भास्कर न्यूज & बाड़मेर
मेघवाल समाज शैक्षणिक एवं शोध संस्थान के जिला कार्यकारिणी की रविवार को डॉ.बीएल मसुरिया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 19 जून को आयोजित होने वाले समाज के वार्षिक अधिवेशन पर चर्चा की गई। डॉ. मसुरिया ने बताया कि अधिवेशन मेघवाल समाज शैक्षणिक एवं शोध संस्थान रीको औद्योगिक क्षेत्र में आयोजित होगा। कार्यक्रम में प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा। विद्यार्थी अपनी अंक तालिका छात्रावास अधीक्षक धर्माराम पंवार के पास 15 जून तक जमा कराएं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमहानिरीक्षक बीएसएफ के डॉ.बीआर मेघवाल एवं अध्यक्षता अहमदाबाद के आयकर आयुक्त के आर मेघवाल करेंगे। विशिष्ट अतिथि निदेशक दूरसंचार दिल्ली एन राम मेघवाल होंगे। इनके अलावा रेवदर के एसडीएम इंदाराम मेघवाल, नगरपालिका के आयुक्त बीएल भगत, जालोर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता मदनलाल मेघवाल एवं अधिशासी अभियंता आवासन मंडल जयपुर के के आर परिहार होंगे। बैठक में सामाजिक कुरीतियां मिटाने व समाज के विकास को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल, पूर्व सरपंच जोगा राम, सरपंच किशना राम मसुरिया सहित कई कार्यकर्ता बैठक में
मौजूद थे।
Times News & Barmer
Education & Research Institute Meghwal community district on Sunday held under the chairmanship of Dr. BL Msuria meeting to be held on June 19 annual meeting of the society were discussed. Dr. Msuria said Meghwal community meeting to be held in academic and research institutions Rico Industrial Area. Talented students in the program will be respected. Students have their points table hostel superintendent Dharmaaram Panwar Submit by June 15. Dr. BR Meghwal DIG BSF chief guest of the program and headed the tax commissioner of Ahmedabad will Meghwal R. Delhi, N Ram Meghwal Director Telecommunications dignitaries will. Besides, the SDM Indaram Areoder Meghwal, Municipal Commissioner, BL, Bhagat, Jalore Adiscoma the Superintending Engineer and Executive Engineer, Housing Board Jaipur Meghwal ML-R will remit. Meeting and social development with social Kuretiaan deleting the discussion was. Former Prime Udaram Meghwal, former sarpanch Joga Ram, sarpanch Ram Msuria Kaishn workers, including meeting Were present.