रविवार, 10 जुलाई 2016

अड़कसर गाँव का युवा बना राजस्थान का दलित मसीहा आइये विस्तार से जाने भगवानाराम कादिया मेघवाल नन्दनी रुप रेखा

दोस्तो भगवाना राम कादिया मेघवाल एक 30 साल का मेघवाल समाज का युवा
चेहरा है ! इसका जन्म अड़कसर  नागौर मे हुवा है इन्होने
ग्रेजुtएशन  करने के बाद इन्होने
अपना जीवन समाज मे सम्पर्प्रीत कर
दिया है ! और समाज एकता पर अपना खूब योगदान दिया है इस युवा
ने आजतक कभी हार नही
मानी है और हमेशा अन्याय का सामना किया है यह
युवा नागौर जिले मे जिला अनुसूचित जाति के महामंत्री भी रह चुके है !  और नावा
तहसील मे दलित संघठन का अध्यक्ष
भी है ! और इस युवा ने  डान्गावास दलित हत्याकांड मे
एम.एल.ए से लेकर राष्ट्पति तक को ज्ञापन दिया था दोस्तो भगवाना राम  मेघवाल एक शांत व्यवहार वाला युवा है ऐसे युवा यदि इस
धरती पर रहेंगे तो समाज का कोई भी कुछ
नही बिगाड़ सकेगा और  भगवाना राम  मेघवाल का सामाजिक क्रियाओं  के रूप में प्रसिद्ध  हैं. वे सरपंच में चुनाव जीतकर नागौर ही नही बल्कि पूरे राजस्थान मे भी दलितों के मशीहा बने है वे राजस्थान मे अनेक संघठनों के रुप मेंजुड़े हैं.उनका मुक़ाबला आजाद हिंदुस्तान मे जो लोग अन्याय करते ह उसके विरुद्ध है और मेघवाल का मुक़ाबला कड़ा है.लेकिन एक बात मेघवाल के पक्ष में जाती है और वो है लोगो का उनसे लगाव. नागौर और राजस्थान के लोग उन्हें व्यक्तिगत रुप से पसंद करते हैं और अर्थव्यवस्था संभालने के उनके तौर तरीक़ों को लेकर उन्हें आज भी पूरे मे से पूरे अंक देते हैं.यदि वो अपने समर्थकों को एक बारफिर अपने साथ जुटा पाते हैं, और उन -लोगो कोअपनी ओर खींच पाते हैं क्यों की मेघवाल जब एक बार किसी से मिल जाते ह तॊ वो बन्दा  मेघवाल का हो जाता हदोस्तो जब तक आजाद हिंदुस्तान मे भगवाना राम  मेघवाल जेसे पूत इसधरती पर रहेंगे तॊ किसी की अन्याय करने की हिम्मत नही होगी दोस्तो जब मे भगवाना राम जी मेघवाल से मिला तॊ मुझे लगा की भगवाना राम  मेघवाल समाज की खातिर ही नही बल्की पूरे देश की खातिर समाज हेतु संघर्ष कर रहे है मेघवाल कॉलेज करने के बाद राजनीति के बारे मे सोचा तॊ वो राजनीति मे प्रवेश कर लिया दोस्तो इस युवा का राजनीति के साथ साथ समाजिक संघटनों से भी ह नयी सोच नयी बुलंदी के मसीहा के रुप मे जाने जाते है ! भगवाना राम मेघवाल:   दोस्तो मे आपको एक छोटे से कस्बे के रहने वाले भगवाना राम मेघवाल के जीवन के बारे मे बताने जा रहा हूँ मेरे समाज बंधुओं आपको एक साधारण परिवार मे जन्मे श्री भगवाना राम मेघवाल एक साधारण जीवन व्यापन करने वाले मेघवाल समाज के सपूत ने नयी सोच नयी बुलंदियों के सहारे समाज हित मे काम कर  रहे है ! भगवान जी मेघवाल सरपंच भी रह चुके है यह राजस्थान प्रांत के नागौर जिले के एक छोटे से कस्बे अड़कसर  मे जन्मे ह और शिक्षा बी.ए है ! और तीस साल के भगवाना राम जी कभी भी विपरीत परिस्तिथियों मे कभी भी हार नही मानी है मेघवाल वर्तमान समय मे जिला महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा अनुसूचित जाति के है ! और इन्होने समाज मे होने वाले दलितों के पर अत्याचार को को भी रोका है दोस्तो  मेघवाल का जब मेने मेघवाल समाज के  ब्लॉग पर प्रकाशित किया  तॊ उसका भी बड़ा योगदान  समाज मे मिला ! क्यों की इसी कारण भगवाना राम  मेघवाल समाज को लेकर आगे बढ़ता है दोस्तो मेने मेघवाल समाज के www.mandusiya.blogspot.com पर भगवाना राम  मेघवाल की जीवनी समाजिक कार्यों के बारे मे तथ्यों को शेयर किया ह

नवरत्न मन्डुसिया

खोरी गांव के मेघवाल समाज की शानदार पहल

  सीकर खोरी गांव में मेघवाल समाज की सामूहिक बैठक सीकर - (नवरत्न मंडूसिया) ग्राम खोरी डूंगर में आज मेघवाल परिषद सीकर के जिला अध्यक्ष रामचन्द्...