नवरत्न मन्डुसिया की कलम //शेखावटी मेघवंश समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति, नीमकाथाना के तत्वावधान में शेखावाटी मेघवंश समाज का 5वां निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन (भागचन्द स्टेडियम), खाटूश्यामजी जिला सीकर में हुआ। शेखावाटी मेघवंश समाज ने सोमवार को सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया. इस सम्मेलन में 51 जोड़ों का विवाह आयोजित किया गया. समाज द्वारा सभी दलों की सामूहिक रूप से बिंदोरी निकाली गई और खाटूश्यामजी के मुख्य बाजार से गुजरी.
मेघवंश समाज के खाटूश्यामजी होते से शुरू हुई बिंदोरी भागचंद स्टेडियम पर सम्मेलन आयोजन स्थल पर पहुंची, जहां सभी जोड़ों का परिणय कार्यक्रम कराया गया. वहीं यह परिणय कार्यक्रम विधिवत वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ हुआ.इस सम्मेलन की विशेषता ये रही कि लड़का और लड़की दोनों ही पक्ष से समाज द्वारा एक भी रुपया नहीं लिया गया. सारा खर्चा समाज ने ही वहन किया और पूरे परिवार को बसाने के लिए जिन-जिन वस्तुओं की आवश्यकता होती है वह वस्तुएं सभी जोड़ों को दी गईं. समाज के इस पहले आयोजन पर सभी लोगों ने सराहना करते हुए समाज बंधुओं का धन्यवाद ज्ञापित कर उन्हें बधाई दी. इस मौके पर मेघवंश समाज के प्रदेश भर से आए लोगों ने हिस्सा लिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के गोपालन राज्य मंत्री ओटाराम देवासी थे एवं अध्यक्षता संसदीय सचिव डाॅ. विश्वनाथ मेघवाल ने की। सीकर विधायक रतनलाल जलधारी, अखिल भारतीय अनुसूचित जाति परिषद के अध्यक्ष आर.पी. सिंह, राष्ट्रीय स्वाभिमान सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्दपाल वर्मा, डा. अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष भजनलाल रोलन एवं पूर्व विधायक केशर देव बाबर विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह में उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय स्वाभिमान सेवा समिति के अध्यक्ष नरेन्द्रपाल वर्मा ने अपने सम्बोधन में समाज में सामूहिक विवाह को अधिक से अधिक तादाद में आयोजित करने की अपील करते हुए कहा कि इससे व्यर्थ में व्यय होने वाले श्रम, धन व समय की बचत हो सकती है।
इस अवसर पर आयोजन समिति अध्यक्ष कानदास महाराज, उपाध्यक्ष मंगलचन्द जाखड, महासचिव भंवर लाल वर्मा राकेश मन्डुसिया सुरेरा ,कोषाध्यक्ष बालकिशन वर्मा भीम आर्मी के सीकर के मीडीया प्रभारी प्रहलाद बरवड़ भीम आर्मी दांतारामगढ़ के अध्यक्ष नवरत्न मन्डुसिया सुरेरा उपाध्यक्ष दयालचंद मन्डुसिया जालुन्ड भीम आर्मी सीकर के महासचिव धर्मेंद्र वर्मा सचिव अनिल बराला और भीम आर्मी भारत एकता मिशन सीकर अध्यक्ष श्यामलाल मेघवाल खंडेला भीम आर्मी के उपाध्यक्ष कृष्ण वर्मा भीम सेना राजस्थान के अनिल तिरदिया आदि शामिल हुवे सहित समिति के समस्त पदाधिकारीगण एवं समाज बंधु हजारों की संख्या में उपस्थित रहे।
भामाशाह राकेश मन्डुसिया का योगदान
सब जानते है आज के जमाने में कोई भी व्यक्ति बिना स्वार्थ काम नहीं करतें है लेकिन राकेश मन्डुसिया बिना स्वार्थ समाज सेवा कर रहे ¦ राजस्थान प्रांत के सीकर जिले के दांतारामगढ़ तहसील के सुरेरा गांव जन्मे राकेश मन्डुसिया शुरू से ही समाज सेवा में अव्वल है हमेशा लोगों को आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करतें रहते है दिनांक 25/12/2017 को होने वाले मेघवंश बलाई समाज सामूहिक निशुल्क विवाह सम्मेलन में राकेश मन्डुसिया ने 51 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देकर मानव सेवा के धर्म को निभाया है हमेशा गरीब वंचित लोगों को सहायता करतें रहते है राकेश मन्डुसिया पेशे से सरकारी व्याख्याता अजमेर में पोस्टेड है और राकेश मन्डुसिया की धर्मपत्नी रेशम बराला सरकारी टीचर है जिस समय इनकी शादी हुवी थी उस समय राकेश मन्डुसिया ने दहेज में मात्र एक रुपया लिया था राकेश मन्डुसिया अम्बेडकरवादी विचारधारा के है और सच्चे अम्बेडकर के अनुयायी है //नवरत्न मन्डुसिया की कलम से
हमारे उद्देश्य: - मेघवाल समुदाय समृद्ध सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक, मानसिक और सांस्कृतिक. मृत्यु भोज, शराब दुरुपयोग, बाल विवाह, बहुविवाह, दहेज, विदेशी शोषण, अत्याचार और समाज और सामाजिक कार्यकर्ताओं पर अपराधों को रोकने के लिए और समाज के कमजोर लोगों का समर्थन की तरह प्रगति में बाधा कार्यों से छुटकारा पाने की कोशिश करेंगे :- नवरत्न मन्डुसिया
सोमवार, 25 दिसंबर 2017
शेखावाटी मेघवंश (बलाई समाज) का सामूहिक निशुल्क विवाह सम्मेलन आयोजीत हुवा
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
नवरत्न मन्डुसिया
खोरी गांव के मेघवाल समाज की शानदार पहल
सीकर खोरी गांव में मेघवाल समाज की सामूहिक बैठक सीकर - (नवरत्न मंडूसिया) ग्राम खोरी डूंगर में आज मेघवाल परिषद सीकर के जिला अध्यक्ष रामचन्द्...
-
मेघवंश जाती के प्रवर शाखा और प्रशाखा प्राचीन क्षत्रियो में चन्द्र वंश और सूर्य वंश ये दो वंश मुख्य मने जाते हैं !फ...
-
बाबा रामदेव जी महाराज मेघवाल है और इन तथ्यों से साबित होता है ॥ बाबा रामदेव जी महाराज सायर मेघवाल के ही पुत्र थे ॥ और बाबा रामदेव जी मह...