भास्कर न्यूजत्न पोकरण
मेघवाल समाज विकास समिति की बैठक रविवार को मेघवाल न्याति नोहरे में रेंवताराम बारूपाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से सामाज हित में निर्णय लिए गए। साथ ही समाज में व्याप्त नशावृत्ति पर रोक के लिए, समाज की बालिकाओं को शिक्षा से जोडऩे तथा किसी प्रकार की कोई बालिका शिक्षा से वंचित नहीं रहे इसके लिए विशेष प्रयास किए जाए।
उन्होंने कांग्रेस सरकार द्वारा गोपाराम मेघवाल को अनुसूचित जाति के अध्यक्ष मनोनीत करने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बारूपाल ने समाज के न्याति नोहरा का भवन निर्माण एवं मरम्मत के लिए समाज के भामाशाहों से राशि प्राप्त करने के लिए निर्णय लिया गया। समाज हित में प्रत्येक राजकीय कर्मचारी से वार्षिक में पांच सौ रूपए लेने तथा आम परिवार से सौ रूपए देने का आह्वान किया। बैठक के अवसर पर चेतनराम जयपाल, खेताराम पंवार, मगाराम देवपाल, रामचन्द्र बारूपाल, खेताराम लीलड़, रेंवताराम, फरसूराज जुईया, सोनाराम पंवार, भूराराम मावा, टीकूराम रामदेवरा, कानाराम पंवार, नखताराम, आइदान पंवार, गोविन्द देवपाल, मनोहनराम, हीराराम, मनाराम, भंवरलाल, लूणाराम सहित अनेक समाज के लोग उपस्थित थे। समिति के सचिव केवलराम हींगड़ा द्वारा आने वाले आतिथियों का आभार प्रकट किया।
मेघवाल समाज विकास समिति की बैठक रविवार को मेघवाल न्याति नोहरे में रेंवताराम बारूपाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से सामाज हित में निर्णय लिए गए। साथ ही समाज में व्याप्त नशावृत्ति पर रोक के लिए, समाज की बालिकाओं को शिक्षा से जोडऩे तथा किसी प्रकार की कोई बालिका शिक्षा से वंचित नहीं रहे इसके लिए विशेष प्रयास किए जाए।
उन्होंने कांग्रेस सरकार द्वारा गोपाराम मेघवाल को अनुसूचित जाति के अध्यक्ष मनोनीत करने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बारूपाल ने समाज के न्याति नोहरा का भवन निर्माण एवं मरम्मत के लिए समाज के भामाशाहों से राशि प्राप्त करने के लिए निर्णय लिया गया। समाज हित में प्रत्येक राजकीय कर्मचारी से वार्षिक में पांच सौ रूपए लेने तथा आम परिवार से सौ रूपए देने का आह्वान किया। बैठक के अवसर पर चेतनराम जयपाल, खेताराम पंवार, मगाराम देवपाल, रामचन्द्र बारूपाल, खेताराम लीलड़, रेंवताराम, फरसूराज जुईया, सोनाराम पंवार, भूराराम मावा, टीकूराम रामदेवरा, कानाराम पंवार, नखताराम, आइदान पंवार, गोविन्द देवपाल, मनोहनराम, हीराराम, मनाराम, भंवरलाल, लूणाराम सहित अनेक समाज के लोग उपस्थित थे। समिति के सचिव केवलराम हींगड़ा द्वारा आने वाले आतिथियों का आभार प्रकट किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें