शनिवार, 28 जनवरी 2012

मेघवाल समाज की बैठक आयोजित


भास्कर न्यूजत्न पोकरण
मेघवाल समाज विकास समिति की बैठक रविवार को मेघवाल समाज न्याति नोहरा में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता रेंवताराम बारूपाल ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में मोहनलाल बारूपाल उपस्थित थे।
बैठक में सचिव केवलराम हिंगड़ा ने पीछली बैठक की कार्रवाई का अनुमोदन प्रस्तुत किया। बैठक में समाज
की विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रेमचंद पंवार ने न्याति नोहरे के विकास में सहयोग करने वाले भामाशाहों के नाम को भवन में अंकित करने का सुझाव दिया। इस अवसर पर बारूपाल ने समाज के सभी लोगों से आहवान किया कि समाज के छात्र छात्राओं के लिए छात्रावास बनाकर उन्हें उच्च शिक्षा दी जाए। बैठक के अंत में अध्यक्ष ने उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित कर भामाशाहों से समाज के विकास के लिए बढ़ चढ़ कर अंशदान देने की अपील की। बैठक में रेंवताराम पंवार, रेंवताराम रामदेवरा, भूराराम मावा, टीकूराम जयपाल, लूम्बाराम पंवार, रविकिशन बारूपाल थाट, तेजाराम पन्नू बड़ली, फरसुराम जूईया सहित अन्य समजा के लोगों ने भी सुझाव रखे।

नवरत्न मन्डुसिया

खोरी गांव के मेघवाल समाज की शानदार पहल

  सीकर खोरी गांव में मेघवाल समाज की सामूहिक बैठक सीकर - (नवरत्न मंडूसिया) ग्राम खोरी डूंगर में आज मेघवाल परिषद सीकर के जिला अध्यक्ष रामचन्द्...