शनिवार, 18 जून 2011

बारूपाल(मेघवाल) को पीएचडी की उपाधि

जैसलमेर & राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा दिनेश कुमार बारूपाल को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। डा. बारूपाल ने प्रोफेसर एसएल कोठारी के मार्गदर्शन में शोध कार्य किया। डा. बारूपाल ने परोक्ष धु्रमपान के वयस्क एवं विकसित होते भ्रुण के फैफड़ों पर होने वाले हानिकारक प्रभावों के जैव रासायनिक करणों को खोजा एवं जैविक ईंधन के लिए सुक्ष्म शैवालों के अध्ययन के लिए एक उत्तम विधि को मास स्पैक्ट्रोमिट्री के उपयोग द्वारा विकसित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

नवरत्न मन्डुसिया

खोरी गांव के मेघवाल समाज की शानदार पहल

  सीकर खोरी गांव में मेघवाल समाज की सामूहिक बैठक सीकर - (नवरत्न मंडूसिया) ग्राम खोरी डूंगर में आज मेघवाल परिषद सीकर के जिला अध्यक्ष रामचन्द्...