समाचार स्रोत-दैनिक भास्कर
प्रकाशन तिथि-01:02(29/12/10)
बालोतरा
धारू मेघ समाधि स्थल एवं स्वामी लूंबनाथ का धूणा विकास संस्थान की ओर से बैठक का अयोजन हुआ । बैठक में संतों ने संकल्प लेकर 4 जनवरी को उपखंड कार्यालय मुख्यालय पर शांतिपूर्ण ढंग से रैली निकालने का निर्णय लिया।
मेघवाल समाज संस्थान के प्रवक्ता हरीराम जसोल ने बताया कि देर शाम तक चली बैठक में सिणधरी प्राग मठ नेमनाथ महाराज ने कहा कि हमेशा संतों की सेवा समाज करता आया है पर अब संतों को चाहिए कि वे रैली में समाज के ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाएं। महंत गोरधननाथ, महंत लहरनाथ ने भी रैली में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए समाज के लोगों से अपील की। विकास संस्थान के अध्यक्ष अमराराम राठौड़ ने स्वागत भाषण दिए जाने के साथ ही रैली आयोजन को लेकर वस्तुस्थिति से संतों को अवगत करवाया। इस अवसर पर कानाराम बूला, डायाराम सोढ़ा, बंशीलाल सोलंकी, खीमाराम परमार, ईशराराम व देवीलाल सहित समाज के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
प्रकाशन तिथि-01:02(29/12/10)
बालोतरा
धारू मेघ समाधि स्थल एवं स्वामी लूंबनाथ का धूणा विकास संस्थान की ओर से बैठक का अयोजन हुआ । बैठक में संतों ने संकल्प लेकर 4 जनवरी को उपखंड कार्यालय मुख्यालय पर शांतिपूर्ण ढंग से रैली निकालने का निर्णय लिया।
मेघवाल समाज संस्थान के प्रवक्ता हरीराम जसोल ने बताया कि देर शाम तक चली बैठक में सिणधरी प्राग मठ नेमनाथ महाराज ने कहा कि हमेशा संतों की सेवा समाज करता आया है पर अब संतों को चाहिए कि वे रैली में समाज के ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाएं। महंत गोरधननाथ, महंत लहरनाथ ने भी रैली में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए समाज के लोगों से अपील की। विकास संस्थान के अध्यक्ष अमराराम राठौड़ ने स्वागत भाषण दिए जाने के साथ ही रैली आयोजन को लेकर वस्तुस्थिति से संतों को अवगत करवाया। इस अवसर पर कानाराम बूला, डायाराम सोढ़ा, बंशीलाल सोलंकी, खीमाराम परमार, ईशराराम व देवीलाल सहित समाज के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।