एक साथ हजारों लोगों का काफिला, नये नये वस्त्र धारण किये ट्रैक्टरों पर एक
ही तरह की पोषाक में सहरा बांधे बैठे दूल्हे और उनके सामने बैंडबाजों की
धुन पर नाचते लोग। मौका था मेघवाल समाज द्वारा आयोजित विवाह सम्मेलन के लिए
निकाली गई बिंदौरी का।
मेघवाल समाज सुधार सेवा समिति द्वारा रामनवमी पर आयोजित सातवें सामूहिक विवाह सम्मेलन में वे शनिवार को गुणावती मकराना स्थित हीरालाल बरवड़ के नोहरे में 41 दूल्हों की सामूहिक बिंदौरी निकाली गई। सामूहिक विवाह सम्मेलन हर्षोल्लास एवं धूमधाम से सम्पन्न हुआ।
मेघवाल समाज सुधार सेवा समिति द्वारा रामनवमी पर आयोजित सातवें सामूहिक विवाह सम्मेलन में वे शनिवार को गुणावती मकराना स्थित हीरालाल बरवड़ के नोहरे में 41 दूल्हों की सामूहिक बिंदौरी निकाली गई। सामूहिक विवाह सम्मेलन हर्षोल्लास एवं धूमधाम से सम्पन्न हुआ।