शनिवार, 28 मई 2011

मेघवाल समाज का विवाह 26 फरवरी को

बीकानेर, 8 जनवरी। मेघवाल समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति बीकानेर के तत्वावधान में मेघवाल समाज का द्वितीय सामूहिक विवाह समारोह 26 फरवरी, शनिवार को राजस्व विश्राम भवन में आयोजित होगा। Report By Rajeev Joshi {BIKANER}  Posted on 08 January 2011 by Vinay N. Joshi
सामूहिक विवाह में शामिल होने वाले जोड़ों का पंजीकरण कार्य तेज गति से चल रहा है। शामिल होने वाले जोड़ों का पंजीकरण 10 फरवरी तक करवाया जा सकता है। सम्मेलन के प्रभारी काशीराम मेघवाल ने समाज-बन्धुओं से अपील करते हुए कहा कि समाज में बढ़ रही दहेज देने की होड़ से आम आदमी आर्थिक दृष्टि से कमजोर होता जा रहा है। समाज में छोटे-बडे क़ा भेद मिटाकर समाज को प्रगति के पथ पर लाने हेतू समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को आगे आकर अपने बच्चों की शादीयां सामूहिक विवाह में करने का आह्वान किया। विवाह को सफल एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए काशीराम, भंवरलाल, आदूराम कडेला, राजकुमार हटीला, लीलाधर, हेतराम पड़िहार, मगनलाल, अखाराम, केशरीचन्द परिहार आदि समाज के लोगों से गांव-गांव जाकर जनसम्पर्क कर सामूहिक विवाह समारोह को सफल बनाने हेतु तन, मन, धन से सहयोग करने की समाज से अपील की।


Bikaner, 8 January Meghwal mass marriage conference committee of the society under the aegis of Bikaner Meghwal community marriage ceremony of the second group 26 February, Saturday will be held in building revenue relaxation. Report By Rajeev Joshi {BIKANER} Posted on 08 January 2011 by Vinay N. Joshi
Couples join mass wedding at the speed of the registration work is going on. Register to join the joint can be made by February 10. Conference Kashiram charge Meghwal society - that the prisoners appealed to the increasing dowry in society to the common man's race is becoming economically vulnerable. Society, small - large Kaa erasing distinctions society on the path to bring progress to society Ahetw eminent persons to come forward in their children's Adiyon called for mass marriages. To make marriage successful and historic Kashiram, Bhanwar Lal, Adooram Kaadela, Prince Ahoeela, Leeladhar, Hataram Pedihar, Maaganlal, Akaram, avoidance, etc. society Kesharichnd village people - village went to public relations success for the mass marriage function body, mind , appealed to society to contribute funds.

कोई टिप्पणी नहीं:

नवरत्न मन्डुसिया

खोरी गांव के मेघवाल समाज की शानदार पहल

  सीकर खोरी गांव में मेघवाल समाज की सामूहिक बैठक सीकर - (नवरत्न मंडूसिया) ग्राम खोरी डूंगर में आज मेघवाल परिषद सीकर के जिला अध्यक्ष रामचन्द्...