गुरुवार, 19 जनवरी 2012

मेघवाल समाज ने सेवा और शिक्षा की जगाई अलख


भास्कर न्यूज त्न बाड़मेर
मेघवाल समाज ने शैक्षणिक एवं शोध संस्थान के सहयोग से रीको इंडस्ट्रियल एरिया स्थित समाज के छात्रावास में वृद्धाश्रम और पुस्तकालय खोला है। पुस्तकालय में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी
करने वाले समाज के विद्यार्थियों के लिए किताबें मिलेंगी।
वहीं वृद्धों को लेकर भी समाज सजग है।यही वजह है कि समाज ने इस दिशा में न केवल सोचा बल्कि उसे मूर्त रूप भी दिया।सांसद हरीश चौधरी ने पुस्तकालय और वृद्धाश्रम भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने सर्वांगीण विकास के लिए समाज को संगठित रहकर वर्तमान पीढ़ी को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित करना होगा। विधायक मेवाराम जैन ने समाज के छात्रावास विस्तार एवं बालिका छात्रावास के लिए विधायक निधि कोष से राशि उपलब्ध करवाने कआश्वासन दिया। चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने समाज को संघर्षशील रहने की बात कही। समारोह में प्रशासनिक सेवाओं में चयनित युवाओं का सम्मान किया गया। संस्थान के कोषाध्यक्ष हजारी राम बालवा ने कहा विभिन्न दानदाताओं ने चार लाख पचास हजार रुपए की राशि कमरा निर्माण के लिए भेंट की।

भास्कर न्यूज त्न बाड़मेर
मेघवाल समाज ने शैक्षणिक एवं शोध संस्थान के सहयोग से रीको इंडस्ट्रियल एरिया स्थित समाज के छात्रावास में वृद्धाश्रम और पुस्तकालय खोला है। पुस्तकालय में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी
करने वाले समाज के विद्यार्थियों के लिए किताबें मिलेंगी। वहीं वृद्धों को लेकर भी समाज सजग है।यही वजह है कि समाज ने इस दिशा में न केवल सोचा बल्कि उसे मूर्त रूप भी दिया।सांसद हरीश चौधरी ने पुस्तकालय और वृद्धाश्रम भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने सर्वांगीण विकास के लिए समाज को संगठित रहकर वर्तमान पीढ़ी को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित करना होगा। विधायक मेवाराम जैन ने समाज के छात्रावास विस्तार एवं बालिका छात्रावास के लिए विधायक निधि कोष से राशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने समाज को संघर्षशील रहने की बात कही। समारोह में प्रशासनिक सेवाओं में चयनित युवाओं का सम्मान किया गया। संस्थान के कोषाध्यक्ष हजारी राम बालवा ने कहा विभिन्न दानदाताओं ने चार लाख पचास हजार रुपए की राशि कमरा निर्माण के लिए भेंट की।



छात्रों के लिए अध्ययन में बनेगा मददगार : मेघवाल समाज शैक्षणिक एवं शोध संस्थान के परिसर में बनाए गए इस पुस्तकालय में विभिन्न विषयों की पुस्तकों के अलावा सामान्य ज्ञान, इतिहास एवं सहित विभिन्न तरह की पुस्तकें उपलब्ध रहेंगी जिसकी मदद से यहां अध्ययनरत छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में मदद मिलेगी। साथ ही छात्रावास से बाहर रहने वाले समाज के युवाओं को भी इस पुस्तकालय का फायदा मिलेगा।
असहायों के लिए बनेगा वरदान : मेघवाल समाज शैक्षणिक एवं शोध संस्थान के परिसर में बनाए गए वृद्धाश्रम का उद्देश्य समाज के ऐसे वृद्ध जनों को जीवन उपयोगी सुविधा मुहैया कराना हैं जो किसी न किसी कारणवश अपने परिवार से अलग हो चुके हैं या जिनकी सार संभाल करने वाला कोई नहीं हैं।
इन्हें यहां पर रहने एवं खाने-पीने की सभी सुविधाएं संस्थान की ओर से आगामी समय में उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

नवरत्न मन्डुसिया

खोरी गांव के मेघवाल समाज की शानदार पहल

  सीकर खोरी गांव में मेघवाल समाज की सामूहिक बैठक सीकर - (नवरत्न मंडूसिया) ग्राम खोरी डूंगर में आज मेघवाल परिषद सीकर के जिला अध्यक्ष रामचन्द्...