बहरोड़ ( Dec 10, 2012, 01:26AM IST)
मेघवाल समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को अलवर रोड स्थित गरीबनाथ छात्रावास पर आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक डॉ. लालचन्द कायल ने कहा कि समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है सिर्फ उन्हें तराशने की आवश्यकता है। प्रतिभाओं के सम्मान से उन्हें आगे आने का प्रोत्साहन मिलता है। इससे पूर्व बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष दीप प्र\'जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया। समाज अध्यक्ष बनवारी लाल मेघवाल ने लोगों को एकजुट होकर समाज का विकास करने पर बल दिया। इस अवसर पर 25 प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह व डिक्शनरी देकर सम्मानित किया। इस दौरान बलबीर मेघवाल, मुकेश कुमार, माड़ाराम, रामवतार मेघवाल, डा. गजराज मेघवाल, निरंजन खुड़ाना, सुनीता मेघवाल, तोताराम मेघवाल सहित समाज सदस्य मौजूद रहे। मंच का संचालन अध्यापक पूर्ण चंद मेघवाल ने किया।
Bhaskar par news dekhne ke search yha log on kijiye
http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-c-192-74313-NOR.html
मेघवाल समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को अलवर रोड स्थित गरीबनाथ छात्रावास पर आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक डॉ. लालचन्द कायल ने कहा कि समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है सिर्फ उन्हें तराशने की आवश्यकता है। प्रतिभाओं के सम्मान से उन्हें आगे आने का प्रोत्साहन मिलता है। इससे पूर्व बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष दीप प्र\'जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया। समाज अध्यक्ष बनवारी लाल मेघवाल ने लोगों को एकजुट होकर समाज का विकास करने पर बल दिया। इस अवसर पर 25 प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह व डिक्शनरी देकर सम्मानित किया। इस दौरान बलबीर मेघवाल, मुकेश कुमार, माड़ाराम, रामवतार मेघवाल, डा. गजराज मेघवाल, निरंजन खुड़ाना, सुनीता मेघवाल, तोताराम मेघवाल सहित समाज सदस्य मौजूद रहे। मंच का संचालन अध्यापक पूर्ण चंद मेघवाल ने किया।
Bhaskar par news dekhne ke search yha log on kijiye
http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-c-192-74313-NOR.html