मंगलवार, 17 मई 2011

मेघवाल समाज ने उठाई 16 प्रतिशत आरक्षण की मांग

बांसवाड़ा & राजस्थान प्रदेश मेघवाल समाज ने एससी वर्ग को पूर्व में प्राप्त 16 प्रतिशत आरक्षण की पुन: मांग की हैं। इसको लेकर समाज की बैठक में आगामी दिनों में जनजागरण करने का निर्णय किया हैं। दूसरी ओर रविवार को बडग़ांव में हुई बैठक में इस मामले को लेकर जहां निर्णय किया गया वहीं प्रदेश मेघ सेना का सहसंगठन का गठन किया। बैठक की अध्यक्षता मोगजी भाई बडग़ांव, मुख्य अतिथि शंकरलाल मेघवाल घोड़ी तेजपुर व विशिष्ट अतिथि हीरालाल सेनावासा थे। इस मौके पर वक्ताओं ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को खत्म करने, समाज में रूढ़ीवादी परंपराओं को समाप्त करने, बाल विवाह रोकने, सामाजिक आयोजनों में अनावश्यक खर्च को कम करने को लेकर विचार विमर्श किया। दूसरी ओर मेघ सेना की गठित कार्यकारिणी में अध्यक्ष गोविंद मेघवाल, उपाध्यक्ष गौतम भाई व प्रकाशचंद्र, महासचिव रमेश, विनोद, नारायण चुने गए हैं। सदस्य के रूप में मांगीलाल, अमृतलाल, गौतम, वि_ल, रामलाल, तुलसीराम, हीरालाल, दिनेश, शंकर आदि प्रमुख रूप से शामिल किए गए हैं।

Banswara Rajasthan Pradesh Meghwal Society & SC section received 16 percent reservation in the east again to demand. A. meeting of the society are decided in the coming days to Janjagaran. On the other hand Bdgaana meeting on Sunday about the case which was decided while state military Ssahsanghtne cloud formed. Chaired Bdgaana Maogji brother, the chief guest Shankarlal Meghwal mare Tezpur and dignitaries were Senawaasa Hiralal. Speakers on the occasion of the society to eliminate rampant Kuretioan, conservative traditions in the society to eliminate, prevent child marriages, social events to reduce unnecessary costs ranging discussion. On the other hand Govind Meghwal cloud Army formed a President, Vice-brother and Prkashchandra Gautam, general secretary Ramesh, Vinod, Narayanan was elected. As a member Ommangeelal, Amritalal, Gautam, V _ L, Ram Lal, Tulaseeram, Hiralal, Dinesh, Shankar, etc. are included prominently.

कोई टिप्पणी नहीं:

नवरत्न मन्डुसिया

खोरी गांव के मेघवाल समाज की शानदार पहल

  सीकर खोरी गांव में मेघवाल समाज की सामूहिक बैठक सीकर - (नवरत्न मंडूसिया) ग्राम खोरी डूंगर में आज मेघवाल परिषद सीकर के जिला अध्यक्ष रामचन्द्...