शुक्रवार, 20 मई 2011

To delete names secret campaign being run (नामों के भेद को मिटाने के लिए चलाया जा रहा अभियान)


बूंदी& राष्ट्रीय सर्व मेघवंश महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल डेनवाल ने कहा कि मेघवंश समाज 1671 नामों में बंटा होने से पिछड़ा हुआ है। नामों के भेद को मिटाने और मेघवंश के मान, सम्मान व स्वाभिमान के लिए पूरे देश में मेघवंश जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। यह बात उन्होंने शुक्रवार रात सर्किट हाउस में कही।

उन्होंने कहा कि समाज को एकजुट व भयमुक्त बनाने के लिए राष्ट्रीय सर्व मेघ सैना का भी गठन किया गया है, जो समाज के नवयुवक, छात्र—छात्राओं को जोड़कर देश प्रेम, रोजगार, एकता की भावना सिखाने का काम भी कर रहे हैं। डेनवाल ने कहा कि 10 अप्रैल को तालकटोरा इनडोर स्टेडियम नई दिल्ली में पूरे देश के मेघवंशियों का एक सेमीनार होने जा रहा है। इस दौरान उनके साथ मेघ सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम, प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह फांसल, राष्ट्रीय कवि राजकुमार बादल, व्याख्याता दिलीप राठौर, पदम भाटी, जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल मेघवाल, हरिमोहन वर्मा, डॉ. महेंद्र चौहान सहित कई लोग मौजूद थे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष का किया स्वागत

कापरेन. राष्ट्रीय सर्व मेघवंश महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाललाल डेनवाल का जयपुर से रामगंजमंडी जाते समय क्षेत्र के समाज बंधुओं ने बूंदी सर्किट हाउस पहुंच कर स्वागत किया। राजस्थान मेघ सेना के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण मेघवाल ने बताया कि डेनवाल ने कहा कि 10 अप्रैल को दिल्ली में आयोजित होने वाले मेघवाल महाकुंभ में अधिक से अधिक समाज बंधु पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाए। स्वागत करने वालों में मेघ सेना प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह, कवि राजकुमार बादल, नगर पालिका चेयरमैन नंदकिशोर मेघवाल, प्रेमशंकर मेघ, पार्षद राजेंद्र, ओम, मेघराज, महेंद्र चौहान, कन्हैयालाल, हरिमोहन वर्मा, उदालाल आदि शामिल थे।

Bundi & National Serv Mehvansh General Assembly President said Gopal Denwaal Mehvansh society is underdeveloped to be divided into 1671 names. Removal of names to distinguish and Mehvansh values, respect for self Mehvansh Janjagaran campaign is running across the country. He said this Friday night at Circuit House.

He said the society together and make the national All-Cloud Hymukh Sain also has been formed, the community youth, students - girls love adding the country, jobs are also working to teach the spirit of unity. Denwaal said Talkatora Indoor Stadium on April 10 in New Delhi Mehvanshioan of the country is going to be a seminar. Cloud with him during the Army National Chairman Love, Pradeadhyksha Moharasinah Afaansl national poet Prince Cloud, lecturer Dilip Rathore, Padma Bhatti, Jiladhyksha Kanhaiyalal Meghwal, Harimohan Verma, including Dr. Mahendra Chauhan people were present.

Welcome to the National Chairman

Kaparen. General Assembly President of National All Mehvansh Gopallal Denwaal Aramganjmondi while the Jaipur area community welcomed the brothers reach Bundi Circuit House. Rajasthan Cloud military said Denwaal Meghwal Jiladhyksha Satyanarayana said to be held in Delhi on April 10 Meghwal Mahakumbh brothers reaching more and more social programs created a success. Among those welcoming Cloud military Pradeadhyksha Moharasinah, poet prince clouds Municipality Chairman Nandkishore Meghwal, Preemshankar Cloud, Councillor Rajendra, OM, Meghraj, MS Chauhan, Kanhaiyalal, Harimohan Burma, etc. were Uadalal.

New! Click the words above to view alternate translations. Dismiss

बलवंत सिंह बने सर्व मेघवंश महासभा के जिलाध्यक्ष (Balwant Singh became the All-Mehvansh council Jiladhyksha)


भास्कर न्यूज & सिरसा

डबवाली रोड स्थित हुडा पार्क में शनिवार को राष्टï्रीय सर्व मेघवंश महासभा की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय सचिव रामपाल दहिया ने की।

बैठक में उन्होंने महासभा की राष्टï्रीय, राज्य इकाई व जिला इकाई के लिए पदाधिकारियों की नियुक्ति की। महासभा के राष्टï्रीय अध्यक्ष आरपी सिंह के दिशा निर्देशानुसार उन्होंने अशोक कुमार सोढ़ा को राष्टï्रीय कार्यकारिणी का उपाध्यक्ष, बलवंत सिंह को सिरसा का जिलाध्यक्ष, देवीलाल मेघवाल को जिला सचिव तथा जगदीश मेघवाल को हरियाणा इकाई की कार्यकारिणी का सदस्य नियुक्त किया। उन्होंने कहा कि महासभा की बैठक 10 अपै्रल को दिल्ली में होगी जिसमें राष्टï्रीय कार्यकारिणी व पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। महासभा के हरियाणा के अध्यक्ष धर्मवीर गुणपाल, राजकुमार लितानी, राजेंद्र भुक्क्ल, सलाहकार धर्मपाल पिंडार, लालचंद रंगा व किशनलाल धानिया मौजूद थे।

Bhaskar News & Sirsa

Dabwali Road HUDA Park on Saturday Rsht ï Reey All Mehvansh General Assembly meeting. Chaired by the organization's national secretary of Rampal Dahiya.

Meeting of the General Assembly Rsht he Reey ï, state officials appointed to the unit and district unit. General Assembly President Rsht ï Reey directed towards RP Singh, Ashok Kumar Sodha he Rsht ï Reey the executive vice president, Balwant Singh of Sirsa Jiladhyksha, the District Secretary and Jagdish Lal Meghwal Meghwal appointed member of the Haryana unit of the executive. He said the General Assembly meeting will be held in Delhi on 10 April in which Rsht ï Reey Executive and officials have been invited. General Assembly President Dharamveer Guonpala Haryana, Prince Litani, Rajendra Bhukkl, consultants Dharam Pindar, Dhania Lalchand painted and Kishan Lal said.

नवरत्न मन्डुसिया

खोरी गांव के मेघवाल समाज की शानदार पहल

  सीकर खोरी गांव में मेघवाल समाज की सामूहिक बैठक सीकर - (नवरत्न मंडूसिया) ग्राम खोरी डूंगर में आज मेघवाल परिषद सीकर के जिला अध्यक्ष रामचन्द्...