बुधवार, 5 अक्तूबर 2011

मेघवाल समाज की शहर कार्यकारिणी का गठन (Meghwal society formed the city executive)


अलवरमेघवाल समिति का गठन कर भरतसिंह को सर्वसम्मति से शहर अध्यक्ष बनाया गया है। समाज के प्रबुद्ध जनों की रघुवीरसिंह गोठवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में गिर्राज प्रसाद वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सूरजभान, रमेश गंडाला, लालचंद उपाध्यक्ष, मनोहरलाल सचिव, बीआर शास्त्री संयुक्त सचिव, सोहन लाल कोषाध्यक्ष, कालू राम विधि मंत्र कुलदीप सामरिया प्रचार मंत्री, उदय चंद, राजाराम, नेकी राम, बनवारी लाल, डॉ. महेश गोठवाल, गरीब राम संगठन मंत्री, कांशीराम, रघुवीरसिंह, नंदलाल और बद्रीप्रसाद संरक्षक बनाए गए हैं।
मेले के लिए बनाई समिति: अलवर वाल्मीकि जयंती के लिए शहर मेला समिति का गठन किया गया है। अध्यक्ष ब्रज किशोर खैरालिया ने बताया कि समिति में सुरेश उपाध्यक्ष, प्रेमचंद नंदा महामंत्री, विजय गुगलिया प्रचारमंत्री, लालाराम गोडियाल संगठन मंत्री, मदन चांवरिया उप संगठन मंत्री, नवनीत वाल्मीकि कोषाध्यक्ष व ताराचंद चांवरिया उप कोषाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। व्यवस्था प्रभारी राजू सारसर को बनाया गया है।


Alwar. Meghwal Brtsinh committee and was unanimously appointed chairman of the city. Society of enlightened men in the meeting chaired by Gotwal Girraj Raghuveer Prasad, senior vice president, Suraj Bhan, Ramesh Gandala, Lalchand vice president, secretary Manohar Lal, BR Sastry, Joint Secretary, Sohan Lal Treasurer, Kalu Ram, Kuldeep Samaritan law spells Minister of Propaganda, Uday Chand, Rajaram, good and Ram, Lal Lal, Dr. Mahesh Gotwal, poor organization Minister Ram, Ram, Raghuveer Singh, Nandlal and mentor Badri Prasad have been made.
Committee formed to the fair: the city of Alwar Valmiki Jayanti Mela committee has been formed. Braj Kishore Karalia said committee vice president Suresh, General Secretary Prem Chand Nanda, Vijay Guglia Prcharmntri, Lalaram Godiyal organizing secretary, Madan Chanvria Deputy Minister of organization, Navneet Valmiki treasurer and deputy treasurer, has been appointed Tarachand Chanvria. Raju Sarasr is designed to charge the system.
 

शनिवार, 1 अक्तूबर 2011

सांसद मेघवाल बहस में अव्वल (Meghwal MP in the first debate)

Jaipur. MPs of Rajasthan in the Lok Sabha in the monsoon session of Parliament attended the debate among Arjunram Meghwal are most active.PRS in the presence of MPs in the Lok Sabha a question, participate in debates and on private bills, etc., have compiled a list of active members. Meghwal 207 took part in the debate.

जयपुर . संसद के मानसून सत्र में लोकसभा में राजस्थान के सांसद अर्जुनराम मेघवाल बहस में शरीक होने वालों में सबसे ज्यादा सक्रिय रहे। बीकानेर से भाजपा सांसद मेघवाल को लोकसभा की सक्रियता के बारे में आकलन करने वाली संस्था पीआरएस (पार्लियामेंट रिसर्च सर्विसेज) ने बहस में सक्रियता में अव्वल माना है। पीआरएस ने सांसदों की उपस्थिति, लोकसभा में पूछे गए सवाल, बहस में भागीदारी और निजी विधेयक आदि आधार पर सक्रिय सांसदों की सूची तैयार की है। मेघवाल ने 207 बहस में हिस्सा लिया। उपस्थिति में वे 99 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहे जबकि निजी विधेयक पेश करने में चौथा स्थान हासिल किया।

हक के लिए ढंग से लड़ना होगा : मेघवाल (Have to fight for the right way: Meghwal)

राजनीतिक दलों ने अपने लाभ के लिए दलितों का भरपूर उपयोग किया है। दलित समाज आज भी याचक की भूमिका में खड़ा है। आरक्षण देने मात्र से दलितों का भला नहीं हो गया। अब कमजोर तबकों को उठकर अपने हक के लिए सही ढंग से लड़ाई लड़ना होगी। दलितों को सामाजिक न्याय पूरी तरह नहीं मिला है।


यह बात पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश मेघवाल ने नीमच के दशहरा मैदान में आयोजित सर्व मेघवंश सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। बारिश में भीगने के बावजूद श्री मेघवाल बोलते रहे। लोगों ने भी उन्हें धैर्यपूर्वक सुना। उन्होंने कहा कि मेघवंशियों को अन्य समुदायों की तुलना में राजनीति में आगे आने के अवसर मिलने चाहिए। उन्होंने मेघवंशियों को चेताया कि शराब और नोटों के बदले वोट देने की कुप्रथा पर लगाम लगाएँ। देशभर में मेघवंशियों का जनजागरण अभियान चलाया गया है।


मेघवंश के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल डेनवाल ने कहा कि आज भी भारत में 25 करोड़ मेघवंशी गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं। उन्हें अपने हक के लिए आगे लाना हमारा उद्देश्य है। मेघवंश के राष्ट्रीय महामंत्री प्यारेलाल रांगोठा ने कहा कि मेघवंश को अपना इतिहास जानना चाहिए। सर्व मेघवंश की महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमिला एस कुमार साधौ ने कहा कि समाज में बालिकाओं को शिक्षित करें, उन्हें आगे आने के अवसर दें। समाज के विकास में महिलाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है। प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र परिहार ने मेघवंश को आरक्षण देने, मेघवंश को धर्मशाला एवं छात्रावासों के लिए जमीन आवंटित करने सहित 9 मुद्दों का ज्ञापन पढ़ा, जिसे बाद में केंद्रीय प्रतिनिधियों को सौंपा गया। राष्ट्रीय महासचिव प्रभुलाल चंदेल ने मेघवंश के उत्थान के लिए शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही।


इससे पूर्व सर्व मेघवंश समाज द्वारा नगर में रविवार दोपहर 12 बजे आंबेडकर चौराहे से रैली निकाली गई। मुख्य मार्गों से होती हुई रैली दशहरा मैदान पर सभा में परिवर्तित हुई। रविदास भक्त मंडल उज्जैन द्वारा मीरा के भजनों की प्रस्तुति दी गई। इससे पूर्व मेघ चालीसा का पाठ किया गया। संचालन किशोर जेवरिया ने किया।

Political parties have been utilized for the benefit of Dalits. Venue still stands in the role of supplicant. Reservation was just not good for the downtrodden. The weaker sections will be up and fight for your rights properly. Underprivileged social justice is not complete.


The former Union Minister Kailash Meghwal Neemuch Dussehra Maidan, while holding all Megvansh conference. Despite Mr. Meghwal kept wet in the rain. They heard him patiently. He Megvanshion compared to other communities should have the opportunity to get ahead in politics. He cautioned Megvanshion to vote against alcohol abuse and notes Restrict. Megvanshion in the country's public awareness campaign has been launched.


Megvansh the president said Gopal Denwal Megvanshi 25 million in India today are living a life of anonymity. Our aim is to bring them up for your rights. The national general secretary Pyarelal said Megvansh Rangota Megvansh should know their history. Megvansh all of the women's wing president said Pramila S Kumar Sadu to educate girls in society, give them the opportunity to get ahead. Women's participation in the development of society is important. Megvansh reservation to the State President Devendra Parihar, Megvansh to allocate land for a hotel and hostels, including the 9 issues, read the memo, which was later assigned to the Union representatives. National General Secretary Prbhulal Chandel promote education for the upliftment of Megvansh talked about.


Earlier Sunday afternoon in the city by all Megvansh society rallied from 12 at the intersection of Ambedkar. Dussehra rally of the main routes on the field changed in the House. Ujjain Division Meera bhajans by devotees Ravidas was presented. Before the text was Lent cloud. Operation Teen Xavria did.

नवरत्न मन्डुसिया

खोरी गांव के मेघवाल समाज की शानदार पहल

  सीकर खोरी गांव में मेघवाल समाज की सामूहिक बैठक सीकर - (नवरत्न मंडूसिया) ग्राम खोरी डूंगर में आज मेघवाल परिषद सीकर के जिला अध्यक्ष रामचन्द्...