रविवार, 28 अप्रैल 2013

मेघवाल समाज का सामूहिक विवाह हुआ – 5 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

November 24, 2012 
मेघवाल समाज सेवा समिति की ओर से दुसरे सामूहिक विवाह का आयोजन 24 नवम्बर शनिवार को नगर परिषद् के प्रांगण में हुआ। इस विवाह समारोह की मुख्य अतिथी सभापति रजनी डांगी रही। अध्यक्षता समिति अध्यक्ष गणेश लाल मेघवाल और विशिष्ट अतिथि एडीएम प्रशासन बी आर भाटी रहे।
समिती के सदस्य प्रकाश मेघवाल ने बताया कि इस सामूहिक विवाह के आयोजन से पहले फतह स्कूल से शोभायात्रा सुबह साढे सात बजे रवना हुई जो सूरजपोल होते हुए टाउनहाल पहुची जहाँ तोरण की रस्म के बाद वर माला की रस्म पूरी हुई। मंगल फेरों के बाद स्नेह भोज का आयोजन हुआ। इस सामूहिक विवाह के आयोजन में उदयपुर सम्भाग से करीब 3-4 हज़ार समाजजन ने भाग लिया।
समिति कि ओर से पहला सामूहिक विवाह गत अप्रैल माह में सफलता पूर्वक आयोजित हुआ था जिसके बाद समिति ने दुसरे सामूहिक विवाह करवाने का निर्णय लिया। समाज में सामूहिक विवाह के आयोजन होने समाजिक बुराइयों पर अंकुश लगेगा साथ ही समाज में शिक्षा का भी विकास होगा। विवाहित जोडों ने कन्या भ्रूण हत्या को रोकने का वचन भी लिया

कोई टिप्पणी नहीं:

नवरत्न मन्डुसिया

खोरी गांव के मेघवाल समाज की शानदार पहल

  सीकर खोरी गांव में मेघवाल समाज की सामूहिक बैठक सीकर - (नवरत्न मंडूसिया) ग्राम खोरी डूंगर में आज मेघवाल परिषद सीकर के जिला अध्यक्ष रामचन्द्...