जिलाहनुमानगढ़ की पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र की विधायक द्रोपदी मेघवाल का शनिवार को धौलपुर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया। इस दौरान विधायक मेघवाल का नीलू परमार जपावली तथा दीपेंद्र सिंह राजावत की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत किया उन्हें सर्किट हाउस तक ले गए। इस अवसर पर ध्रुव सिंह, पिंकू सिंह, संतोषी शर्मा, सत्येंद्र चौहान, सत्यवीर सिकरवार, कीर्ति राजावत, विष्णु चौधरी, बैजनाथ सरपंच हथवारी, छीतर सिंह सोलंकी, दिनेश परमार, सरनाम सिंह, बिजेंद्र सिसोदिया, मुन्ना सिंह सिकरवार, श्यामसिंह परमार, दिग्विजय सिंह मौजूद थे।
हमारे उद्देश्य: - मेघवाल समुदाय समृद्ध सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक, मानसिक और सांस्कृतिक. मृत्यु भोज, शराब दुरुपयोग, बाल विवाह, बहुविवाह, दहेज, विदेशी शोषण, अत्याचार और समाज और सामाजिक कार्यकर्ताओं पर अपराधों को रोकने के लिए और समाज के कमजोर लोगों का समर्थन की तरह प्रगति में बाधा कार्यों से छुटकारा पाने की कोशिश करेंगे :- नवरत्न मन्डुसिया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
नवरत्न मन्डुसिया
खोरी गांव के मेघवाल समाज की शानदार पहल
सीकर खोरी गांव में मेघवाल समाज की सामूहिक बैठक सीकर - (नवरत्न मंडूसिया) ग्राम खोरी डूंगर में आज मेघवाल परिषद सीकर के जिला अध्यक्ष रामचन्द्...
-
मेघवंश जाती के प्रवर शाखा और प्रशाखा प्राचीन क्षत्रियो में चन्द्र वंश और सूर्य वंश ये दो वंश मुख्य मने जाते हैं !फ...
-
बाबा रामदेव जी महाराज मेघवाल है और इन तथ्यों से साबित होता है ॥ बाबा रामदेव जी महाराज सायर मेघवाल के ही पुत्र थे ॥ और बाबा रामदेव जी मह...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें