रविवार, 28 अप्रैल 2013

मेघवाल समाज विवाह सम्मेलन 19 / 04 / 2013

एक साथ हजारों लोगों का काफिला, नये नये वस्त्र धारण किये ट्रैक्टरों पर एक ही तरह की पोषाक में सहरा बांधे बैठे दूल्हे और उनके सामने बैंडबाजों की धुन पर नाचते लोग। मौका था मेघवाल समाज द्वारा आयोजित विवाह सम्मेलन के लिए निकाली गई बिंदौरी का।
मेघवाल समाज सुधार सेवा समिति द्वारा रामनवमी पर आयोजित सातवें सामूहिक विवाह सम्मेलन में वे शनिवार को गुणावती मकराना स्थित हीरालाल बरवड़ के नोहरे में  41 दूल्हों की सामूहिक बिंदौरी निकाली गई। सामूहिक विवाह सम्मेलन हर्षोल्लास एवं धूमधाम से सम्पन्न हुआ।

सामूहिक विवाह सम्मेलन में 41 जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधे

गुणावती (मकराना) 19/04/2013बहू को बेटी समझने की जरूरत है, ऐसा हमारे परिवार में होने लगेगा तो पारिवारिक झगड़ों से मुक्ति मिल जाएगी। सामूहिक विवाह से जहां सामाजिक मेलजोल बढ़ता है वहीं गरीब परिवारों को राहत मिलती है। यह बात बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल ने कही। वे शनिवार को गुणावती स्थित हीरालाल बरवड़ के नोहरे में मेघवाल समाज सामूहिक विवाह समारोह समिति द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। मेघवाल ने कहा कि विवाह के बाद भी शिक्षा पर ध्यान दिया जावे और शिक्षा अर्जन करने की कोई उम्र नहीं होती है। सामूहिक विवाह से कुरीतियों का उन्मूलन होता है। इस मौके पर मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षताकर रहे गोकुलराम इंदलिया, विशिष्ट अतिथि राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सदस्य उदयचंद बारूपाल, इरफान चौधरी, नगर परिषद आयुक्त हरिसिंह वर्मा ने विचार व्यक्त किए।


विदाई के समय परिजन हुए भावुक
सामूहिक विवाह सम्मेलन में इस बार 41 जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधे। विवाह समिति ने सभी वधुओं को उपहार भी दिए। दोपहर करीब 3 बजे जब विदाई का समय आया, उस समय वधू पक्ष की महिलाओं सहित उनके अन्य परिजन भावुक हो गए। इस अवसर पर नगर परिषद के अध्यक्ष अब्दुल सलाम भाटी, अतिरिक्त जिला कलक्टर डीडवाना विश्वंभरलाल, उपखण्ड अधिकारी सैय्यद मुकर्रम शाह, अंजुमन संस्था के सदर हाजी नवाब अली रान्दड़, मेघवाल समिति के मंत्री गंगाराम ताणान, जेठाराम बनिया, तेजपाल मलिंदा, पार्षद सोहनलाल दोलिया, अब्दुल रहमान गैसावत, भंवराराम डूडी, प्रभुराम, श्याम सुंदर स्वामी, पूसाराम, दल्लाराम गांधी, नथमल बरवड़, गुलाबचंद बरवड़, संतोष पूनिया, मनोज राजौरा, उगमाराम मेघवाल, बंशी बिंझाणा, हरदीन बरबड़, घीसाराम बरबड़, गंगाराम ताणान, हरदयाल वर्मा, टीकमचंद ताणान, परसाराम माइच, हेमाराम दुस्तवा, पूर्व उपप्रधान रामचन्द्र मेघवाल, शब्बीर अहमद गैसावत, मोहम्मद अफजल भाटी आदि उपस्थित थे।

मेघवाल समाज का सामूहिक विवाह हुआ – 5 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

November 24, 2012 
मेघवाल समाज सेवा समिति की ओर से दुसरे सामूहिक विवाह का आयोजन 24 नवम्बर शनिवार को नगर परिषद् के प्रांगण में हुआ। इस विवाह समारोह की मुख्य अतिथी सभापति रजनी डांगी रही। अध्यक्षता समिति अध्यक्ष गणेश लाल मेघवाल और विशिष्ट अतिथि एडीएम प्रशासन बी आर भाटी रहे।
समिती के सदस्य प्रकाश मेघवाल ने बताया कि इस सामूहिक विवाह के आयोजन से पहले फतह स्कूल से शोभायात्रा सुबह साढे सात बजे रवना हुई जो सूरजपोल होते हुए टाउनहाल पहुची जहाँ तोरण की रस्म के बाद वर माला की रस्म पूरी हुई। मंगल फेरों के बाद स्नेह भोज का आयोजन हुआ। इस सामूहिक विवाह के आयोजन में उदयपुर सम्भाग से करीब 3-4 हज़ार समाजजन ने भाग लिया।
समिति कि ओर से पहला सामूहिक विवाह गत अप्रैल माह में सफलता पूर्वक आयोजित हुआ था जिसके बाद समिति ने दुसरे सामूहिक विवाह करवाने का निर्णय लिया। समाज में सामूहिक विवाह के आयोजन होने समाजिक बुराइयों पर अंकुश लगेगा साथ ही समाज में शिक्षा का भी विकास होगा। विवाहित जोडों ने कन्या भ्रूण हत्या को रोकने का वचन भी लिया

मेघवाल समाज के सामूहिक विवाह को लेकर गांवों में जनसंपर्क जारी

पीपाड़ शहर  (Jodhpur)
राजस्थान मेघवाल समाज न्याय मंच जोधपुर के तत्वावधान में मेघवाल समाज का चतुर्थ सामूहिक विवाह सम्मेलन इस बार आखातीज के पश्चात बिलाड़ा कस्बे में आयोजित होगा। इसे लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान जारी है। सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों को लेकर रविवार 28 अप्रैल 2013 को पिचियाक में बैठक भी मंच के प्रदेशाध्यक्ष नटवर मेघवाल के नेतृत्व में होगी।
मंच प्रवक्ता ने बताया कि बैठक के दौरान सामूहिक विवाह में शामिल होने वाले जोड़ों की सूची को अंतिम रूप देने के अलावा विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। मंच के प्रदेशाध्यक्ष मेघवाल के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र के बिसलपुर, रुड़कली, पालासनी, भटिंडा, दातीवाड़ा, बाला, डांगियावास, खातियासनी, बांकलिया, जाटियावास, बीनावास आदि गांवों में विवाह सम्मेलन को लेकर मेघवाल समाज के ग्रामीणों से जनसंपर्क करने के अलावा बैठक में भाग लेकर विवाह सम्मेलन कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की गई। विवाह सम्मेलन में 101 जोड़े शामिल होंगे। समाज के ग्रामीण लोगों से संगठित होने की अपील की गई है। जनसंपर्क के दौरान गोपाराम बिसलपुर, इंद्राराम, मोहन, मंगलाराम, बस्तीराम, मंगलाराम बांकलिया, शेषाराम, तुलसीराम, डूंगरदास, पूर्व सरपंच खेताराम, सुखाराम, बाबूलाल जयपाल, प्रतापराम नानण, जगाराम रावर, भंवरलाल खतियासनी आदि ने भी सामूहिक विवाह सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की है।

मेघवाल समाज की कार्यकारिणी बनी

राजगढ़।(rajgarh maday pardesh)  डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में मेघवाल समाज ब्लाक नरसिंहगढ़ की बैठक जामोन्या गांव में रखी गई। इस मौके पर समाज में व्याप्त कुरीतियां, अंधविश्वास को त्यागने व समाज के महापुरुषों के बताए मार्गों पर चलने का संकल्प समाजजनों ने लिया। बैठक में ब्लाक स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। मीडिया प्रभारी राधेश्याम गौतम ने बताया कि नवीन कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर जगदीश मेघवाल, उपाध्यक्ष रतिराम व सचिव पद पर अवधनारायण वर्मा को मनोनीत किया गया है। साथ ही महामंत्री बद्री प्रसाद बौद्ध, राम सिंह मेघवाल, जगदीश, संजय बौद्ध, सर्जन, शिवनारायण, महेश, बद्रीलाल संजय आदि को शामिल किया गया। बैठक का संचालन अमृत लाल दुगारिया ने किया

नवरत्न मन्डुसिया

खोरी गांव के मेघवाल समाज की शानदार पहल

  सीकर खोरी गांव में मेघवाल समाज की सामूहिक बैठक सीकर - (नवरत्न मंडूसिया) ग्राम खोरी डूंगर में आज मेघवाल परिषद सीकर के जिला अध्यक्ष रामचन्द्...