शुक्रवार, 20 जनवरी 2012

मेघवाल समाज) प्रतिभावान सम्मान समारोह संपन्न

निकटवर्ती बडग़ांव के रामदेव मंदिर में मेघवाल सेवा समाज समिति के तत्वावधान में प्रतिभावान छात्र-छात्रा सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गोपाल डेनवाल व अध्यक्ष के रूप में चितलवाना मनीषा मेघवाल ने भाग लिया। इस मौके पर नानजी राम गुलशन, संत गणेश नाथ महाराज, शिवनाथ महाराज और पुरुषोत्तम दास ने भी विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मेलन को संबोधित किया। मुख्य अतिथि गोपाल डेनवाल ने कहा कि समाज में शिक्षा के साथ संगठन होना जरूरी है। संगठित समाज होने से ही उसका विकास हो पाता है। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में विशेष ध्यान देते हुए सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को विद्यालय भेजने की अपील की। प्रधान मनीषा मेघवाल ने समाज में व्याप्त कुरीतियों, नशाखोरी व अशिक्षा को समाप्त करने का आह्वान किया। सम्मेलन में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सिल्वर मेडल व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समदादेवी, मनजी राम, पूनमाराम और लादुराम सहित समाज के वरिष्ठ पंच एवं शिक्षकगण भी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

नवरत्न मन्डुसिया

खोरी गांव के मेघवाल समाज की शानदार पहल

  सीकर खोरी गांव में मेघवाल समाज की सामूहिक बैठक सीकर - (नवरत्न मंडूसिया) ग्राम खोरी डूंगर में आज मेघवाल परिषद सीकर के जिला अध्यक्ष रामचन्द्...