रविवार, 14 सितंबर 2014

सुजानगढ़ विधानसभा के नव निर्वाचित भाजपा विधायक खेमाराम मेघवाल

सुजानगढ़ विधानसभा के नव निर्वाचित भाजपा विधायक खेमाराम मेघवाल ने सालासर बालाजी में पहुंचकर पूजा अर्चना की । खेमाराम मेघवाल ने 13649 वोटो से जीत हासिल की । साथ ही नावा के नव निर्वाचित भाजपा विधायक विजय चौधरी ने पूजा अर्चना की । देवकीनंदन पुजारी, एल. डी. पुजारी सांवरमल पुजारी, मांगीलाल पुजारी ने पूजा अर्चना करवाई । इससे पूर्व सालासर सीमा में प्रवेश करते ही भाजपा कार्यकर्ताओ ने ढोल नगारो आतिशबाजी, मिठाई, व् फूल माला, नारो से स्वागत किया । इस अवसर पर जुलियासर में भंवरसिंह शेखावत, विजेंद्र सिंह, अमर सिंह भाटी, विजयपाल, यशोदा माटोलिया, सुरेश पुजारी सहित हजारों कार्यकर्ताओ ने अभूतपूर्व स्वागत किया ।

खेमाराम मेघवाल ने 13649 वोटो से जीत हासिल की


कोई टिप्पणी नहीं:

नवरत्न मन्डुसिया

खोरी गांव के मेघवाल समाज की शानदार पहल

  सीकर खोरी गांव में मेघवाल समाज की सामूहिक बैठक सीकर - (नवरत्न मंडूसिया) ग्राम खोरी डूंगर में आज मेघवाल परिषद सीकर के जिला अध्यक्ष रामचन्द्...