रविवार, 28 अप्रैल 2013

सामूहिक विवाह सम्मेलन में 41 जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधे

गुणावती (मकराना) 19/04/2013बहू को बेटी समझने की जरूरत है, ऐसा हमारे परिवार में होने लगेगा तो पारिवारिक झगड़ों से मुक्ति मिल जाएगी। सामूहिक विवाह से जहां सामाजिक मेलजोल बढ़ता है वहीं गरीब परिवारों को राहत मिलती है। यह बात बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल ने कही। वे शनिवार को गुणावती स्थित हीरालाल बरवड़ के नोहरे में मेघवाल समाज सामूहिक विवाह समारोह समिति द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। मेघवाल ने कहा कि विवाह के बाद भी शिक्षा पर ध्यान दिया जावे और शिक्षा अर्जन करने की कोई उम्र नहीं होती है। सामूहिक विवाह से कुरीतियों का उन्मूलन होता है। इस मौके पर मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षताकर रहे गोकुलराम इंदलिया, विशिष्ट अतिथि राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सदस्य उदयचंद बारूपाल, इरफान चौधरी, नगर परिषद आयुक्त हरिसिंह वर्मा ने विचार व्यक्त किए।


विदाई के समय परिजन हुए भावुक
सामूहिक विवाह सम्मेलन में इस बार 41 जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधे। विवाह समिति ने सभी वधुओं को उपहार भी दिए। दोपहर करीब 3 बजे जब विदाई का समय आया, उस समय वधू पक्ष की महिलाओं सहित उनके अन्य परिजन भावुक हो गए। इस अवसर पर नगर परिषद के अध्यक्ष अब्दुल सलाम भाटी, अतिरिक्त जिला कलक्टर डीडवाना विश्वंभरलाल, उपखण्ड अधिकारी सैय्यद मुकर्रम शाह, अंजुमन संस्था के सदर हाजी नवाब अली रान्दड़, मेघवाल समिति के मंत्री गंगाराम ताणान, जेठाराम बनिया, तेजपाल मलिंदा, पार्षद सोहनलाल दोलिया, अब्दुल रहमान गैसावत, भंवराराम डूडी, प्रभुराम, श्याम सुंदर स्वामी, पूसाराम, दल्लाराम गांधी, नथमल बरवड़, गुलाबचंद बरवड़, संतोष पूनिया, मनोज राजौरा, उगमाराम मेघवाल, बंशी बिंझाणा, हरदीन बरबड़, घीसाराम बरबड़, गंगाराम ताणान, हरदयाल वर्मा, टीकमचंद ताणान, परसाराम माइच, हेमाराम दुस्तवा, पूर्व उपप्रधान रामचन्द्र मेघवाल, शब्बीर अहमद गैसावत, मोहम्मद अफजल भाटी आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

नवरत्न मन्डुसिया

खोरी गांव के मेघवाल समाज की शानदार पहल

  सीकर खोरी गांव में मेघवाल समाज की सामूहिक बैठक सीकर - (नवरत्न मंडूसिया) ग्राम खोरी डूंगर में आज मेघवाल परिषद सीकर के जिला अध्यक्ष रामचन्द्...