रविवार, 14 सितंबर 2014

पीलीबंगा विधायक द्रोपदी मेघवाल का किया स्वागत

जिलाहनुमानगढ़ की पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र की विधायक द्रोपदी मेघवाल का शनिवार को धौलपुर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया। इस दौरान विधायक मेघवाल का नीलू परमार जपावली तथा दीपेंद्र सिंह राजावत की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत किया उन्हें सर्किट हाउस तक ले गए। इस अवसर पर ध्रुव सिंह, पिंकू सिंह, संतोषी शर्मा, सत्येंद्र चौहान, सत्यवीर सिकरवार, कीर्ति राजावत, विष्णु चौधरी, बैजनाथ सरपंच हथवारी, छीतर सिंह सोलंकी, दिनेश परमार, सरनाम सिंह, बिजेंद्र सिसोदिया, मुन्ना सिंह सिकरवार, श्यामसिंह परमार, दिग्विजय सिंह मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

नवरत्न मन्डुसिया

खोरी गांव के मेघवाल समाज की शानदार पहल

  सीकर खोरी गांव में मेघवाल समाज की सामूहिक बैठक सीकर - (नवरत्न मंडूसिया) ग्राम खोरी डूंगर में आज मेघवाल परिषद सीकर के जिला अध्यक्ष रामचन्द्...