शुक्रवार, 20 जनवरी 2012

मंजू मेघवाल के राज्यमंत्री बनने पर तीर्थ नगरी में खुशी की लहर


पुष्कर.विधायक  मंजू मेघवाल के राज्यमंत्री बनने पर तीर्थ नगरी में खुशी की लहर छा गई।यही नहीं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में जयपुर पहुंच खुशी का इजहार किया।

मेघवाल और अख्तर का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। नसीम तीर्थनगरी से विधायक हैं वहीं मंजू मेघवाल पुष्कर की बेटी हैं।


दोनों विधायकों के स्वागत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भी शिरकत की। जयपुर में राज्यमंत्री का स्वागत करने वालों में पूर्व पालिकाध्यक्ष दामोदर शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष डीके शर्मा, श्री तीर्थ गुरु पुष्कर पुरोहित संघ ट्रस्ट के अध्यक्ष लाडू राम शर्मा थे। इनके अलावा संयोजक श्रवण पाराशर, ट्रस्ट की युवा समिति के अध्यक्ष गोविंद पाराशर, पार्षद सुभाष राठौड़िया, राजेंद्र महावर, संजय जोशी, राधेश्याम नागौरा, पूर्व पार्षद चांदमल उदय, ताराचंद गहलोत, गोविंद गुरु, कड़ैल सरपंच संतोष कंवर, पूर्व सरपंच घनश्याम सिंह, नांद सरपंच कुमकुम कंवर आदि शामिल थे।

नसीम आज करेंगी सरोवर की पूजा-अर्चना

राज्यमंत्री बनने के बाद नसीम अख्तर गुरुवार दोपहर 3 बजे पुष्कर आएंगी। वे मुख्य गऊघाट पर पुष्कर सरोवर की पूजा-अर्चना करेंगी। इसके बाद ब्रह्मा जी के मंदिर के दर्शन करेंगी। पुष्कर आगमन पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के अलावा नगर वासी उनका स्वागत करेंगे। कांग्रेसी उन्हें अजमेर रोड स्थित यात्री कर नाके से जुलूस के साथ गऊघाट लेकर पहुंचेंगे।

पुष्कर के विकास में नहीं छोड़ेंगी कसर :

मंत्री पद की शपथ लेने के बाद पुष्कर विधायक नसीम अख्तर ने भास्कर से कहा, मैं तीर्थराज पुष्कर के विकास के लिए पहले भी प्रयासरत थी और अब भी कटिबद्ध हूं। मुझे जनता ने सेवा का मौका दिया है उसे जिम्मेदारी से पूरा करूंगी।

उन्होंने कहा पुष्कर के विकास में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। पुष्कर तीर्थ का विकास पहली प्राथमिकता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं सीएम ने जो दायित्व सौंपा है उसे वह जिम्मेदारी से निभाएंगी

मेघवाल समाज) प्रतिभावान सम्मान समारोह संपन्न

निकटवर्ती बडग़ांव के रामदेव मंदिर में मेघवाल सेवा समाज समिति के तत्वावधान में प्रतिभावान छात्र-छात्रा सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गोपाल डेनवाल व अध्यक्ष के रूप में चितलवाना मनीषा मेघवाल ने भाग लिया। इस मौके पर नानजी राम गुलशन, संत गणेश नाथ महाराज, शिवनाथ महाराज और पुरुषोत्तम दास ने भी विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मेलन को संबोधित किया। मुख्य अतिथि गोपाल डेनवाल ने कहा कि समाज में शिक्षा के साथ संगठन होना जरूरी है। संगठित समाज होने से ही उसका विकास हो पाता है। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में विशेष ध्यान देते हुए सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को विद्यालय भेजने की अपील की। प्रधान मनीषा मेघवाल ने समाज में व्याप्त कुरीतियों, नशाखोरी व अशिक्षा को समाप्त करने का आह्वान किया। सम्मेलन में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सिल्वर मेडल व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समदादेवी, मनजी राम, पूनमाराम और लादुराम सहित समाज के वरिष्ठ पंच एवं शिक्षकगण भी मौजूद थे।

मेघवाल को पुन: केबिनेट मंत्री बनाने की मांग

नागौर। राजस्थान मेघवाल समाज की ओर से कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान को नागौर उपखण्ड अधिकारी के मार्फत ज्ञापन भेजकर राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल को पुन: केबिनेट मंत्री बनाने की मांग की है। ज्ञापन में मेघवाल समाज के जिलाध्यक्ष चैनाराम मेघवाल ने बताया कि शिक्षा मंत्री भंवरलाल मेघवाल को बिना किसी आरोप के हटाने से नागौर जिले समेत पूरे प्रदेश के मेघवाल समाज में भारी आक्रोश हैराज्य सरकार में विशेषकर मेघवाल समाज के भंवरलाल मेघवाल एकमात्र काबिना मंत्री थे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नाटकीय अंदाज में शिक्षा मंत्री मेघवाल से इस्तीफा मांगकर समाज की गरीमा को ठेस पहुंचाई है। शिक्षा मंत्री को अगर कांग्रेस पार्टी ने अनदेखी कर वापस राज्य मंत्रिमण्डल में केबिनेट मंत्री नहीं बनाया तो आगामी चुनावों में पार्टी को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। ज्ञापन देने गए प्रतिनिधि मण्डल ने युवा मेघवाल समाज के अध्यक्ष छोटूराम मेघवाल, किसान छात्र संघ के अध्यक्ष जोगेन्द्र सांगवा, कॉलेज के पूर्व महासचिव दिनेश मेहरा, सुभाष माली समेत बड़ी संख्या में मेघवाल समाज के नागरिक शामिल थे। मेघवाल को मंत्रिमण्डल से हटाने के विरोध में जिले भर में उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी ह

नवरत्न मन्डुसिया

खोरी गांव के मेघवाल समाज की शानदार पहल

  सीकर खोरी गांव में मेघवाल समाज की सामूहिक बैठक सीकर - (नवरत्न मंडूसिया) ग्राम खोरी डूंगर में आज मेघवाल परिषद सीकर के जिला अध्यक्ष रामचन्द्...