गुरुवार, 19 जनवरी 2012

समाज में लानी होगी जागरूकता-मेघवाल Monday, 09 Jan 2012 8:32:21 hrs IST


अलवर। राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल का कहना है कि मेघवाल समाज को नई पीढ़ी में शिक्षा व सामाजिक जागरूकता लानी होगी जिससे समाज का पिछड़ापन मिटाया जा सके। पूर्व शिक्षा मंत्री रविवार को मेघवाल विकास समिति की तरफ से बाबा गरीबनाथ छात्रावास में प्रतिभावान बालकों के प्रतिभावान सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि मेघवाल समाज को बालिकाओं को पढ़ाने पर विशेष ध्यान देना होगा। समारोह में नगर विकास न्यास के अध्यक्ष प्रदीप आर्य ने कहा कि सभी को दहेज नहीं लेने व देने, सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन तथा बालिकाओं को पढ़ाने की शपथ लेनी होगी। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य नरेन्द्र शर्मा, पंचायती राज कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मूलचंद गुर्जर, समाजसेवी मोहर सिंह फांसल, कांग्रेस के शहर अध्यक्ष सी.एल. जाजोरिया, जिला शिक्षा अधिकारी हीरा लाल आर्य, डा. बी. आर. शास्त्री, बानसूर प्रधान मीना कुमारी तथा अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष जगदीश प्रसाद ने भी विचार व्यक्त किए। स्वागत भाष्ाण मेघवाल विकास समिति के जिलाध्यक्ष निहाल सिंह ने दिया। उन्होंने बालिका छात्रावास के लिए जमीन देने की मांग भी रखी। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक टीकाराम जूली ने की।

इस अवसर पर मेघवंश नामक स्मारिका का विमोचन किया गया। इस अवसर पर छात्रावास में योगदान देने वाले व्यक्तियों व समाज की तीन सौ प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इनमें आईआईटी, विशिष्ट सरकारी नौकरियों तथा मैरिट में आने वाले प्रतिभाशाली बालक व युवा थे। मेघवाल समाज के वक्ताओं ने कांग्रेस सरकार को चुनौती देते हुए मास्टर भंवर लाल मेघवाल को दुबारा मंत्री बनाने और ऎसा नहीं होने पर विधानसभा चुनाव में नुकसान की बात कही। अतिथियों का स्वागत सुमेर सिंह, हरिसिंह, डा. महेशचंद गोठवाल, रामधन जाजोरिया तथा भरत सिंह सहित अनेक पदाधिकारियों ने किया।

पूरे राज्य में मेघवाल समाज लामबंद
राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल का कहना है उन्हें शिक्षा मंत्री पद से हटाया गया तो पूरे प्रदेश में आंदोलन हुए हैं। अब पूरा मेघवाल समाज लामबंद है और इनमें रोष है। मेघवाल ने कहा कि यह समाज की उनके प्रति भावना है। वे कांग्रेस के अनुशासित सिपाही की तरह कार्य करेंगे। मेघवाल रविवार को बाबा गरीबनाथ छात्रावास में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

http://www.rajasthanpatrika.com/news/Alwar/192012/alwar-news/268436

देसूरी : मेघवाल समाज आयोजित करेगा कोट सोलंकियान में सामूहिक विवाह


संवाददाता देसूरी ११ जनवरी
मेघवाल समाज ने कोट सोलंकियान में 51 जोड़ों का सामूहिक विवाह आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। यह आयोजन मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान देसूरी शाखा के तत्वावधान में होगा। इससे पूर्व यह संस्थान मारवाड जंक्शन में सामूहिक विवाह का सफल आयोजन कर चुका हैं।
कोट सोलंकियान स्थित हरचंदवाणी अलख आश्रम में पीर गुलाबदासजी महाराज के सानिध्य,मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान देसूरी शाखा के अध्यक्ष फू साराम माधव की अध्यक्षता एवं केन्द्रीय अध्यक्ष भोपाजी प्रतापराम गोयल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस बैठक में मेघवाल समाज ने इस सामूहिक विवाह के आयोजन की सहर्ष मंजूरी दी। इसी के साथ इस आयोजन के लिए समाज के भामाषाहों ने तीन लाख की धनराशि की घोषणा की और उपहारों एवं विवाह सामग्री की घोषणा करने की झडी लगा दी।
बैठक में बताया गया कि विवाह पंजीयन के लिए सात हजार की राशि जमा करानी होगी।
वर-वधु को बालिग होना आवश्यक हैं और शपथ पत्र पर एक घोषणा पत्र भी प्रस्तुत करना होगा। विवाह समारोह की तिथि व विवाह की तैयारियों के संबध में निर्णय आगामी बैठकों में किया जाएगा। बैठक में जिला परिषद सदस्य प्रमोदपाल सिंह मेघवाल,केन्द्रीय प्रभारी लक्ष्मण बेगड एवं देसूरी ब्लॉक के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में मेघवाल समाज के पंच एवं युवक मौजूद थे। बैठक का संचालन मोहनलाल भाटी ने किया।
महेन्द्र गहलोत संवाददाता देसूरी/घाणेराव


























http://sampadak.co.in/2012/01/देसूरी-मेघवाल-समाज-आयोजि/




मेघवाल समाज ने सेवा और शिक्षा की जगाई अलख


भास्कर न्यूज त्न बाड़मेर
मेघवाल समाज ने शैक्षणिक एवं शोध संस्थान के सहयोग से रीको इंडस्ट्रियल एरिया स्थित समाज के छात्रावास में वृद्धाश्रम और पुस्तकालय खोला है। पुस्तकालय में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी
करने वाले समाज के विद्यार्थियों के लिए किताबें मिलेंगी।
वहीं वृद्धों को लेकर भी समाज सजग है।यही वजह है कि समाज ने इस दिशा में न केवल सोचा बल्कि उसे मूर्त रूप भी दिया।सांसद हरीश चौधरी ने पुस्तकालय और वृद्धाश्रम भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने सर्वांगीण विकास के लिए समाज को संगठित रहकर वर्तमान पीढ़ी को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित करना होगा। विधायक मेवाराम जैन ने समाज के छात्रावास विस्तार एवं बालिका छात्रावास के लिए विधायक निधि कोष से राशि उपलब्ध करवाने कआश्वासन दिया। चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने समाज को संघर्षशील रहने की बात कही। समारोह में प्रशासनिक सेवाओं में चयनित युवाओं का सम्मान किया गया। संस्थान के कोषाध्यक्ष हजारी राम बालवा ने कहा विभिन्न दानदाताओं ने चार लाख पचास हजार रुपए की राशि कमरा निर्माण के लिए भेंट की।

भास्कर न्यूज त्न बाड़मेर
मेघवाल समाज ने शैक्षणिक एवं शोध संस्थान के सहयोग से रीको इंडस्ट्रियल एरिया स्थित समाज के छात्रावास में वृद्धाश्रम और पुस्तकालय खोला है। पुस्तकालय में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी
करने वाले समाज के विद्यार्थियों के लिए किताबें मिलेंगी। वहीं वृद्धों को लेकर भी समाज सजग है।यही वजह है कि समाज ने इस दिशा में न केवल सोचा बल्कि उसे मूर्त रूप भी दिया।सांसद हरीश चौधरी ने पुस्तकालय और वृद्धाश्रम भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने सर्वांगीण विकास के लिए समाज को संगठित रहकर वर्तमान पीढ़ी को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित करना होगा। विधायक मेवाराम जैन ने समाज के छात्रावास विस्तार एवं बालिका छात्रावास के लिए विधायक निधि कोष से राशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने समाज को संघर्षशील रहने की बात कही। समारोह में प्रशासनिक सेवाओं में चयनित युवाओं का सम्मान किया गया। संस्थान के कोषाध्यक्ष हजारी राम बालवा ने कहा विभिन्न दानदाताओं ने चार लाख पचास हजार रुपए की राशि कमरा निर्माण के लिए भेंट की।



छात्रों के लिए अध्ययन में बनेगा मददगार : मेघवाल समाज शैक्षणिक एवं शोध संस्थान के परिसर में बनाए गए इस पुस्तकालय में विभिन्न विषयों की पुस्तकों के अलावा सामान्य ज्ञान, इतिहास एवं सहित विभिन्न तरह की पुस्तकें उपलब्ध रहेंगी जिसकी मदद से यहां अध्ययनरत छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में मदद मिलेगी। साथ ही छात्रावास से बाहर रहने वाले समाज के युवाओं को भी इस पुस्तकालय का फायदा मिलेगा।
असहायों के लिए बनेगा वरदान : मेघवाल समाज शैक्षणिक एवं शोध संस्थान के परिसर में बनाए गए वृद्धाश्रम का उद्देश्य समाज के ऐसे वृद्ध जनों को जीवन उपयोगी सुविधा मुहैया कराना हैं जो किसी न किसी कारणवश अपने परिवार से अलग हो चुके हैं या जिनकी सार संभाल करने वाला कोई नहीं हैं।
इन्हें यहां पर रहने एवं खाने-पीने की सभी सुविधाएं संस्थान की ओर से आगामी समय में उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित हैं।

राज्य मंत्री मंजू का कल मेघवाल समाज करेगा अभिनंदन

नागौर राज्य मंत्री मंडल में शामिल महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री मंजू देवी मेघवाल का मेघवाल समाज की ओर से 8 दिसम्बर को नागौर के निकटवर्ती ग्राम इणकियों की ढ़ाणी गोरेरा में समारोह पूर्वक नागरिक अभिनंदन किया जाएगागंठीलासर के पूर्व उपसरपंच हीराराम इणकिया ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता मूंडवा प्रधान सम्मू देवी मेघवाल करेंगी। जिला परिषद सदस्य पूनाराम मेघवाल, प्रभुराम मेघवाल, श्यामसर सरपंच अशोक कुमार, गोगेलाव सरपंच नेमाराम मेघवाल, गुगरियाली सरपंच अमरचन्द मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य परमा देवी परमार, मोहनी देवी मेघवाल विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी। इणकिया ने बताया कि सम्मान समारोह में जिले भर से समाज के जनप्रतिनिधि एवं समाज सेवी भाग लेंगे। समारोह की तैयारियां शुरू हो गई है।

बालिका शिक्षा को बढ़ावा देगा मेघवाल समाज

भास्कर न्यूजत्न पोकरण
मेघवाल समाज विकास समिति की बैठक रविवार को मेघवाल न्याति नोहरे में रेंवताराम बारूपाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से सामाज हित में निर्णय लिए गए। साथ ही समाज में व्याप्त नशावृत्ति पर रोक के लिए, समाज की बालिकाओं को शिक्षा से जोडऩे तथा किसी प्रकार की कोई बालिका शिक्षा से वंचित नहीं रहे इसके लिए विशेष प्रयास किए जाए।
उन्होंने कांग्रेस सरकार द्वारा गोपाराम मेघवाल को अनुसूचित जाति के अध्यक्ष मनोनीत करने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बारूपाल ने समाज के न्याति नोहरा का भवन निर्माण एवं मरम्मत के लिए समाज के भामाशाहों से राशि प्राप्त करने के लिए निर्णय लिया गया। समाज हित में प्रत्येक राजकीय कर्मचारी से वार्षिक में पांच सौ रूपए लेने तथा आम परिवार से सौ रूपए देने का आह्वान किया। बैठक के अवसर पर चेतनराम जयपाल, खेताराम पंवार, मगाराम देवपाल, रामचन्द्र बारूपाल, खेताराम लीलड़, रेंवताराम, फरसूराज जुईया, सोनाराम पंवार, भूराराम मावा, टीकूराम रामदेवरा, कानाराम पंवार, नखताराम, आइदान पंवार, गोविन्द देवपाल, मनोहनराम, हीराराम, मनाराम, भंवरलाल, लूणाराम सहित अनेक समाज के लोग उपस्थित थे। समिति के सचिव केवलराम हींगड़ा द्वारा आने वाले आतिथियों का आभार प्रकट किया।

नवरत्न मन्डुसिया

खोरी गांव के मेघवाल समाज की शानदार पहल

  सीकर खोरी गांव में मेघवाल समाज की सामूहिक बैठक सीकर - (नवरत्न मंडूसिया) ग्राम खोरी डूंगर में आज मेघवाल परिषद सीकर के जिला अध्यक्ष रामचन्द्...