सोमवार, 2 नवंबर 2015

जितेंद्र रामचंद्र मेघवाल एक युवा सामाजिक कार्यकर्ता दांता रामगढ़ और सीकर शहर मे

जितेंद्र रामचंद्र मेघवाल एक युवा सामाजिक कार्यकर्ता हैं यह दांता रामगढ़ और सीकर शहर मे पिछले पाँच सालो से समाज मे लगातार सेवा कर रहा हैं दोस्तो आज के युग मे जितेंद्र मेघवाल जेसे युवा बहूत कम मिलेंगे क्यों की जब मे जितेंद्र मेघवाल से मिला तो मुझे लगा की वास्तव मे जितेंद्र समाज के लिये कूछ कर सकता हैं इस लिये इस युवा की मे अपनी वेबसाइट www.mandusiya.blogspot.com पर भी अपलोड की जिसमे जितेंद्र मेघवाल की बहूत तारीफें हुयी हैं जितेंद्र मेघवाल वर्तमान मे अनुसूचित जाति का उपाध्यक्ष भी हैं और देहली मे सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं तथा जितेंद्र मेघवाल की धर्मपत्नी श्रीमती बीजेस मेघवाल भी दाँता रामगढ़ मंडल भाजपा युवा मोर्चा की सचिव हैं मेघवाल समाज मे बीजेस मेघवाल का अच्छा योगदान हैं जितेंद्र मेघवाल ने दाँता दलित मारपीट और डांगावास दलित हत्याकांड मे एस.डी.एम कॊ ज्ञापन सौंपा था मे नवरतन मन्डुसिया जितेंद्र मेघवाल पर गर्व करता की इस युवा ने समाज के लिये अनेक कष्ट उठाये
जितेंद्र मेघवाल की धर्म पत्नी अभी भाजपा मंत्री दाँतारामगढ़ की हैं और जितेंद्र मेघवाल वर्तमान मे भाजपा एस.सी मोर्चा प्रदेश कार्यकारीनी सदस्य राजस्थान के हैं तथा जितेंद्र की एजुकेशन शिक्षा बी.ए बी.एड और एम॰ए के साथ साथ एल.एल.बी भी हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

नवरत्न मन्डुसिया

खोरी गांव के मेघवाल समाज की शानदार पहल

  सीकर खोरी गांव में मेघवाल समाज की सामूहिक बैठक सीकर - (नवरत्न मंडूसिया) ग्राम खोरी डूंगर में आज मेघवाल परिषद सीकर के जिला अध्यक्ष रामचन्द्...