मेघवाल समाज बारां /
अखिल हाड़ौती मेघवाल युवा समिति बारां के तत्वावधान समिति के अध्यक्ष हरिश मेघवाल की अध्यक्षता में बारां के मांगरोल रोड स्थित के.जी.एन. काॅलेज ग्राउण्ड पर संस्था का प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न हुआ।*
*मिडिया प्रभारी राकेश मेघवाल ने बताया कि सम्मेलन में 24 जोड़ों ने परिणय सूत्र में बंधकर अपने दाम्पत्य जीवन की शुरूआत की। इस अवसर पर अतिथि रामपाल मेघवाल विधायक बारां ने कहा कि समाज सुधार के लिए इस तरह के आयोजन बहुत जरूरी है, लेकिन परिवार एवं समाज विकास की ओर अग्रसर हो। इसके लिए उन्होंने उच्च शिक्षा पर भी जोर दिया। उन्होंने आयोजन के लिए मेघवाल समाज को साधूवाद का पात्र बताते हुए अन्य समाज से भी इस तरह के आयोजन में आगे आने की बात कही। पूर्व विधायक व कांग्रेस जिलाध्यक्ष पानाचन्द मेघवाल ने कहा कि इस तरह के आयोजन में भी फिजूलखर्ची नहीं की जानी चाहिए तथा कोई सामूहिक विवाह आयोजन में शामिल होने के बाद अपने घर पर किसी तरह का कार्यक्रम कर फिजूल खर्च नहीं करें। जिससे अमीर वर्ग के लोग भी इस तरह के आयोजनों से जुड़ेंगे। अतिथि विनोद मेघवाल कहना था कि आयोजन समिति को मात्र इस तरह के आयोजन कर ही अपने दायित्वों की इतिश्री नहीं कर लेनी चाहिए। उन्होंने समाज विकास के लिए लीडर पैदा करने पर जोर दिया, जिससे समाज को मजबूती मिल सके। वहीं बारां काॅलेज व्याख्यता राजेश वर्मा ने बाबा साहब की प्रतिमा की तस्वीर नवदम्पतियों को भेंट कर आशीर्वाद दिया। समारोह में बाहर से पधारे अतिथि समिति के संस्थापक नरेन्द्रपाल, सम्भागीय समिति के अध्यक्ष कालूलाल चन्द्रसेन, जगन्नाथ भौभरा, रामप्रताप अनिल, कन्हैयालाल मेघवाल, शंकरलाल दौबड़ा का स्वागत किया गया। विधिवत रूप से तोरण की रस्म अदा की गई। साथ ही वैवाहिक कार्यक्रम मेघवाल समाज के पण्डित द्वारा मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न करवाए गए। मंच का संचालन मेघराज बिलोटिया ने किया।*
*सामूहिक विवाह सम्मेलन में समिति के पदाधिकारी युवराज मेघवाल, ओमप्रकाश निमोदा, संजय दिलोदा, सूरजमल मेघवाल, मनोज मेघवाल, मनीष मेघवाल, राकेश राई, हेमराज बरखेड़ा, मुरारी कुण्डी, दिपक दिलोदा, केप्टन मुकेश ने समाज व संस्था के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुये समाज सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी तथा रात-दिन एक करते हुये अपने कार्य को सकुशलपूर्वक अन्जाम तक पहुंचाया। वहीं समिति के अध्यक्ष हरिश मेघवाल से सम्मेलन में पधारे सभी समाज बन्धुओं आभार व्यक्त किया।*