शुक्रवार, 12 मई 2017

अखिल हाड़ौती मेघवाल युवा समिति बारां के द्वारा विवाह सम्मेलन सम्पन्न

मेघवाल समाज बारां /
अखिल हाड़ौती मेघवाल युवा समिति बारां के तत्वावधान समिति के अध्यक्ष हरिश मेघवाल की अध्यक्षता में बारां के मांगरोल रोड स्थित के.जी.एन. काॅलेज ग्राउण्ड पर संस्था का प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न हुआ।*

*मिडिया प्रभारी राकेश मेघवाल ने बताया कि सम्मेलन में 24 जोड़ों ने परिणय सूत्र में बंधकर अपने दाम्पत्य जीवन की शुरूआत की। इस अवसर पर अतिथि रामपाल मेघवाल विधायक बारां ने कहा कि समाज सुधार के लिए इस तरह के आयोजन बहुत जरूरी है, लेकिन परिवार एवं समाज विकास की ओर अग्रसर हो। इसके लिए उन्होंने उच्च शिक्षा पर भी जोर दिया। उन्होंने आयोजन के लिए मेघवाल समाज को साधूवाद का पात्र बताते हुए अन्य समाज से भी इस तरह के आयोजन में आगे आने की बात कही। पूर्व विधायक व कांग्रेस जिलाध्यक्ष पानाचन्द मेघवाल ने कहा कि इस तरह के आयोजन में भी फिजूलखर्ची नहीं की जानी चाहिए तथा कोई सामूहिक विवाह आयोजन में शामिल होने के बाद अपने घर पर किसी तरह का कार्यक्रम कर फिजूल खर्च नहीं करें। जिससे अमीर वर्ग के लोग भी इस तरह के आयोजनों से जुड़ेंगे। अतिथि विनोद मेघवाल कहना था कि आयोजन समिति को मात्र इस तरह के आयोजन कर ही अपने दायित्वों की इतिश्री नहीं कर लेनी चाहिए। उन्होंने समाज विकास के लिए लीडर पैदा करने पर जोर दिया, जिससे समाज को मजबूती मिल सके। वहीं बारां काॅलेज व्याख्यता राजेश वर्मा ने बाबा साहब की प्रतिमा की तस्वीर नवदम्पतियों को भेंट कर आशीर्वाद दिया। समारोह में बाहर से पधारे अतिथि समिति के संस्थापक नरेन्द्रपाल, सम्भागीय समिति के अध्यक्ष कालूलाल चन्द्रसेन, जगन्नाथ भौभरा, रामप्रताप अनिल, कन्हैयालाल मेघवाल, शंकरलाल दौबड़ा का स्वागत किया गया। विधिवत रूप से तोरण की रस्म अदा की गई। साथ ही वैवाहिक कार्यक्रम मेघवाल समाज के पण्डित द्वारा मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न करवाए गए। मंच का संचालन मेघराज बिलोटिया ने किया।*

*सामूहिक विवाह सम्मेलन में समिति के पदाधिकारी युवराज मेघवाल, ओमप्रकाश निमोदा, संजय दिलोदा, सूरजमल मेघवाल, मनोज मेघवाल, मनीष मेघवाल, राकेश राई, हेमराज बरखेड़ा, मुरारी कुण्डी, दिपक दिलोदा, केप्टन मुकेश ने समाज व संस्था के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुये समाज सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी तथा रात-दिन एक करते हुये अपने कार्य को सकुशलपूर्वक अन्जाम तक पहुंचाया। वहीं समिति के अध्यक्ष हरिश मेघवाल से सम्मेलन में पधारे सभी समाज बन्धुओं आभार व्यक्त किया।*

राजा राम मेघवाल (मेहरान गढ़ जोधपुर दुर्ग ) की जीवनी

मेघवाल समाज :- चिड़ियाटूंक पहाड़ी पर स्थित जोधपुर-दुर्ग ‘मेहरानगढ़’ आज अपने वैभव और शिल्पकला के कारण पर्यटन का प्रमुख केंद्र है ।लेकिन इसकी नींव के प्रस्तर नीरव मेघ-निनाद करते हैं क्योंकि वे एक महान् मेघवंशी की शहादत के मूक-दर्शक बने थे ।राजस्थान में राजा रजवाड़ों के जमाने से तालाबों, किलों, मंदिरों व यज्ञों में ज्योतिषियों की सलाहपर शूद्रों को जीवित गाड़कर या जलाकर बलि देने की परम्परा थी । कहा जाता था कि यदि किसी किले की नींव में किसी जीवित पुरूष की बलि दे दी जाए तो वह किला हमेशा राजा के अधिकार में रहेगा, हमेशा विजयी होगा और राजा का खजाना हमेशा भरा रहेगा ! इस किले हेतु भी सिंध प्रान्त के ज्योतिषी गणपत ने किले की अजेयता और समृद्धता के लिए नरबलि देना अनिवार्य बताया । राव जोधा उसके प्रस्ताव को मानकर नरबलि हेतु अग्रसर हुआ और आम-जनता से में इसके लिए घोषणा करवा दी । उस दौर में राजा की ओर से उनके हरकारे गांव-गांव जाकर ढोल-नगाड़ों को बजा राजा का फरमान सुनाया करते थे। उन्होंने गांव-गांव जाकर घोषणा की कि राव जोधा मारवाड़ की नई राजधानी का निर्माण करने जा रहे है। इसके लिए किसी ऐसे स्वामी भक्त वीर पुरुष की आवश्यकता है जो दुर्ग की नींव में स्वयं को जीवित गाड़े जाने के लिए अपनी मर्जी से पेश कर सके। इतने क्षत्रिय-ब्राह्मण-वैश्य-सामंत-सेठ-साहूकारों में से कोई एक भी लोक-कल्याण हेतु अपनी बलि देने को तैयार नहीं हुआ । सभी बड़े-बड़े कार्य इनकी उपस्थिति में होते थे । राजा द्वारा इनको विशेष रूप से आमंत्रित किया जाता था । उनकी चाटुकारिता का भी कोई जवाब नहीं । शब्द-कौशल के धनी लंबी-चौड़ी प्रशंसाएं करते दिखाई देते थे । दरबार में हमेशा स्तुतियाँ हुआ करती थी पर अपनी जान कौन दे? इसके लिए कोई सपने में भी तैयार नहीं हो सका । आख़िरकार स्वामिभक्ति के लिए एकमात्र राजिया भाम्बी (राजाराम मेघवाल गौत्र कड़ेला) अपने आत्मबलिदान हेतु प्रस्तुत हुआ । एक ऐसे समुदाय का व्यक्ति जिससे बात करना तो दूर उसका स्पर्श भी अग्राह्य था । लोग उसकी छाया पड़ने को भी अशुभ मानते थे । हाँ, वह एक अछूत था ! फिर भी उसे किले की दीवार में चुनना और उसके पार्श्व में ख़जाने हेतु भवन बनाना पूरी तरह शुभ था । दोगलेपन का इससे बड़ा क्या सबूत हो सकता है !
इसी गगनचुम्बी भव्य किले की नींव में ज्योतिषी गणपतदत्त की सलाह पर 15 मई 1459 [12 मई 1459 ई. तदनुसार ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी (11) वार शनिवार को] दलित राजाराम मेघवाल उसकी माता केसर व पिता मोहणसी को नींव में चुना गया। 
कुछ स्रोत उद्घाटित करते हैं कि राजिया (राजाराम) और कालिया नामक दो मेघवंशी किले की दीवार में जीवित चुने गए थे । साथ थी कुछ स्रोतों से ज्ञात होता है कि गोरा भी सती हुई थी ।
राजिया के सहर्ष किये हुए आत्म त्याग एवम स्वामी भक्ति की एवज में राव जोधाजी राठोड ने उनके वंशजो को जोधपुर किले पास सूरसागर में कुछ भूमि भी दी ( पट्टा सहित ) व दस हजार रुपए नगद प्रदान किए गए । राव जोधा के आदेश पर जमीन का पट्टा उसकी पत्नी व पुत्र के नाम कर दिया गया। राज बाग के नाम से प्रसिद्ध हैं !और होली के त्यौहार पर मेघवालो की गेर को किले में गाजे बजे साथ जाने का अधिकार हैं जो अन्य किसी जाति को नही हैं !
जहां राजाराम की बलि दी गई थी उस स्थान के ऊपर विशाल किले का खजाना व नक्कारखाने वाला भाग स्थित है। किले में रोजाना हजारों देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं लेकिन उन्हें उस लोमहर्षक घटना के बारे में कुछ भी नहीं बताया जाता है। एक दीवार पर एक छोटा-सा पत्थर जरूर चिपकाया गया है जो किसी पर्यटक को नजर ही नहीं आता है उस पत्थर पर धुंधले अक्षरों में राजाराम की शहादत की तारीख खुदी हुई है।

नवरत्न मन्डुसिया

खोरी गांव के मेघवाल समाज की शानदार पहल

  सीकर खोरी गांव में मेघवाल समाज की सामूहिक बैठक सीकर - (नवरत्न मंडूसिया) ग्राम खोरी डूंगर में आज मेघवाल परिषद सीकर के जिला अध्यक्ष रामचन्द्...