शनिवार, 7 जुलाई 2012

(मेघवंश - एक दिशा) meghwanshiyo ki nai kiran कबीरपंथी समुदाय,मेघवंशी समुदाय

दलित उद्यमियों की मुलाकात बनी यादगार होटल मेरिटो में | डिक्की का बनेगा चेपटर | राजस्थान के कोडिनेटर होगें: टी.आर. मेघवाल (रदुआ बिल्डकाॅन प्रा. लि)

जयपुर (24/12/2011)http://divyatarang.com/detail.aspx?id=145 (सुरेश कुमार) दलित उद्यामियों की मुलाकात सात सितारा होटल मेरिटो में यहां गुलाबी नगरी में डिक्की के आल इण्डिया चेयरमेन मिलिन्द कांबले के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि डिक्की के मेन्टर चन्द्रभान प्रसाद ने किया। प्रान्त के नामी उद्यमियों की एक मुलाकात यादगार बनी। मीटिंग में अपने व्यवसायों की गतिशीलता पर गहन विचार विमर्श किया गया। डिक्की के अध्यक्ष मिलिन्द काम्बले ने कहा कि हम सभी मिलकर भारत की विकास दर में भागीदार बने हुए है इसका पता हमारे बिजनस टेक्स पे के रूप में शेयर करने से चल रहा है। डिक्की चेयरमेन ने कहा कि यहां सदस्यता पर ध्यान दे और फरवरी तक यहां के उद्यामियों से जुड़ाव बनाया जाये। राजस्थान के उद्यामियों का चेपटर बने इस पर विचार विमर्श के बाद टी.आर. मेघवाल-रदुआ बिल्डकाॅन प्रा. लि. के चेयरमेन को राजस्थान चेप्टर का काॅर्डीनेटर होंगे। डिक्की के मेन्टर चन्द्रभान प्रसाद ने कहा कि बाबा साहब ने जो दलितों के लिए सपना संजोया था कि वे मुख्य धारा से जुड़े और अशिक्षा, बेरोजगारी, साहूकारों, जमीदारों के कर्ज से मुक्ति मिले। वो सपना साकार हो रहा है। जो आज आप देख रहे है कि सात सितारा होटल में उद्यमियों की मुलाकात होना गौरव का विषय है। साथ ही दलित एकजुट होकर आपस में बिजनस मेकिंग में सहयोग कर रहे हैं। मेन्टर ने कहा कि आज दलित उद्यमियों ने देश की बडी-बड़ी कम्पनियों में अपने काम की पहचान बनाई हैं। वर्तमान में अगर दलित उद्यमियों द्वारा उनको पार्ट या सामग्री सप्लाई नहीं करे तो उनकी कम्पनियां को रोड पर आने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। अन्त में डिक्की मेन्टर ने कहा कि हम सभी भाईयों को जुड़ना होगा और अपना स्टेण्ड बनाना होगा। जिससे अपने आप में अलग से दलितों की पहचान होगी। जिसको भी डिक्की की आवश्यकता होगी उसमें हम सब मिलकर हर परिस्थितियों में कदम से कदम मिलाकर चलने का प्रयास करेंगे। डिक्की के राजस्थान काॅडिनेटर ने उद्यमियों को अपने सम्बोधन में कहा कि प्रान्त के चेपटर में उद्यमियों को अपना सदस्य और कार्य प्रसार के लिए जुड़ाव और उनकी आवश्यकताओं को देखते हुए हर वर्ष दिसम्बर के अन्तिम सप्ताह में अपना सेमीनार आयोजित करने की घोषणा की। उद्यमियों में गोपाल डेनवाल अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय सर्व मेघवंश महासभा, नीरज डांगी, राजेश कुमार चैहान ए.आर. बिजनस सिस्टम, महेन्द्र सिंह सेवा निवृत्त आई.ए.एस, रूपाराम धणेद अति. मुख्य अभियन्ता, महेश मोरदिया सेकेट्री आर इण्डिया यूथ काँग्रेस, कमल डांगी, दिवाकर डांगी, इन्द्रराम पानुसा, जेयपाल, इन्दरमल, महेन्द्र कुमार, इन्जिनियर संजीव गोठवाल, पोखर मल, अतर सिंह कमलाकर ए.ई. जयपुर डिस्काॅम, अजित सिंह, खाजन सिंह, ए.ई.एन. ओम प्रकाश जाटव, प्रदीप कुमार वैष्णव मार्केटिंग मैनेजर रदुआ बिल्डकाॅन प्रा. लि., डाॅ. बी.सी. वर्मा निदेशक डाॅ. भीमराव अम्बेडकर

समय और पैसे की बचत करे - डेनवाल निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन में 60 जोडें बने हम सफर

राष्ट्रीय सर्व मेघवाल महासभा के अध्यक्ष गोपाल डेलवाल

दूदू। बलाई समाज जाग्रति संस्थान की ओर से निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन में 60 जोडें बने हम सफर। सामूहिक विवाह सम्मेलन के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सर्व मेघवाल महासभा के अध्यक्ष गोपाल डेलवाल ने कहा कि इससे समाज में एकजुटता आएगी और समय व पैसे की बचत की जा सकती है। डेनवाल ने कहा कि समाज को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए और आगे आना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि आई.जी.पी. सफल सिंह ने कहा कि समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे आना चाहिए। सिंह ने कहा कि समाज को सामाजिक बुराईयों का त्याग करना चाहिए। कार्यक्रम संयोजक कन्हैयालाल निराणिया ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का माला व साफा पहनाकर आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही समारोह में सहयोग देने वाले भामाशाहों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष रामकरण तुवाल, महामंत्री रतन लाल मलीड़ा, वरि. उपाध्यक्ष हनुमान सहाय भाटीया, उपसचिव रामचन्द्र गांधी, कोषाध्यक्ष डाॅ. रामकरण बनुक सहित जाग्रति संगठन के पूरे परिवार ने समाज की सेवा कर पुण्य अर्जित किया। समारोह के अंत में स्थानीय सरपंच श्रीमती सुप्यार भण्डाना ने समाज की सराहना करते हुए एक बीघा जमीन मालपुरा रोड़ पर छात्रावास के लिए जाग्रति संस्था को दिलवाने की घोषणा की। समारोह का संचालन संयोजक कन्हैया लाल निराणनिया ने किया।


मेघवाल समाज मेघ सेना का गठन

पड़ाना-!-सर्व मेघवाल महासभा की बैठक के दौरान सर्वसम्मति से सारंगपुर ब्लाक इकाई का गठन किया गया। इसमें समाज अध्यक्ष गोकुल प्रसाद दुगारिया पड़ाना को मनोनीत किया गया है। इनके साथ उपाध्यक्ष गौरी लाल वर्मा, सचिव कालू राज वर्मा को बनाया गया है। इस दौरान मेघ सेना का गठन किया गया, जिसमें रामचंद्र वर्मा, जगदीश सूर्यवंशी व शंकर लाल जाधव शामिल हैं।

नवरत्न मन्डुसिया

खोरी गांव के मेघवाल समाज की शानदार पहल

  सीकर खोरी गांव में मेघवाल समाज की सामूहिक बैठक सीकर - (नवरत्न मंडूसिया) ग्राम खोरी डूंगर में आज मेघवाल परिषद सीकर के जिला अध्यक्ष रामचन्द्...