रविवार, 12 जून 2011

धारू मेघ समाधि स्थल को लेकर रैली 4 को (meghwal society)

समाचार स्रोत-दैनिक भास्कर
प्रकाशन तिथि-01:02(29/12/10)

बालोतरा

धारू मेघ समाधि स्थल एवं स्वामी लूंबनाथ का धूणा विकास संस्थान की ओर से बैठक का अयोजन हुआ । बैठक में संतों ने संकल्प लेकर 4 जनवरी को उपखंड कार्यालय मुख्यालय पर शांतिपूर्ण ढंग से रैली निकालने का निर्णय लिया।

मेघवाल समाज संस्थान के प्रवक्ता हरीराम जसोल ने बताया कि देर शाम तक चली बैठक में सिणधरी प्राग मठ नेमनाथ महाराज ने कहा कि हमेशा संतों की सेवा समाज करता आया है पर अब संतों को चाहिए कि वे रैली में समाज के ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाएं। महंत गोरधननाथ, महंत लहरनाथ ने भी रैली में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए समाज के लोगों से अपील की। विकास संस्थान के अध्यक्ष अमराराम राठौड़ ने स्वागत भाषण दिए जाने के साथ ही रैली आयोजन को लेकर वस्तुस्थिति से संतों को अवगत करवाया। इस अवसर पर कानाराम बूला, डायाराम सोढ़ा, बंशीलाल सोलंकी, खीमाराम परमार, ईशराराम व देवीलाल सहित समाज के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

आस्था एवं श्रद्धा के साथ अणसी बाई का मेला संपन्न


देसूरी,7 दिसम्बर। पाली जिले में देसूरी उपखंड के नाड़ोल कस्बें में स्थित मेघवाल समाज की आराध्य बाल तपस्विनी अणसी बाई के समाधि स्थल पर दो दिवसीय मेला मंगलवार को आस्था एवं श्रद्धा के साथ संपन्न हो गया। इससे पहले सोमवार रात्रि को मेले का शुभारंभ भजन संध्या के साथ हुआ।

भजन संध्या कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूचना एवं जनसंपर्क राज्यमंत्री अशोक बैरवा ने कहा कि किसी भी समाज के उत्थान के लिए शिक्षा का अपना महत्व हैं। उन्होंने कि आज का दिन अणसी बाई के समाधि दिवस के साथ साथ डॉ.अम्बेड़कर का निर्वाण दिवस होने से ओर भी महत्वपूर्ण हो गया हैं। इन दोनों महापुरूषों ने समाज के हित के लिए जीवनपर्यंत कार्य किया।

कार्यक्रम में विषिष्ठ अतिथि के रूप में जिला प्रमुख खुशवीरसिंह,सोजत विधायक श्रीमती संजना आगरी,जिला परिषद सदस्य प्रमोदपाल सिंह मेघवाल,अम्बेडकर प्रगतिशील संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष हरिनारायण बैरवा,पाली प्रधान श्रीमती शोभा सोलंकी,बाली प्रधान श्रीमती गुलाब राजपुरोहित,कांग्रेस नेता जयसिंह राजपुरोहित,पूर्व विधायक आत्माराम मेघवाल,गोपाराम मेघवाल,उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा नरींगराम मेघवाल,जिला शिक्षा अधिकारी पुखराज सोलंकी,समाजसेवी कालूराम सोनल,जोराराम मेहरड़ा,विकास अधिकारी घीसाराम बामनियां,सरपंच मनीषा मेघवाल सहित कई जन प्रतिनिधि एवं समाजसेवी मौजूद थे। जिनका पुजारी हरजीराम एवं आयोजक बाल तपस्विनी श्री अणसीबाई संस्थान के अध्यक्ष रूपाराम धणदै,कार्यक्रम संयोजक कन्हैयालाल परिहार,महासचिव डॉ.पी.सी.दीपन,कोषाध्यक्ष धनाराम परिहार,सचिव बस्तीमल सोनल,सदस्य बुद्धाराम परिहार,कपूराराम बाफना,तुलसीराम घेनड़ी,नारायणलाल हटेला इत्यादि ने माला,साफा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।

इधर,भजन संध्या भोर होने तक अविरल चलती रही। गायक प्रेमाराम जाट ने अणसीबाई की कथा एवं भजन से मौजूद दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। भीलवाडा से आए राधेश्याम भाट व साथी कलाकारों ने रात भर एक से बढ़ कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां दी।

दूसरे दिन मंगलवार को मंदिर के ध्वजारोहण के साथ मुख्य मेले का शुभारंभ हुआ। मेले में बड़ी संख्या में हाथ ठेले,हाट बाजार व झूले सजे हुए थे। मेलार्थियों की तादाद से सड़क मार्ग पर लगे इस मेले से यातायात भी अवरूद्ध रहा। वाहनों को गुजराने के लिए पुलिस को बार-बार मशक्कत करनी पड़ी। रात्रि व सवेरे शीत लहर से ठिठूरे लोग जगह-जगह अलाव तापते रहे। नाड़ोल कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग देर अलसवेरे पहूंचने लगे। लोग आते ही समाधि स्थल पर पहॅूंचते और वहां प्रतिमा के दर्शन एवं पूजा-अर्चना कर मेले में शामिल हो जाते। समाधि स्थल पर अणसीबाई के पुजारी एवं भतीजे हरजीराम व उनके सहयोगी श्रद्धालुओं का चढ़ावा चढ़ाने में मदद करते रहें। मेले में लोग साल भर बाद मिल कर एकदूसरे के हालचाल जानने में मशगुल देखे गए। मेला सांय तक चलता रहा।

meghwal samaj ka naam roshan karne wali bai h to  vo  bai  अणसीबाई ansi bai  hi hai

कुरीतियां छोड़ो, समाज तरक्की करेगा : मेघवाल

साभार-दैनिक भास्कर
प्रकाशन तिथि-01:29(07/02/11)

झुंझुनूं
मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान के संस्थापक स्व. बीएल चिराणियां के 56वें जन्मदिवस पर रविवार को आम्बेडकर भवन में मेघवाल महासम्मेलन का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल थे। उन्होंने कहा कि अगर हम समाज की तरक्की चाहते हैं तो समाज में फैली कुरीतियों को छोडऩा होगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि मेघवाल समाज के हितों को सुरक्षित रखा जाएगा। शिक्षा मंत्री ने समाज के लोगों से एकजुट होकर आगे बढऩे का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त आईपीएस पीआर जेवरिया ने की। डीडी नोपाराम, सीआर प्रेमी, गुरुदयाल, डीईओ दीपचंद पंवार, कानाराम घुघरवाल, सुमन चिराणियां, रामेश्वरलाल कल्याण, प्रांतीय महासचिव मदनलाल दुदवाल बतौर विशिष्ट अतिथि मंचस्थ थे। समारोह में प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम के तहत 57 विद्यार्थियों, रक्तदान के लिए 21 युवकों तथा विभिन्न क्षेत्रों विशिष्ट सेवाओं के लिए कवियों, लेखकों आदि का सम्मान किया गया। रामेश्वरलाल कल्याण, मदनलाल दुदवाल, रामनिवास भूरिया, भागीरथ नेमीवाल, सुरेश चितौसा, जोरावरसिंह, भाताराम, नोरंगलाल, राजेश हरिपुरा, रामेश्वरलाल सेवार्थी, बनेश्वरी आर्य, सहीराम तुंदवाल, प्यारेलाल, दयाराम आदि ने भी विचार व्यक्त किए। मेघवाल समाज के शिक्षकों ने चांदी का मुकुट व तलवार भेंटकर शिक्षामंत्री का स्वागत किया। महासम्मेलन में दूर-दराज से आए समाज के लोगों ने संकल्प लिया कि औरत के पार्थिव शरीर पर केवल एक ही चुनरी ओढ़ाएंगे। मुकाण में जाने वाली औरतें न तो कपड़ा लाएंगी और ना ही देंगी। टीका, समठुणी, छुछक में दी जाने वाली रकम का कोई दिखावा नहीं किया जाएगा और ना ही इसकी कोई घोषणा की जाएगी।

सांसद अर्जुनराम मेघवाल का सम्मान समारोह 12 को

sshree arjun meghwal
बीकानेर & पंचायती स्वामी रांकावतान की ओर से १२ मई को सांसद अर्जुनराम मेघवाल का सम्मान समारोह रांकावत भवन में आयोजित किया जाएगा। अध्यक्ष हनुमानदास स्वामी ने बताया कि सांसद भंडार गृह का उद्घाटन तथा भवन में आर्थिक सहयोगकर्ताओं का अभिनंदन करेंगे। समारोह के अध्यक्ष बजरंग लाल कचुरिया, विशिष्ट अतिथि सुभाष स्वामी होंगे।

बयानों की बाढ़, तारीफों के पुल

 master bhanwar meghwal   surera gram me meghwal samaj ki samuhik bhetak me master bhanwar lal meghwal ban ne ka sanklap liya h  or kha  h  ki  hme  samaj ko aage  bhada  kar  samaj ka  naam  roshan karna  hoga



सीकर. अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले शिक्षामंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल शनिवार को सीकर के सेंट पॉल्स सीनियर सैकंडरी स्कूल में हुए सम्मान समारोह में ऐसे छाए कि संगठनों से लेकर अफसर तक उनके सुर में सुर मिलाते नजर आए।

उनकी तारीफ के ऐसे कसीदे पढ़े कि बातों-बातों में कई निशाने साध दिए। बतौर वक्ता डीईईओ जगदीश चंद खंडेलवाल ने शुरुआत में ही शेर सुना डाला कि ‘है किसकी जुर्रत जो भंवरलाल की परवाज को रोक सके’। पिपराली के ब्लॉक सीएमओ एम सागर ने कहा कि मुख्यमंत्री शिक्षामंत्री को हटाना चाहते हैं। भंवरलाल जो कर सकते हैं, वह दूसरा कोई मंत्री नहीं कर सकता। मंत्री ने सरकार के आधे कार्यकाल में ही कई बड़े फैसले किए हैं। अखिल राजस्थान अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ी जाति अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त महासंघ और राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत में ही राज्य मंत्रिमंडल के प्रस्तावित फेरबदल की चर्चा निकल पड़ी।

यहीं से शिक्षा मंत्री की तारीफों के पुल बांधने शुरू हुए। एक के बाद एक शिक्षा महकमे के अधिकारी कहते रहे कि उन्होंने आज तक ऐसा शिक्षा मंत्री नहीं देखा। जयपुर संभाग के शिक्षा उपनिदेशक ज्ञानचंद मौर्य ने उन्हें कर्मशील बताया तो चूरू के उपनिदेशक नोपाराम वर्मा ने कहा कि कोई और शिक्षा मंत्री होता तो माला पहनाने के लिए भी नजदीक नहीं आने देता। कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष रामस्वरूप मीणा बोले, विभाग के लोग मंत्री की तारीफ कम कर दें तो मास्टर मेघवाल जल्द गृह मंत्री नजर आएं। उन्होंने कहा, कांग्रेस सरकार एससी-एसटी के वोटों से बनी है।

मुख्यमंत्री अपने नव रत्नों में से पहले रत्न की जरूर सोचेंगे। उन्होंने शिक्षा मंत्री की ओर इशारा कर कहा कि यदि आपको कल गृह विभाग मिल गया तो पुलिस से भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा, क्योंकि एससी-एसटी के लोग ईमानदार होते हैं। अब बारी शिक्षा मंत्री के बोलने की थी। एक घंटा, 13 मिनट तक दिए भाषण में उन्होंने कहा, मैंने शिक्षामंत्री रहते जो काम किए, उन्हें मुख्यमंत्री भी जानते हैं। इसीलिए उन्होंने अजमेर में मुझे जांबाज शिक्षा मंत्री कहा था। मंने ढाई साल में शिक्षा विभाग में कई सुधारात्मक कार्य किए हैं। फिर बोले, शिक्षा मंत्री रहूं न रहूं महकमे में ऐसी लकीर बनाकर जाऊंगा कि कोई मिटा ही नहीं सकेगा।

भाजपा के पूर्व विधायक ने भी की तारीफ: लक्ष्मणगढ़ से भाजपा के विधायक रहे केडी बाबर ने भी भाषण में शिक्षामंत्री मेघवाल के कार्यो की तारीफ की। शिक्षामंत्री ने अपने भाषण में कहा कि बीजेपी-कांग्रेस क्या होती है, मैंने अच्छा काम किया है, बड़ाई होनी चाहिए।

नवरत्न मन्डुसिया

खोरी गांव के मेघवाल समाज की शानदार पहल

  सीकर खोरी गांव में मेघवाल समाज की सामूहिक बैठक सीकर - (नवरत्न मंडूसिया) ग्राम खोरी डूंगर में आज मेघवाल परिषद सीकर के जिला अध्यक्ष रामचन्द्...