गुरुवार, 26 मई 2011

मेघवंश समाज की बैठक में अनेक मुद्दों पर हुई चर्चा

Source: Matrix News | Last Updated 1:07 AM (21/02/2011)
भास्कर न्यूज & थांवला

अखिल मेघवंश समाज के अष्टम विवाह सम्मेलन को लेकर पुष्कर के रामदेव मंदिर में नवनियुक्त अध्यक्ष मक्खन लाल दोराया की अध्यक्षता में सामाजिक बन्धुओं की बैठक हुई। मेघवंश समाज की नव गठित कार्यकारिणी के निर्देशन हुई पहली बैठक हंगामेदार रही। समाज के कुछ लोगो द्वारा एकता और अखण्डता को भंग करने के रवैये को लेकर बैठक में निंदा प्रस्ताव पारित करने के साथ साथ बैठक में नवगठित कार्यकारिणी को समाज के संरक्षक गुरुप्रसाद शर्मा ने शपथ दिलाई तथा पदाधिकारियों का समाज से परिचय करवाया। इसके पश्चात उपस्थित लोगों ने सदस्यता अभियान की स्वीकृति लेने, श्रीरामदेव भगवान की प्रतिमा के रंग रोशन करवाने, अष्ठम सामुहिक विवाह सम्मेलन की रूपरेखा बनाने, जिलाध्यक्ष, तहसील अध्यक्ष व महासभा की कार्यकारिणी का विस्तार करने, जैसे कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए। इस दौरान अपने संबोधन में कार्यकारिणी के नवनियुक्त अध्यक्ष मक्खन लाल दौराया ने कहा कि आपसी मतभेदों से समाज की एकता व अखण्डता पर आच आ सकती है इसलिए सोहार्द और खुशी का वातावरण बनाए रखे ताकि और समाजों की तरह उनका समाज भी तरक्की कर सके।

इस दौरान भंवरसिंह ब्यावत, कालुराम अंसरी अजमेर, सीताराम मेहरड़ा, गुरुप्रसाद डुमाड़ा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

bhaskar News & Thaanalah

All Mehvansh society VIII Conference took marriage Ramdev temple in Pushkar butter red Dorayo headed by newly appointed president met social prisoners. Mehvansh society's newly formed executive direction Ahangamedar first meeting was held. Community by some people's attitude about the unity and integrity to dissolve the meeting to pass the censure motion at a meeting with the newly formed Executive Guruprasad Sharma sworn protectors of society and introduced the office bearers of the society. Approval of the membership drive followed by those present, illuminating the colors make Sreeramdeo God's image, making Ashtma collective framework of marriage conference, Jiladhyksha, Tehsil President and General Assembly to expand the executive, like many important proposals were passed. In the meantime the newly appointed Executive Chairman in his address said that the mutual differences butter red Rurayao unity and integrity of the community can come on so Sohard Aac and happy environment and societies maintained so as to elevate their society.

In the meantime Byawat Bhanwar, Kaluaram Ansre Ajmer, Sitaram Maehrda, Guruprasad Adumada also spoke.

कोई टिप्पणी नहीं:

नवरत्न मन्डुसिया

खोरी गांव के मेघवाल समाज की शानदार पहल

  सीकर खोरी गांव में मेघवाल समाज की सामूहिक बैठक सीकर - (नवरत्न मंडूसिया) ग्राम खोरी डूंगर में आज मेघवाल परिषद सीकर के जिला अध्यक्ष रामचन्द्...