुछ और करने का हुआ। इसके बाद नौकरी से इस्तीफा दिया और खेती की ओर कदम बढ़ा दिए। हालांकि, मेरे पास जमीन थी लेकिन कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि क्या खेती की जाए।’ हरीश का कहना है कि पिछले साल दिल्ली में हुए ‘एग्रीकल्चर एक्सपो’ से उन्हें एलोवेरा उगाने का आईडिया मिला। शुरुआत में हरीश ने अपने खेत में तकरीबन 80,000 एलोवेरा के पौधे लगाए और अब इसकी संख्या सात लाख तक पहुंच गई है। पिछले चार महीनों में हरीश 125-150 टन तक एलोवेरा पतंजली आयुर्वेद को बेच चुके हैं।

विश्व मे नाम रोशन किया मेघवाल समाज की इन छः बेटियों ने

मेघवाल समाज की बेटियों पर गर्व है जो की आज इस मुकाम पर पहुँची है 

जिस जैसलमेर जिले में लोग बेटियों के पैदा होते ही उनसे नफरत करने लगते थे आज उस जिले की बेटियां ही अपने जिले का नाम रोशन करती दिख रही हैं. जैसलमेर जिले की एक दलित परिवार की बेटी प्रेम धनदे ने जिले की पहली महिला RPS बनकर पूरे जैसलमेर जिले को गौरवान्वित किया है.
गांव में 150 साल बाद बारात आई थी 
जैसलमेर एक पर्यटन नगरी है और पूरे देश दुनिया के सैलानी यहां पर इसकी खूबसूरती को निहारने के लिए हर साल आते हैं. एक और जहां ये पूरी दुनिया में स्वर्ण नगरी के नाम से जानी जाती है वहीँ दूसरी तरफ ये जिला बेटी को पैदा होते ही मारने के रिवाज पर कुख्यात भी रहा है. यहां के एक गांव में तो 150 साल बाद कोई बारात आई थी. और लोग इस जिले को बड़ी हेय द्रष्टि से भी देखते हैं. मगर वक़्त बदला तो इंसान भी बदले. और आज कल यहां की बेटियाँ पूरे देश में अपना और अपने परिवार का नाम रोशन कर रही हैं.
गांव का नाम रोशन कर रही हैं बेटियां 
फिलहाल बेटियों के लिए अभिशाप माने जाने वाले इस जिले की शान में चार चांद लगा दिए हैं. यहां के एक दलित परिवार ने. चेलक गांव के इस दलित परिवार को धनदेव परिवार के नाम से लोग जानते हैं. कांग्रेस के लीडर और पीसीसी सचिव रूपा राम धनदेव के परिवार में 6 बेटियां है और सभी अपनी - अपनी फील्ड में अपना नाम रोशन कर रही है. जहां धनदेव की सबसे बड़ी बेटी अंजना मेघवाल जैसलमेर जिले की जिला प्रमुख हैं, वहीँ बाकी तीन बेटियां डॉक्टर हैं. एक बेटी अमेरिका में इंजीनियरिंग की पढाई कर रही है. इन्ही छह बेटियों में एक बेटी प्रेम धनदेव इन दिनों पूरे राजस्थान में अपने नाम का परचम लहरा रही है.
मां- बाप की बदौलत ही पहुंची मुकाम पर 
प्रेम जैसलमेर जिले की पहली महिला RPS है और फिलहाल अभी अंडर ट्रेनिंग हैं. दिलचस्प बात है कि हाल ही में जयपुर में हुई पुलिस परेड में उसने छ प्लाटून में से एक प्लाटून का परेड में नेतृत्व कर जिले को गौरवान्वित कर दिया. प्रेम इसके लिए अपने माँ बाप को धन्यवाद देती है और साथ ही यह भी कहती है कि आज वह जो कुछ भी है. अपने मां- बाप  की बदौलत ही है.
गांव के लिए प्रेरणा बनीं धनदेव परिवार की बेटियां 
प्रेम के पिता रूपा राम धनदेव का कहना है की बेटी होना अब अभिशाप नहीं रहा. लोग मुझे कहते थे की आपके छ बेटियाँ है और अब क्या होगा ?क्योंकि माँ बाप को बेटी होते ही उसके दहेज़ और शादी की चिंता सताती है मगर मैंने इन सबको दरकिनार करके अपनी बेटियों को पढाया लिखाया और समाज की धरा के विपरीत जाकर इनको इस काबिल बनाया है कि लोग आज इनकी मिसाल देते हैं तथा अपनी बेटियों को भी इनकी तरह बनने की प्रेरणा देते हैं.
भाई को भी है अपनी बहन पर नाज 
वहीँ छ बहनों के एक मात्र भाई हरीश का कहना है की लोगों का बेटियों के प्रति अब नजरिया बदलना चाहिए क्योंकि अब वो हर क्षत्रे में सबसे आगे निकल रही है और मुझे गर्व है की मेरी बहन जैसलमेर जिले की पहली महिला RPS है.

नवरत्न मन्डुसिया

खोरी गांव के मेघवाल समाज की शानदार पहल

  सीकर खोरी गांव में मेघवाल समाज की सामूहिक बैठक सीकर - (नवरत्न मंडूसिया) ग्राम खोरी डूंगर में आज मेघवाल परिषद सीकर के जिला अध्यक्ष रामचन्द्...