मंगलवार, 31 मई 2011

बैठक में समाज सुधार पर चर्चा


खंडेला& बलाई समाज विकास समिति खंडेला की कार्यकारिणी की बैठक सुरेशचंद्र वर्मा की अध्यक्षता में हुई। सचिव गणेश प्रसाद गोनावत ने बताया कि बैठक में समिति के लिए भूमि क्रय करने, समाज के कक्षा दस व 12 में 75 प्रतिशत व स्नातक, अधिस्नातक में 65 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों तथा आईआईटी, आरपीएमटी, राज्य सेवा व केंद्र सेवा में चयनितों को 17 जुलाई को साधारण सभा व निर्वाचन में सम्मानित किया जाएगा। समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने के लिए कार्यकारिणी के सदस्यों व गांवों में बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया। समिति को आर्थिक सहयोग देने वाले रामसिंह वर्मा व जवाहरमल का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बैठक में कैप्टन रामपाल, दीपाराम, जगदीश, रामलाल, महेंद्र, हरीश, मोहनलाल, सुलतानराम पालीवाल व सांवरमल आदि ने भी विचार व्यक्त किए।





 surera gram block dantaramgarh  me  bhi  meghwal samaj ne    bal vivah  or  martyu bhoj  band kiya
Khandela Khandela & Balai community development committee executive meeting chaired by Sureshchandra Verma. Ganesh Prasad said Secretary Gonwat meeting of the committee to purchase the land, society, class ten and 75 per cent and 12 graduates, 65 per cent of postgraduate students receiving and IIT Arpemte, state service and service center to Acynitoan On July 17 General Assembly and the election will be awarded. To remove evils prevalent in society and of the executive members decided to hold meetings in villages. Committee on economic cooperation thanks to the Ramsingh Verma and Jwaharml Tञhapith been. Meeting Captain Rampal, Deeparam, Jagdish, Ram Lal, Mahendra, Harish, Mohanlal, Sulthanaram Palaiwal and Sanwaraml etc. also spoke.

नवरत्न मन्डुसिया

खोरी गांव के मेघवाल समाज की शानदार पहल

  सीकर खोरी गांव में मेघवाल समाज की सामूहिक बैठक सीकर - (नवरत्न मंडूसिया) ग्राम खोरी डूंगर में आज मेघवाल परिषद सीकर के जिला अध्यक्ष रामचन्द्...