शुक्रवार, 20 जनवरी 2012

मेघवाल को पुन: केबिनेट मंत्री बनाने की मांग

नागौर। राजस्थान मेघवाल समाज की ओर से कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान को नागौर उपखण्ड अधिकारी के मार्फत ज्ञापन भेजकर राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल को पुन: केबिनेट मंत्री बनाने की मांग की है। ज्ञापन में मेघवाल समाज के जिलाध्यक्ष चैनाराम मेघवाल ने बताया कि शिक्षा मंत्री भंवरलाल मेघवाल को बिना किसी आरोप के हटाने से नागौर जिले समेत पूरे प्रदेश के मेघवाल समाज में भारी आक्रोश हैराज्य सरकार में विशेषकर मेघवाल समाज के भंवरलाल मेघवाल एकमात्र काबिना मंत्री थे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नाटकीय अंदाज में शिक्षा मंत्री मेघवाल से इस्तीफा मांगकर समाज की गरीमा को ठेस पहुंचाई है। शिक्षा मंत्री को अगर कांग्रेस पार्टी ने अनदेखी कर वापस राज्य मंत्रिमण्डल में केबिनेट मंत्री नहीं बनाया तो आगामी चुनावों में पार्टी को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। ज्ञापन देने गए प्रतिनिधि मण्डल ने युवा मेघवाल समाज के अध्यक्ष छोटूराम मेघवाल, किसान छात्र संघ के अध्यक्ष जोगेन्द्र सांगवा, कॉलेज के पूर्व महासचिव दिनेश मेहरा, सुभाष माली समेत बड़ी संख्या में मेघवाल समाज के नागरिक शामिल थे। मेघवाल को मंत्रिमण्डल से हटाने के विरोध में जिले भर में उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी ह

कोई टिप्पणी नहीं:

नवरत्न मन्डुसिया

खोरी गांव के मेघवाल समाज की शानदार पहल

  सीकर खोरी गांव में मेघवाल समाज की सामूहिक बैठक सीकर - (नवरत्न मंडूसिया) ग्राम खोरी डूंगर में आज मेघवाल परिषद सीकर के जिला अध्यक्ष रामचन्द्...