मंगलवार, 31 मई 2011

बैठक में समाज सुधार पर चर्चा


खंडेला& बलाई समाज विकास समिति खंडेला की कार्यकारिणी की बैठक सुरेशचंद्र वर्मा की अध्यक्षता में हुई। सचिव गणेश प्रसाद गोनावत ने बताया कि बैठक में समिति के लिए भूमि क्रय करने, समाज के कक्षा दस व 12 में 75 प्रतिशत व स्नातक, अधिस्नातक में 65 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों तथा आईआईटी, आरपीएमटी, राज्य सेवा व केंद्र सेवा में चयनितों को 17 जुलाई को साधारण सभा व निर्वाचन में सम्मानित किया जाएगा। समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने के लिए कार्यकारिणी के सदस्यों व गांवों में बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया। समिति को आर्थिक सहयोग देने वाले रामसिंह वर्मा व जवाहरमल का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बैठक में कैप्टन रामपाल, दीपाराम, जगदीश, रामलाल, महेंद्र, हरीश, मोहनलाल, सुलतानराम पालीवाल व सांवरमल आदि ने भी विचार व्यक्त किए।





 surera gram block dantaramgarh  me  bhi  meghwal samaj ne    bal vivah  or  martyu bhoj  band kiya
Khandela Khandela & Balai community development committee executive meeting chaired by Sureshchandra Verma. Ganesh Prasad said Secretary Gonwat meeting of the committee to purchase the land, society, class ten and 75 per cent and 12 graduates, 65 per cent of postgraduate students receiving and IIT Arpemte, state service and service center to Acynitoan On July 17 General Assembly and the election will be awarded. To remove evils prevalent in society and of the executive members decided to hold meetings in villages. Committee on economic cooperation thanks to the Ramsingh Verma and Jwaharml Tञhapith been. Meeting Captain Rampal, Deeparam, Jagdish, Ram Lal, Mahendra, Harish, Mohanlal, Sulthanaram Palaiwal and Sanwaraml etc. also spoke.

रविवार, 29 मई 2011

नेता प्रतिपक्ष ने किया मेघवाल की पुस्तक का विमोचन


बीकानेर संसदीय क्षेत्र से सांसद मेघवाल के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा हुआ है। इस अवधि में उनके द्वारा किए गए कार्यो और उपलब्धियों पर 'जनसेवा में अर्जुन राम मेघवाल' शीर्षक से पुस्तक प्रकाशित की गई है।

सुषमा स्वराज ने मेघवाल के प्रयासों की सराहना करते हुए उपस्थित अन्य सांसदों से भी अपने कार्यकालों का ब्योरा अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों के समक्ष रखने की बात कही। पुस्तक को 26 शीर्षकों में विभाजित किया गया है। जिसमें परिचय, लोकसभा में उठाए गए प्रमुख मुद्दे, लोकसभा टीवी को दिए साक्षात्कार, आगामी प्राथमिकताएं, सांसद निधि कोष से क्षेत्र में कराए गए विकास का ब्योरा आदि संकलित की गईं हैं। इसके अतिरिक्त सांसद के रूप में पार्टी संगठन के लिए किए गए कार्यो एवं विदेश यात्रा का भी उल्लेख किया गया है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
[ कमेंट लिखें ] [ मित्र को ई-मेल करें ]
Topics:
नेता, प्रतिपक्ष, ने, किया, मेघवाल, की, पुस्तक, का, विमोचन
दिसंबर 2, 2010 की अन्य खबरें

Meghwal MP from Bikaner constituency of the term is one year. In this period the works and achievements by their "public service Arjun Ram Meghwal titled book is published.

Sushma Swaraj Meghwal appreciate the efforts of other MPs to present details of their tenures to the people of his constituency to speak of. Book is divided into 26 titles. Which introduces the major issues raised in the Lok Sabha, Lok Sabha TV interview, upcoming priorities, MP Development Fund were made in the details that were compiled etc.. In addition to the MPs as the party organization, functions and travel abroad has also been mentioned.

Indo - Asian News Service.
[Write comment] [Friend e - mail]
Topics:
Leader, Opposition, has done, Meghwal, of, Book, of, release
December 2, 2010 Other News

मेघवंशी समाज में कुरीतियां मिटाने का संकल्प

  Posted on 27 June 2010 by Vinay N. Joshi

  Meghwanshi Samaj Programme in Bikaner.

बीकानेर, 27 जून। मेघवंशी समाज में व्याप्त कुरीतियां मिटाने का संकल्प लिया गया। इस सम्बन्ध में आनन्द निकेतन में मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान की बैठक हुई। जिसे जयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मदनगोपाल मेघवाल, वाणिज्य कर अधिकारी पन्नालाल मेघवाल, खेताराम ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मृत्यु भोज समाज में अचानक आने वाले कर्ज जैसी समस्या है। जिससे समाज कर्ज में डूब जाता है। मेघवाल ने कहा कि जिस परिवार में मृत्यु होती है उसे मृत्यु भोज के लिए कर्ज लेकर करना पड़ता है। यह एक समाज की सबसे बड़ी समस्या है जिसे मिटाने का आह्वान किया जा रहा है। मदनगोपाल मेघवाल ने कहा कि कर्ज से मुक्ति तभी संभव होगी जब मृत्यु भोज पूर्ण रुप से बन्द होगा। इसके लिए समाज के सभी लोगों से कहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मृत्यु भोज जैसी समाज की कुरीतियों को समाप्त करने में सहयोग करें जिससे समाज के परिवारों का विकास हो सके।

Bikaner, 27 June Were prevalent in the society resolved to delete Mehwanshi Kuretiaan. Anand Niketan Mehwanshiy social consciousness in this regard the meeting of the Institute. Additional Superintendent of Police of the Jaipur Madangopal Meghwal, Commercial Tax Officer pannalal Meghwal, Aketaram said while addressing the banquet died suddenly in society as coming debt problem. The society is drowning in debt. Meghwal said her death is death in the family for dinner has to do with debt. This is the biggest problem that deletion of a society is being called. Madangopal Meghwal said that freedom from debt will be possible only when the death feast been fully closed. It is being said to all of society. He died like dinner society Kuretioan cooperate in ending the families of the society to develop.

शनिवार, 28 मई 2011

मेघवाल समाज का विवाह 26 फरवरी को

बीकानेर, 8 जनवरी। मेघवाल समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति बीकानेर के तत्वावधान में मेघवाल समाज का द्वितीय सामूहिक विवाह समारोह 26 फरवरी, शनिवार को राजस्व विश्राम भवन में आयोजित होगा। Report By Rajeev Joshi {BIKANER}  Posted on 08 January 2011 by Vinay N. Joshi
सामूहिक विवाह में शामिल होने वाले जोड़ों का पंजीकरण कार्य तेज गति से चल रहा है। शामिल होने वाले जोड़ों का पंजीकरण 10 फरवरी तक करवाया जा सकता है। सम्मेलन के प्रभारी काशीराम मेघवाल ने समाज-बन्धुओं से अपील करते हुए कहा कि समाज में बढ़ रही दहेज देने की होड़ से आम आदमी आर्थिक दृष्टि से कमजोर होता जा रहा है। समाज में छोटे-बडे क़ा भेद मिटाकर समाज को प्रगति के पथ पर लाने हेतू समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को आगे आकर अपने बच्चों की शादीयां सामूहिक विवाह में करने का आह्वान किया। विवाह को सफल एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए काशीराम, भंवरलाल, आदूराम कडेला, राजकुमार हटीला, लीलाधर, हेतराम पड़िहार, मगनलाल, अखाराम, केशरीचन्द परिहार आदि समाज के लोगों से गांव-गांव जाकर जनसम्पर्क कर सामूहिक विवाह समारोह को सफल बनाने हेतु तन, मन, धन से सहयोग करने की समाज से अपील की।


Bikaner, 8 January Meghwal mass marriage conference committee of the society under the aegis of Bikaner Meghwal community marriage ceremony of the second group 26 February, Saturday will be held in building revenue relaxation. Report By Rajeev Joshi {BIKANER} Posted on 08 January 2011 by Vinay N. Joshi
Couples join mass wedding at the speed of the registration work is going on. Register to join the joint can be made by February 10. Conference Kashiram charge Meghwal society - that the prisoners appealed to the increasing dowry in society to the common man's race is becoming economically vulnerable. Society, small - large Kaa erasing distinctions society on the path to bring progress to society Ahetw eminent persons to come forward in their children's Adiyon called for mass marriages. To make marriage successful and historic Kashiram, Bhanwar Lal, Adooram Kaadela, Prince Ahoeela, Leeladhar, Hataram Pedihar, Maaganlal, Akaram, avoidance, etc. society Kesharichnd village people - village went to public relations success for the mass marriage function body, mind , appealed to society to contribute funds.

गुरुवार, 26 मई 2011

मेघवाल समाज शिक्षित बनो; संगठित रहो; उन्नति करो;

महासभा के उद्देश्य :-
1. भारतीय लोकतंत्र की रक्षा एवम भारत के विकास में सहयोग देना तथा मानव समरसता बढाना।
2. समाज में शिक्षा का वातावरण पैदाकर शैक्षिक जाग्रति पैदा करना।
3. समाज में समग्र मार्गदर्शन हेतु अच्छे साहित्य की रचना करना तथा सही मार्गदर्शन हेतु पत्रिका एवं पुस्तकों का प्रकाशन करना।
4. समाज को संगठित करना, आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने में मदद करना तथा उनके नागरिक, सामाजिक एवं
5. समाज को संगठित करना, आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने में मदद करना तथा उनके नागरिक, सामाजिक एवं राजनैतिक अधिकारों के लिये चेतना जाग्रत करना।
6. समाज में शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद आदि कार्यक्रम आयोजित करना।
7. समाज के लिये सामुदायिक भवन, छात्रावास तथा विद्यालयों आदि का निर्माण कर संचालन करना।
8. समाज में नारी उत्थान हेतु नारी शिक्षा एवं महिला अधिकारों के प्रति जागरूकता पैदा करना। परित्यक्ता, विधवा, बेसहारा नारियों के विकास के लिये समुचित मार्गदर्शन प्रदान करना।
9. समाज के विकलांग बच्चों के विकास हेतु समुचित कार्य करना।
10. समाज के युवा शिक्षित बेरोजगारों को स्वरोजगार के लिये प्रेरित करना।
11. गरीब मेधावी छात्र/छात्राओं को तलाशना एवं समुचित आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना।
12. विवाह योग्य युवक/युवतियों का परिचय सम्मेलन करवाना।
13. गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले विवाह योग्य युवक/युवतियों को निःशुल्क विवाह के लिये योगदान करना।
14. समाज में व्याप्त बुराईयों, कुरीतियों एवं अंधविश्वासों को जड़ से समाप्त करने हेतु प्रचार-प्रसार करना।
15. समाज के किसानों को खेती में वैज्ञानिक तकनिकी का प्रशिक्षण दिलाना एवं उन्नत खेती करने के लियें प्रोत्साहित करना।
16. समाज में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों एवं कर्मचारियों को संगठित कर न्याय दिलाना।

मेघवंश इतिहास (meghwansh history)

मेघवंश इतिहास
भारतवर्ष के सभ्यता इतिहास में पुरातन सभ्यताऐं सिन्धु घाटी, मोहनजोदडो जैसी सम्पन्न सभ्यताओं के पुरातन प्राप्त अवशेषों एवं भारत के कई प्राचीन ऋषि ग्रंथों में मेघवाल समाज की उत्पत्ति एवं उन्नति की जानकारीयां मिली हैं. साथ ही समाज के प्रात: स्मरणीय स्वामी गोकुलदास जी द्वारा सदग्रंथों से प्राप्त जानकारी के आधार पर भी समाज के सृजनहार ऋषि मेघ का विवरण ज्ञात हुआ है. मेघवाल इतिहास गौरवशाली ऋषि परम्पराओं वाला तथा शासकीय स्वरूप वाला रहा है. मेघऋषि का इतिहास भारत के उत्तर-पश्चिमी भूभाग की सरसब्ज सिन्धुघाटी सभ्यता के शासक एवं धर्म संस्थापक के रूप में रहा है जो प्राचीनकाल में वस्त्र उद्दोग, कांस्यकला तथा स्थापत्यकला का विकसित केन्द्र रहा था. संसार में सभ्यता के सूत्रधार स्वरूप वस्त्र निर्माण की शुरू आत भगवान मेघ की प्रेरणा से स्वयं भगवान शिव द्वारा ऋषि मेघ के जरिये कपास का बिजारोपण करवाकर कपास की खेती विकसित करवाई गयी थी. जो समस्त विश्व की सभ्यताओं के विकास का आधार बना. समस्त उत्तर-पश्चिमी भूभाग पर मेघऋषि के अनुयायियों एवं वंशजों का साम्राज्य था. जिसमें लोगों का प्रजातांत्रिक तरीके से विकास हुआ था जहां पर मानवमात्र एकसमान था. लेकिन भारत में कई विदेशी कबीले आये जिनमें आर्य भी एक थे, उन्होंने अपनी चतुराई एवं बाहुबल से इन बसे हुये लोगों को खंडित कर दिया तथा उन लोगों क|

सम्पूर्ण भारत में बिखर जाने लिये विवस कर दिया. चूंकि आर्य समुदाय शासक के रूप में एवं सभी संसाधनों के स्वामी के रूप में यहां स्थापित हो चुके थे उन्होंने अपने वर्णाश्रम एवं ब्राह्मणी संस्कृति को यहां थोप दिया था. ऐसी हालत में उनसे हारे हुये मेघऋषि के वंशजों को आर्यों‌ द्वारा नीचा दर्जा दिया गया. जिसमें आज के वर्तमान के सभी आदिवासी, दलित एवं पिछडे लोग शामिल थेभारत में स्थापित आर्य सभ्यता वालों ने यहां पर अपने अनुकुल धर्म, परमपरायें एवं नियम, रिवाज आदि कायम कर दिये थे जिनमें श्रम सम्बन्धि कठिन काम पूर्व में बसे हुये लोगों पर थोपकर उनसे निम्नता का व्यवहार किया जाना शुरू कर दिया था तथा उन्हें पुराने काल के राक्षस, नाग, असुर, अनार्य, दैत्य आदि कहकर उनकी छवि को खराब किया गया. इन समूहों के राजाओं के धर्म को अधर्म कहा गया था. इस प्रकार इतिहास के अंशों को देखकर मेघऋषि के वंशजों को अपना गौरवशाली अतीत पर गौरवान्वित होना चाहिये तथा वर्तमान व्यवस्था में ब्राह्मणवादी संस्कृति के थोपी हुई मान्यताओं को नकारते हुये कलियुग में भगवान रामदेव एवं बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर के बताये आदर्शों पर अमल करते हुये अपने अधिकार प्राप्त करने चाहिये. समाज में मेघवंश को सबल बनाने के लिये स्वामी गोकुलदासजी महाराज, गरीबदास जी महाराज जैसे संत हुये हैं जिन्होंने मेघवाल समाज के गौरव को भारत के प्राचीन ग्रंथों से समाज की उत्पत्ति एवं विकास का स्वरूप उजागर कर हमें हमारा गौरवशाली अतीत बताया है. तथा हमें निम्नता एवं कुरीतियों का त्याग कर सत कर्मों की ओर बड़ने का मार्ग दिखाया है. मेघवंश इतिहास :- मेघजाति की उत्पत्ति एवं निकास की खोज स्वामी गोकुलदासजी महाराज डूमाडा (अजमेर) ने अपनी खोज एवं लेखन के जरिये मेघवाल समाज की सेवा में प्रस्तुत की है जो इस प्रकार है; सृष्टि के आदि में श्रीनारायण के नाभिकमल से ब्रह्मा, ब्रह्मा ने सृष्टि रचाने की इच्छा से सनक, सनन्दन, सनातन, सन्तकुमार इन चार ऋषियों को उत्पन्न किया लेकिन ये चारों नैष्टिक ब्रह्मचारी रहे फिर ब्रह्मा ने दस मानसी पुत्रों को उत्पन्न किया. मरीचि, अत्रि अंगिरा, पुलस्त्व, पुलह, क्रतु, भृगु, वशिष्ट, दक्ष, और नारद. ब्रह्मा ने अपने शरीर के दो खण्ड करके दाहिने भाग से स्वायम्भुव मनु (पुरूष) और बाम भाग से स्तरूपा (स्त्री) को उत्पन्न करके मैथुनी सृष्टि आरम्भ की. स्वायम्भु मनु स्तरुपा से 2 पुत्र - उत्तानपाद और प्रियव्रत तथा 3 कन्याऐं आकुति, प्रसूति, देवहूति उत्पन्न हुई. स्वायम्भु मनु की पुत्री आकुति का विवाह रूचिनाम ऋषि से, प्रसूति का दक्ष प्रजापति से और देवहुति का कर्दम ऋषि से कर दिया. कर्दम ऋषि के कपिल मुनि पैदा हुये जिन्होंने सांख्य शास्त्र बनाया. कर्दम ऋषि के 9 कन्याऐं हुई जिनका विवाह: कला का मरीचि से, अनुसूया का अत्रि से, श्रद्धा का अंगिरा ऋषि से, हवि का पुलस्त्य ऋषि से, गति का पुलह से, योग का क्रतु से, ख्याति का भृगु से, अरुन्धति का वशिष्ट से और शांति का अर्थवन से कर दिया. ब्रह्माजी के पुत्र वशिष्ट ऋषि की अरुन्धति नामक स्त्री से मेघ, शक्ति आदि 100 पुत्र उत्पन्न हुये. इस प्रकार ब्रह्माजी के पौत्र मेघ ऋषि से मेघवंश चला. वशिष्ट ऋषि का वंश सूर्यवंश माना जाता है. ब्रह्माजी के जिन दस मानसी पुत्रों का वर्णन पीछे किया गया है उन ऋषियों से उन्हीं के नामानुसार गौत्र चालू हुये जो अब तक चले आ रहे हैं. ब्रह्माजी के ये पुत्र, पौत्र और प्रपौत्र ही गुण कर्मानुसार चारों वर्णों में विभाजित हुये| श्रीमदभागवत में एक कथा आती है कि मान्धाता के वंश में त्रिशंकु नामक एक राजा हुये, वह सदेह स्वर्ग जाने के लिये यज्ञ की इच्छा करके महर्षि वशिष्ट के पास गये और इस प्रकार यज्ञ करने के लिये कहा. वशिष्ट‌जी ने यह कहकर इन्कार कर दिया कि मुझे ऐसा यज्ञ कराना नहीं आता. यह सुनकर वह वशिष्ट‌जी के 100 पुत्रों के पास जाकर उनसे यज्ञ करने को कहा. तब उन्होंने उस राजा त्रिशंकु को श्राप दिया कि तू हमारे गुरू का वचन झूंठा समझकर हमारे पास आया है इसलिये तू चांडाल हो जायेगा, वह चांडाल हो गया. फिर वह ऋषि विश्वामित्र के पास गया, विश्वामित्र ने उसकी चांडाल हालत देखकर कहा कि हे राजा तेरी यह दशा कैसे हुई. त्रिशंक ने अपना सारा वृतान्त कह सुनाया. विश्वामित्र उसका यह वृतान्त सुनकर अत्यन्त क्रोधित हुये और उसका वह यज्ञ कराने की स्वीकृति दे दी विश्वामित्र ने राजा त्रिशंकु के यज्ञ में समस्त ब्राह्मणों को आमंत्रण किया मगर वशिष्ट ऋषि और उनके 100 पुत्र यज्ञ में सम्मिलित नहीं हुये. इस पर विश्वामित्र ने उनको श्राप दिया कि तुम शूद्रत्व को प्राप्त हो जावो. उनके श्राप से वशिष्ट ऋषि की सन्तान मेघ आदि 100 पुत्र शूद्रत्व को प्राप्त हो गये|

 Mehvansh History
Indus Valley civilization in the history of India ancient Sshhytऐan, Mohanjoddo ancient civilizations like the rich get the remains and ancient sage of India, many texts have been found Jankahariyon Meghwal social origin and advancement. Society as well as morning memorable live by owner Goculdas Sadgrnthoan based on information from the one who created the society has known the details of cloud sage. The glorious history and traditions Meghwal sage is the official format. Mehऋhay north of India's history - the ruler of the western territory of the Sarsbg Sinrdhuhatie civilization and religion which in antiquity as the founder's Clothing Bottling, Kansiklah and architecture of the center was developed. Anchor format beginning of civilization in the world textile manufacturing Ah the inspiration of God, cloud sage cloud by Lord Shiva himself by getting through the cotton Biazaropn develop cotton cultivation was arranged. Which form the basis for the development of all world civilizations. All north - western territory of the empire was on the Mehऋhay followers and descendants. The democratic way in which people had grown where Amanwamatr was identical. But which Aryans came to India, many foreign clan was also, he settled in with his cleverness and muscle power was fragmented and people find them a |

Aivss for the whole of India to be scattered. As ruler of the Aryan community and all the resources had been established here as the owner and his Warahnashram Brahmani culture was imposed here. Mehऋhay find her lost in such a situation by the descendants of the Aryans were inferior status. In which all of today's current tribal, Dalit and backward people Theaarat including those established in the Aryan civilization favorable religion on here, Parmparayaean and rules, customs, etc. were given to maintain better than working hard labor in which people find previously settled Thopakar lows them began to be treated and the old time monster, snake, demon, Anary, monster, etc., saying his reputation was bad. Kings of the groups were asked the religion of wrongdoing. Looking at the types of degrees of history Mehऋhay should be proud descendants of their glorious past and the present system was imposed beliefs deny the Brahminical culture and Babasaheb Bhimrao Ambedkar Ramdev find God in Kaliyuga ideals set forth the find to execute their rights want to. To make a strong society Mehvansh Gokuladassji owner chef, who find Ghariebadass Maharaj Sant Meghwal community pride as India's ancient texts reveal the nature of the society's origin and development have told us our glorious past. And lows and we sacrificed Kuretioan St. deeds have shown the way toward Brne. Mehvansh History: - Mehzati find the origin and drainage master chef Gokuladassji Duamada (Ajmer) Meghwal through its search and writing in the service of society is presented as follows; of creation etc. of Srinarayan Nbhikamal Brahma, Brahma the creation by the will of Archane craze, Snanadan, eternal, Ssntkumar these four sages are generated but then the four Nashtika Brahmachari Brahma generated ten Mansi sons. Marechi, Atri Aangira, Pulasta, Pualah, Krtu, Hrgu, Ashisht, efficient, and Narada. Brahma the right part of your body by two bays Aswayamhuv Manu (male) and part balm Astrup (female) by generating the creation Methuni launched. Manu Aswayambhu Astrupo 2 sons - and 3 Kaneyaऐan Akuti Utthanpead and Priywarat, maternity, Deohuti occurred. Aswayambhu Akuti married the daughter of Manu Ruacinam sage, the efficient delivery of the Creator and Deohuti sage has Kardam. Kardam sage Kapil Muni who find creating digital made scripture. Kardam sage whose marriage was Kaneyaऐan 9: Art of Marechi, Anusuaya from the Atri, sage Aangira of trust, the Pulasty Ahavi sage, the speed of Pualah yoga Krtu, the reputation of Hrgu, by Arundhati Ashisht of and peace be with Arthven. Brahmaji woman's son called Arundhati Ashisht cloud of sage, power, etc. 100 son occurred. Thus, cloud sage's grandson Brahmaji run Mehvansh. Ashisht Suryvansh considered descendants of the sage. Description of the ten sons of Brahmaji Mansi is back from the sages who find them on the Neamanusar Gutr are still standing. These Brahmaji son, grandson and great-grandson Karmaanusar the property divided into four characters find | Shrimedhagwat comes a story that hung dynasty, a king of Mandhaato find, by the desire to sacrifice for the material to Heaven went to Maharishi and Ashisht thus asked to sacrifice. Ashishtji refused by saying that I do not like to sacrifice it. The hearing of the Ashishtji 100 sons to sacrifice to go and told him. Then he cursed the king hung Zwantha mistaking the word that you come to us is our teacher so you will be Chandaal, he was Chandaal. Then he went to sage Vishwamitra, Vishwamitra saw her Chandaal condition that state how it was your king. Trishank narrated his whole episode saying. Vishwamitra her very angry to hear this episode and find it to make the sacrifice Vishwamitra approved at the sacrifice of King Hung has invited all the Brahmins and their 100 sons sacrifice but not included in the Wiseman Ashisht other. By the Vishwamitra cursed them get to you Zavo Ashudratav. Descendants of the sage cursed him Ashisht cloud, etc. to achieve the 100 sons Ashudratav |


मेघवंश समाज की बैठक में अनेक मुद्दों पर हुई चर्चा

Source: Matrix News | Last Updated 1:07 AM (21/02/2011)
भास्कर न्यूज & थांवला

अखिल मेघवंश समाज के अष्टम विवाह सम्मेलन को लेकर पुष्कर के रामदेव मंदिर में नवनियुक्त अध्यक्ष मक्खन लाल दोराया की अध्यक्षता में सामाजिक बन्धुओं की बैठक हुई। मेघवंश समाज की नव गठित कार्यकारिणी के निर्देशन हुई पहली बैठक हंगामेदार रही। समाज के कुछ लोगो द्वारा एकता और अखण्डता को भंग करने के रवैये को लेकर बैठक में निंदा प्रस्ताव पारित करने के साथ साथ बैठक में नवगठित कार्यकारिणी को समाज के संरक्षक गुरुप्रसाद शर्मा ने शपथ दिलाई तथा पदाधिकारियों का समाज से परिचय करवाया। इसके पश्चात उपस्थित लोगों ने सदस्यता अभियान की स्वीकृति लेने, श्रीरामदेव भगवान की प्रतिमा के रंग रोशन करवाने, अष्ठम सामुहिक विवाह सम्मेलन की रूपरेखा बनाने, जिलाध्यक्ष, तहसील अध्यक्ष व महासभा की कार्यकारिणी का विस्तार करने, जैसे कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए। इस दौरान अपने संबोधन में कार्यकारिणी के नवनियुक्त अध्यक्ष मक्खन लाल दौराया ने कहा कि आपसी मतभेदों से समाज की एकता व अखण्डता पर आच आ सकती है इसलिए सोहार्द और खुशी का वातावरण बनाए रखे ताकि और समाजों की तरह उनका समाज भी तरक्की कर सके।

इस दौरान भंवरसिंह ब्यावत, कालुराम अंसरी अजमेर, सीताराम मेहरड़ा, गुरुप्रसाद डुमाड़ा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

bhaskar News & Thaanalah

All Mehvansh society VIII Conference took marriage Ramdev temple in Pushkar butter red Dorayo headed by newly appointed president met social prisoners. Mehvansh society's newly formed executive direction Ahangamedar first meeting was held. Community by some people's attitude about the unity and integrity to dissolve the meeting to pass the censure motion at a meeting with the newly formed Executive Guruprasad Sharma sworn protectors of society and introduced the office bearers of the society. Approval of the membership drive followed by those present, illuminating the colors make Sreeramdeo God's image, making Ashtma collective framework of marriage conference, Jiladhyksha, Tehsil President and General Assembly to expand the executive, like many important proposals were passed. In the meantime the newly appointed Executive Chairman in his address said that the mutual differences butter red Rurayao unity and integrity of the community can come on so Sohard Aac and happy environment and societies maintained so as to elevate their society.

In the meantime Byawat Bhanwar, Kaluaram Ansre Ajmer, Sitaram Maehrda, Guruprasad Adumada also spoke.

शुक्रवार, 20 मई 2011

To delete names secret campaign being run (नामों के भेद को मिटाने के लिए चलाया जा रहा अभियान)


बूंदी& राष्ट्रीय सर्व मेघवंश महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल डेनवाल ने कहा कि मेघवंश समाज 1671 नामों में बंटा होने से पिछड़ा हुआ है। नामों के भेद को मिटाने और मेघवंश के मान, सम्मान व स्वाभिमान के लिए पूरे देश में मेघवंश जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। यह बात उन्होंने शुक्रवार रात सर्किट हाउस में कही।

उन्होंने कहा कि समाज को एकजुट व भयमुक्त बनाने के लिए राष्ट्रीय सर्व मेघ सैना का भी गठन किया गया है, जो समाज के नवयुवक, छात्र—छात्राओं को जोड़कर देश प्रेम, रोजगार, एकता की भावना सिखाने का काम भी कर रहे हैं। डेनवाल ने कहा कि 10 अप्रैल को तालकटोरा इनडोर स्टेडियम नई दिल्ली में पूरे देश के मेघवंशियों का एक सेमीनार होने जा रहा है। इस दौरान उनके साथ मेघ सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम, प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह फांसल, राष्ट्रीय कवि राजकुमार बादल, व्याख्याता दिलीप राठौर, पदम भाटी, जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल मेघवाल, हरिमोहन वर्मा, डॉ. महेंद्र चौहान सहित कई लोग मौजूद थे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष का किया स्वागत

कापरेन. राष्ट्रीय सर्व मेघवंश महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाललाल डेनवाल का जयपुर से रामगंजमंडी जाते समय क्षेत्र के समाज बंधुओं ने बूंदी सर्किट हाउस पहुंच कर स्वागत किया। राजस्थान मेघ सेना के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण मेघवाल ने बताया कि डेनवाल ने कहा कि 10 अप्रैल को दिल्ली में आयोजित होने वाले मेघवाल महाकुंभ में अधिक से अधिक समाज बंधु पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाए। स्वागत करने वालों में मेघ सेना प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह, कवि राजकुमार बादल, नगर पालिका चेयरमैन नंदकिशोर मेघवाल, प्रेमशंकर मेघ, पार्षद राजेंद्र, ओम, मेघराज, महेंद्र चौहान, कन्हैयालाल, हरिमोहन वर्मा, उदालाल आदि शामिल थे।

Bundi & National Serv Mehvansh General Assembly President said Gopal Denwaal Mehvansh society is underdeveloped to be divided into 1671 names. Removal of names to distinguish and Mehvansh values, respect for self Mehvansh Janjagaran campaign is running across the country. He said this Friday night at Circuit House.

He said the society together and make the national All-Cloud Hymukh Sain also has been formed, the community youth, students - girls love adding the country, jobs are also working to teach the spirit of unity. Denwaal said Talkatora Indoor Stadium on April 10 in New Delhi Mehvanshioan of the country is going to be a seminar. Cloud with him during the Army National Chairman Love, Pradeadhyksha Moharasinah Afaansl national poet Prince Cloud, lecturer Dilip Rathore, Padma Bhatti, Jiladhyksha Kanhaiyalal Meghwal, Harimohan Verma, including Dr. Mahendra Chauhan people were present.

Welcome to the National Chairman

Kaparen. General Assembly President of National All Mehvansh Gopallal Denwaal Aramganjmondi while the Jaipur area community welcomed the brothers reach Bundi Circuit House. Rajasthan Cloud military said Denwaal Meghwal Jiladhyksha Satyanarayana said to be held in Delhi on April 10 Meghwal Mahakumbh brothers reaching more and more social programs created a success. Among those welcoming Cloud military Pradeadhyksha Moharasinah, poet prince clouds Municipality Chairman Nandkishore Meghwal, Preemshankar Cloud, Councillor Rajendra, OM, Meghraj, MS Chauhan, Kanhaiyalal, Harimohan Burma, etc. were Uadalal.

New! Click the words above to view alternate translations. Dismiss

बलवंत सिंह बने सर्व मेघवंश महासभा के जिलाध्यक्ष (Balwant Singh became the All-Mehvansh council Jiladhyksha)


भास्कर न्यूज & सिरसा

डबवाली रोड स्थित हुडा पार्क में शनिवार को राष्टï्रीय सर्व मेघवंश महासभा की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय सचिव रामपाल दहिया ने की।

बैठक में उन्होंने महासभा की राष्टï्रीय, राज्य इकाई व जिला इकाई के लिए पदाधिकारियों की नियुक्ति की। महासभा के राष्टï्रीय अध्यक्ष आरपी सिंह के दिशा निर्देशानुसार उन्होंने अशोक कुमार सोढ़ा को राष्टï्रीय कार्यकारिणी का उपाध्यक्ष, बलवंत सिंह को सिरसा का जिलाध्यक्ष, देवीलाल मेघवाल को जिला सचिव तथा जगदीश मेघवाल को हरियाणा इकाई की कार्यकारिणी का सदस्य नियुक्त किया। उन्होंने कहा कि महासभा की बैठक 10 अपै्रल को दिल्ली में होगी जिसमें राष्टï्रीय कार्यकारिणी व पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। महासभा के हरियाणा के अध्यक्ष धर्मवीर गुणपाल, राजकुमार लितानी, राजेंद्र भुक्क्ल, सलाहकार धर्मपाल पिंडार, लालचंद रंगा व किशनलाल धानिया मौजूद थे।

Bhaskar News & Sirsa

Dabwali Road HUDA Park on Saturday Rsht ï Reey All Mehvansh General Assembly meeting. Chaired by the organization's national secretary of Rampal Dahiya.

Meeting of the General Assembly Rsht he Reey ï, state officials appointed to the unit and district unit. General Assembly President Rsht ï Reey directed towards RP Singh, Ashok Kumar Sodha he Rsht ï Reey the executive vice president, Balwant Singh of Sirsa Jiladhyksha, the District Secretary and Jagdish Lal Meghwal Meghwal appointed member of the Haryana unit of the executive. He said the General Assembly meeting will be held in Delhi on 10 April in which Rsht ï Reey Executive and officials have been invited. General Assembly President Dharamveer Guonpala Haryana, Prince Litani, Rajendra Bhukkl, consultants Dharam Pindar, Dhania Lalchand painted and Kishan Lal said.

मंगलवार, 17 मई 2011

प्रमुख लोग मेघवाल समाज (Key people Meghwal Society..)


मेघवाल समाज के प्रमुख लोग
ASHOKKUMAR BHATTI IS PRESIDENT-REPUBLICAN PARTY OF INDIA.GUJARAT STATE Afkir brother Vaghela 03 times minister of Gujarat, Social Justice Empowerment. The SSA Exact Minister of Social Justice Empowerment O.
Bhagat Ram Mialakie Punjab were the first among all of the SC that the Punjab Civil Services (PCS) has selected the first batch. He magistrate and other administrative positions and HR, IAS and Master of Daulat Ram together Mehoan worked to make the SC include [46].
Ms Suman Bhagat Jammu - Kashmir Government to the level reached in the Health and Medical Education Minister [47].
Bhagat Acunie Red Cloud was the first member of the Punjab Legislative Assembly was elected. He contested on the BJP ticket. [48]
Ms. Sneha Lata Kumar Bhagat, the first woman in Punjab Mehoan directly IAS (Indian Administrative Service) officer became. They then came to light when he Chennai during the All India Civil Services competition won two silver medals in swimming events. [49]
Ms. Vimla Bhagat was the first cloud that has been promoted to IAS. He became president of the Himachal Pradesh Public Service Commission [50].
Freedom fighter Mr. Dhnepat Ray burner Kaalera Acwru Bass was born in a Meghwal
Bhanwar Lal Meghwal education minister of Rajasthan [51].
Surender Alase a well-known journalist and media Mehwar Cell, Bilawal House, Pakistan's media coordinator. Mehwar in Pakistan within the community the most prominent and influential man. They cast Shidyuld Federation of Pakistan's founder president.
Asked Lal Vishwakarma National Awards (1998) and Shram Shri Award (2003) found [52].
Pro. Raj, National Chairman, Bhagat General Assembly [53] in India has worked for the unity of Mehoan. He Punjab, Haryana, Jammu and Kashmir, Rajasthan etc. Bhagat General Assembly established the state units. They create awareness among Mehoan to run social networking.
54.dhodh mla shree pema ram meghwal
55.mla shree pawan dugal(meghwal)
56.bikaner m.p arjun ram meghwal
57.parash ram mordiya (meghwal) rajasthan houseing board director
58.manju meghwal cebinet mantri rajasthan
59.kasma meghwal (mla rajasthan)
60.kelash meghwal (ex.home minster rajasthan)
61.bhanwar lal meghwal pradhan dantaramgarh sikar rajasthan
62.mangal chand jhakar (meghwal) jila parishad sadsya dantaramgarh sikar rajasthan
63.rakesh meghwal ex mla in parbatsar and bussness men in marbal rajasthan
64.gopa ram meghwal (Chairman of State Commission for Scheduled Castes and Scheduled Tribes)
64. Norat ram loroli
64. गोपा राम मेघवाल (राज्य अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष)
65. shreemti durga devi balai (meghwal) jodhpur jila parmukh
66.hari parshad pipraliya (meghwal) shayak kalektar
67. पुरण मेघवाल Puran meghwal ward no. 30 nagour jila parishad sadsay
68. maya meghwal jila parisad sadsay nagour 2015
69. vandna pipraliya sarpanch rajliya nagour 2015
70. arpna rolan (meghwal) jila parmukh sikar 2015
71. sunita meghwal panchayati samiti sadsay ward no. 11 dantaramgarh 2015
72. pooja joram  jila parisad sadsay nagour 2015
73. kelash meghwal vidhansabha adhyaksh 2015
74.गौरधन जी वर्मा विधायक धोद सीकर राज्य अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक 2015
75. kailash meghwal Kuchaman pradhan 2015
76. नौरत राम लोरोली (पूर्व प्रदेशाध्यक्ष DASFI
77. श्री फुसा राम जी पारंगी खेतलावास ex. सरपंच खेतलावास
78.श्री रामलालजी मेघवाल ex. विधयाक जालोर
79 श्रीमती अमृता जी मेघवाल वर्तमान विधायक जालोर
80 श्री अरविन्द जी पारंगी खेतलावास अध्यापक
81:श्री मोहन लाल मेघवाल आलवाडा
82_ श्री जोरा राम मेघवाल पंचायत समिति सदस्य सायला वार्ड नं. 2
83_दिनेश के. पंचाल { मेघवाल } आकवा पशुधन सहायक आकवा
84_श्रीमती रमिला जी मेघवाल प्रधान पंचायत समिति रानीवाड़ा {जालोर)
85. बीरबल सिंह बड़वर ( सम्पादक भीम प्रवाह पाक्षिक समाचार पत्र )
86. ईश्वर चंद मन्डुसिया सुरेरा सीकर (सामाजिक जन सेवक)
87. एडवोकेट जितेंद्र राम चंद्र मेघवाल डानिया (सामाजिक जनसेवक दाँतारामगढ़ सीकर
88.
मुकेश कुमार मेघवंशी
(बहुजन समाज पार्टी प्रदेश कार्यालय प्रभारी एवम प्रदेश कोषाध्यक्ष राजस्थान )
89. श्री फुसा राम जी पारंगी खेतलावास ex. सरपंच खेतलावास
90. श्री रामलालजी मेघवाल ex. विधयाक जालोर
91. श्रीमती अमृता जी मेघवाल वर्तमान विधायक जालोर
92. श्री अरविन्द जी पारंगी खेतलावास अध्यापक
93. श्री मोहन लाल मेघवाल आलवाडा
94. श्री जोरा राम मेघवाल पंचायत समिति सदस्य सायला वार्ड नं. 2
95. दिनेश के. पंचाल { मेघवाल } आकवा पशुधन सहायक आकवा
96. श्रीमती रमिला जी मेघवाल प्रधान पंचायत समिति रानीवाड़ा {जालोर}











मेघवाल समाज ने किया आईजी का स्वागत(Meghwal society have welcomed IG)

आहोर . कस्बे के जोधपुर तिराहे पर स्थित बाबा रामदेव मंदिर में शनिवार दोपहर को पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) आरपी सिंह का मेघवाल समाज के लोगों द्वारा माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। जिला परिषद सदस्य एवं आहोर के पूर्व प्रधान भंवरलाल मेघवाल, भीमराव अम्बेडकर सेवा समिति के अध्यक्ष हिम्मताराम मेघवाल, सर्व मेघवंश महासभा के राष्ट्रीय सचिव भंवरलाल, जिलाध्यक्ष शिवलाल मेघवाल एवं समाज के प्रतिष्ठित लोगों ने आईजी आरपी सिंह एवं पुलिस उपधीक्षक देवकिशन शर्मा को माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर मसराराम, उदयराज, वागाराम, खेताराम, हजाराम, शिवलाल सहित मेघवाल समाज के कई लोग उपस्थित थे। इसके साथ ही उम्मेदपुर गांव में भी मेघवाल समाज द्वारा आईजी का स्वागत किया गया।

((meghwal samaj ka naam roshan  kiya  r.p.singh meghwanshi (i.g)   ne )))
Ahore. Jodhpur Tirahe Ramdev temple town located on the Saturday afternoon IG (law and order), RP Singh Meghwal society was welcomed by garlands and Safa Peahnakar. District Council member and former head of Ahore Bhanwar Lal Meghwal, Bhimrao Ambedkar Himmtaram Meghwal Services Committee Chairman, National Secretary of the General Assembly serves Mehvansh Bhanwar Lal, Jiladhyksha Sivalal Meghwal and distinguished people of the society IG Sharma, RP Singh and police Upedhikshaka Deokaishne beads and Safa Peahnakar Welcomed. Msraram on the spot, Udyta, Agaram, Aketaram, Hazaram, Sivalal Meghwal community including many people were present. At the same Ummedpur Meghwal society in the village were welcomed by the IG.

मेघवाल समाज ने उठाई 16 प्रतिशत आरक्षण की मांग

बांसवाड़ा & राजस्थान प्रदेश मेघवाल समाज ने एससी वर्ग को पूर्व में प्राप्त 16 प्रतिशत आरक्षण की पुन: मांग की हैं। इसको लेकर समाज की बैठक में आगामी दिनों में जनजागरण करने का निर्णय किया हैं। दूसरी ओर रविवार को बडग़ांव में हुई बैठक में इस मामले को लेकर जहां निर्णय किया गया वहीं प्रदेश मेघ सेना का सहसंगठन का गठन किया। बैठक की अध्यक्षता मोगजी भाई बडग़ांव, मुख्य अतिथि शंकरलाल मेघवाल घोड़ी तेजपुर व विशिष्ट अतिथि हीरालाल सेनावासा थे। इस मौके पर वक्ताओं ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को खत्म करने, समाज में रूढ़ीवादी परंपराओं को समाप्त करने, बाल विवाह रोकने, सामाजिक आयोजनों में अनावश्यक खर्च को कम करने को लेकर विचार विमर्श किया। दूसरी ओर मेघ सेना की गठित कार्यकारिणी में अध्यक्ष गोविंद मेघवाल, उपाध्यक्ष गौतम भाई व प्रकाशचंद्र, महासचिव रमेश, विनोद, नारायण चुने गए हैं। सदस्य के रूप में मांगीलाल, अमृतलाल, गौतम, वि_ल, रामलाल, तुलसीराम, हीरालाल, दिनेश, शंकर आदि प्रमुख रूप से शामिल किए गए हैं।

Banswara Rajasthan Pradesh Meghwal Society & SC section received 16 percent reservation in the east again to demand. A. meeting of the society are decided in the coming days to Janjagaran. On the other hand Bdgaana meeting on Sunday about the case which was decided while state military Ssahsanghtne cloud formed. Chaired Bdgaana Maogji brother, the chief guest Shankarlal Meghwal mare Tezpur and dignitaries were Senawaasa Hiralal. Speakers on the occasion of the society to eliminate rampant Kuretioan, conservative traditions in the society to eliminate, prevent child marriages, social events to reduce unnecessary costs ranging discussion. On the other hand Govind Meghwal cloud Army formed a President, Vice-brother and Prkashchandra Gautam, general secretary Ramesh, Vinod, Narayanan was elected. As a member Ommangeelal, Amritalal, Gautam, V _ L, Ram Lal, Tulaseeram, Hiralal, Dinesh, Shankar, etc. are included prominently.

मेघवाल समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन 26 जून 2011 को



Source: भास्कर न्यूज | Last Updated 01:27(05/05/11)




भास्कर न्यूज & बिलाड़ा

राजस्थान मेघवाल समाज जिला शाखा की बैठक जोधपुर के नेहरू पार्क में पूर्व विधायक पोकरलाल परिहार की अध्यक्षता मे हुई। इसमें समाज का विवाह योग्य युवक-युवति परिचय सम्मेलन 26 जून को आयोजित करने का निर्णय हुआ। इसमेें किसी भी गांव, शहर, राज्य से मेघवाल समाज के युवक-युवतियों को शामिल किया जाएगा। जिलाध्यक्ष नथमल खींची ने बताया कि 19 जून को मेघसेना की ओर रैली जालौरी गेट चौराहे से रवाना होकर सोजती गेट, पावटा ज्योति बा फूले पार्क होते हुए अंबेडकर सर्किल नागौरी गेट पर बाबा साहब को माल्यार्पण कर समाप्त की जायेगी। जिसमें मेघवाल समाज के सांसद विधायक, अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी सभी भाग लेंगे।

शनिवार, 14 मई 2011

rajasthan dist wise history


र्शन • वार्ता • बदलें
राजस्थान के जिले

अजमेर जिला । अलवर जिला । उदयपुर जिला । करौली जिला । कोटा जिला । गंगानगर जिला । चित्तौरगढ़ जिला । चुरू जिला । जयपुर जिला । जालौर जिला । जैसलमेर जिला । जोधपुर जिला । झालावाड़ जिला । झुंझुनू जिला । टोंक जिला । दौसा जिला । धौलपुर जिला । डूंगरपुर जिला । नागौर जिला । पाली जिला । प्रतापगढ़ जिला । बाराँ जिला । बांसवाड़ा जिला । बाड़मेर जिला । बूंदी जिला । भीलवाड़ा जिला । भरतपुर जिला । बीकानेर जिला । राजसमन्द जिला । सवाई माधोपुर जिला । सीकर जिला । सिरोही जिला । हनुमानगढ़ जिला

गुरुवार, 12 मई 2011

Mehvansh society synonymous names wise table


AP - Hosi, Maadiga, sage, Rikhia, Mahar
 
Arunachal Pradesh - sage, Muchi, Mahar
 
Assam - Muchi, Rishi, Mahar, Bhrua, Pan
 
Bihar - Hosi, Hsiaya, Tanti, Tonhua, Duasadh, Muchi
 
Chandigarh - Ramadasi, Kabirpanthy, Weaver, Corey, Koli, cloud
 
Dadra Nagar Haveli - Mehyawanshi, Mahar
 
Delhi - Balai, Rmedassia, Kabirpanthy, Koli, Meghwal
 
Gujarat - Meghwal, Mehwar, Mehywanshi, Aanb, Nhie, Rohhidass, Rohit, Bonkara, Maru
 
Goa Daman Diu - Mehyawanshi, Mahar
 
Haryana - Cloud, Meghwal, Kori, Koli, sir, Kabirpanthy, Weaver, Rmedassia, Blahie, Jata, Jata, Aanb
 
HP - Cloud, Kori, Koli, sir, Kabirpanthy, Weaver, Blahie, Jata, Jata, Aanb
 
J - K - Cloud, Corey, Kabirpanthy, Weaver, Rmedassia
 
Karnataka - Maadiga, Suryavanshi, Padmshali, Aanb, Aanhie, Madar, Rohhidass
 
Kerala - Vealluven, Muchi
 
Madhya Pradesh - Meghwal, Mehra, Mehar, Mahar, Balai, Aanb, Ramanami, Satneami, Hosi, Dhania, Kori, Koli
 
Maharashtra - Cloud, Meghwal, Mehwar, Balai, Aanb, Nhie, Satneami, Suryavanshi, Hosi, Hssia, Corey, Mehra, Muchi, Maadiga, Madar, Mahar, Megu, Mehywanshi, Corey
 
Manipur - Meghalaya, sage, Mapechi, Ravidas
 
Mizoram - sage, Muchi, Kabirpanthy, Weaver, Mahar
 
Meghalaya - Muchi, Rishi, Mahar
 
Orissa - Satneami, Maru, Harsi, Hssia, Corey, Hhapig, Muchi, Maadiga, Mahar, Mehra
 
Pondicherry - Madig, Vealluven
 
Punjab - Cloud, Corey, Kabirpanthy, Weaver, Ramadasi
 
Rajasthan - Cloud, Meghwal, Mehwar, Mehvansh, Mehwanshi, Mehywanshi, Balai, Tabalai, Aanb, Alata, Maru, Bonkara, Weaver, Corey, Salvi, Sutrkar, sage, Rikhia, Chridhar, master of ceremonies, Bairwa, Jata
 
Tamil Nadu - Kolian, Maadiga, Vealluven, Muchi
 
Tripura - Bagrie, Hosi, Hssia, Cole, blank, blank, coats, Muchi
 
Uttar Pradesh - Balai, Blahie, Hssia, Cole, Corey, Korwa, coats, Craftsman, Hntuvaya, Dhussia, Jussia, Jata
 
West Bengal - Muchi, Rishi, Hosi, Amhar

Meghwal Federation National Association of Social Meghwal now are registered to the new name.(राष्ट्रीय मेघवाल महासंघ अब मेघवाल समाज संघ के नए नाम से पंजीकृत हैं।)


Meghwal Federation National Association of Social Meghwal now are registered to the new name. At the same time extended to many other countries from top international institutions have become the Meghwal community. Its founder and President of Rajasthan Hanumansinah Avidyawaridhi Acharya Gurooprasad are fearless. The main objective of the Union equivalent to the same historical background, social - Cloud, Meghwal, Mehwanshi, Balai, Tabalai, Hamb, weavers, Sutrkar, Salvi, sage Rikhia ie, Kabirpanthy, Kabirpanthy Weaver Zata - Maru - Bassi, recognizable by different names Bshisht etc. Meghwal society are Pirona a formula and they are to establish mutual emotional and Sanhatmk unity. Meghwal society through Acharya Gurooprasad Union long enough to unite the brothers across the country are engaged in society. Jismeean they have achieved remarkable success. Since Hanumansinah fearless when the executive took over as chairman of the National Association Meghwal community in Rajasthan and other states along with Dalit organizations Aandolneatmk and organizational actions are initiated, especially the security of land rights of Dalits and injustice, Utpeeednez , freedom from exploitation and atrocities the people are being organized and prepared to retaliate. Social Justice Tour this effort is a wide format. Acharyji and Nirrhyji Juadkazar social cohesion of the Union of Mehwaljnoan pursue this campaign is called for. Contact - - Gurooprasad Acharya, Founder, Meghwal Social Union, HO G -1-64, Uttam Nagar, State Bank, New Delhi

National Seminars All Mehvansh General Assembly decision


All Mehvansh National Assembly, said that India's national president Gopal Denwaal Mehvansh society despite the diversity of people in India living life to control the compulsion. 1671 names and aliases to Mehvanshj in India and sub-caste known names. Time demands and conditions that today are trying to control a drawing. Mehvansh in India: The population is up 21 to 16: The. But find Aneko names are hyphenated. Hence Staff - Staff brother - his brother on the lines - while maintaining our nations survival of Mehvanshj Benr All agreed to tie down a decision in Shutr seminar was
Mehvansh a formula tied to how - Bikhren and the 1671 names of Mehvansh Bichde Mehvansh the value of a formula to Pirokara - Zave esteem and self-protected. Emperor Mehऋhay Taऋhay vast country and territories of God Vanshjo be addressed in the 1671 race names on the Mehvanshio collect and organize a forum in society make sense of emotional integration and self-consciousness of the dignity of Mehvanshioan wake. - How are held as Mehvansh Education -
 
Dev Narayan Board Mehvansh Welfare Board on the lines built in the country and visiting every state in each of about 2000 million budget provision made Trashte Zave Mehvansh only the President and forced the class, hunger and our students - students of the future could be bright Because the reading room for children of upper-caste community - instead of their own community school - college etc.. Traoan upper-class students - girls and wish to compete with boys - girls in the country - abroad for studying welfare and educational development through support for board mills. Mehvansh education in society and wider dissemination of knowledge - with the aim of spreading Shikshaalayoan - schools planned to enter the ongoing campaign as well as boys - for girls hostels at district and tehsil level building Alak wake and multiple higher education - training Mehvansh to encourage schools, colleges and universities established to realizing potential
 

राष्ट्रीय सर्व मेघवंश महासभा सेमीनार का निर्णय


मेघवाल समाज के प्रथम ब्लॉग ‘मेघयुग’ पर आपका स्वागत हैं।

Home
सोमवार, २५ अप्रैल २०११
  राष्ट्रीय सर्व मेघवंश महासभा,इण्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल डेनवाल ने बताया है कि मेघवंश समाज के लोग पूरे भारत में एक होते हुए भी अनेकता की जिन्दगी मजबूरी वश जी रहे है। मेघवंशज को पूरे भारत मे 1671 नामों एवं उपनामों व उप जातियों के नामों से जाना जाता है। जिन्हें आज के समय की मांग एवं परिस्थितियों वश एक जुट करने का प्रयास कर रहे है। पूरे भारत में मेघवंश की जनसंख्या 16ः से 21ः तक है। परन्तु अनेको नामों से बंटे हुये हैं। इसलिए कर्मचारी-कर्मचारी भाई-भाई की तर्ज पर अपनी-अपनी जातियों का वजूद कायम रखते हुए मेघवंशज के बेनर के नीचे एक सुत्र में बांधने का सर्व सम्मत निर्णय सेमीनार में किया गया।
-मेघवंश को एक सूत्र में कैसे बांधा जाए-
मेघवंश के बिखरें व बिछडे हुए 1671 नामों को एक सूत्र में पिरोकर कर मेघवंश के मान-सम्मान व स्वाभिमान की रक्षा की जावे। विराट सम्राट मेघऋषि राजऋषि भगवान के वंशजो की देश व प्रदेशों में 1671 जाति नामों से सम्बोधित किये जाने वाले मेघवंशियो को एक मंच पर एकत्रित व संगठित कर समाज में भावात्मक एकता का बोध करा मेघवंशियों के मान सम्मान एवं स्वाभिमान की चेतना जगाना।
-मेघवंश शैक्षिक तौर पर सम्पन्न कैसे हो-
देव नारायण बोर्ड की तर्ज पर मेघवंश कल्याण बोर्ड देश व प्रत्येक राज्य में बनाया जाकर प्रत्येक में लगभग 2000 करोड का बजट प्रावधान कर मेघवंश को ही अध्यक्ष व ट्रष्टी बनाया जावे जिससे इस वर्ग की बेगारी,भूखमरी व हमारे छात्र-छात्राओं का भविष्य उज्जवल हो सके क्योंकी सवर्ण समाज के बच्चो को पढने के लिए जगह-जगह उनके अपने समाज के विद्यालय-कालेज आदि है। सवर्ण वर्ग के त्राओं छात्र-छात्राओं से मुकाबला करनें एवं साथ ही लडके-लडकियों को देश-विदेश में पढने के लिए कल्याण बोर्ड के माध्यम से व शिक्षा विकास के लिए सहायता मिलें। मेघवंश समाज में शिक्षा तथा विद्या के व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से शिक्षालयों-विद्यालयों में प्रवेश का निरन्तर योजना बद्ध अभियान चलाने के साथ ही बालक-बालिकाओं के लिए जिला व तहसील स्तर पर छात्रावासों के निर्माण की अलख जगाना व बहुआयामी उच्च शिक्षा-प्रशिक्षण हेतु प्रोत्साहित करने के लिये मेघवंश विद्यालय,महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय की स्थापना की संभावनाओं को मूर्त रूप देना

रविवार, 8 मई 2011

hindi samachar

बॉलीवुड & मनोरंजन समाचार
  • खेल समाचार

  • व्यापार समाचार

  • अंतरराष्ट्रीय समाचार

  • ಮುಖ್ಯ ವಾರ್ತೆಗಳು  



  • प्रमुख समाचार

    नवरत्न मन्डुसिया

    खोरी गांव के मेघवाल समाज की शानदार पहल

      सीकर खोरी गांव में मेघवाल समाज की सामूहिक बैठक सीकर - (नवरत्न मंडूसिया) ग्राम खोरी डूंगर में आज मेघवाल परिषद सीकर के जिला अध्यक्ष रामचन्द्...