नवरत्न मन्डुसिया कि कलम.से//विश्वरक्तदाता दिवस के अवसर पर सीकर जिले के युवाओं को रक्तदान हेतु प्रेरित करने वाले लगातार रक्तदान शिविरो का आयोजन करवाने व 18 बार रक्तदान करने के लिए श्री कल्याण चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी व रक्तकोष प्रभारी डॉ. राजेन्द्र जी व सम्पुर्ण टीम द्वारा सम्मान प्राप्त सीकर के सम्मीप बासडी निवासी नरेन्द्र वर्मा ने सम्मान प्राप्त किया मेघवाल समाज के युवा नरेंद्र वर्मा का उदेश्य रक्त दान को सर्वप्रमुख मानते है नरेन्द्र वर्मा कहते है कि
रक्तदान श्रेष्ठ दान है। श्रेष्ठ कर्म है तथा प्रत्येक इंसान को इंसानियत की खातिर अपने जीवन में रक्तदान करना ही चाहीये मेघवाल समाज मे जन्मे नरेन्द्र वर्मा अबतक लगभग 18 बार रक्तदान कर चुके हैं। नरेंद्र वर्मा का कहना है कि उनका रक्त जब किसी विपत्तिग्रस्त रोगी की धमनियों में पहुंच कर किसी को संकट से उबारता है या किसी की प्राण रक्षा होती है तो उन्हें बहुत सुकून मिलता है। इससे उन्हें रक्तदान करने की पुन: प्रेरणा प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि 'जीना तो है उसी का जिसने यह राज जाना, है काम आदमी का औरों के काम आना' इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर को कोई हानि नहीं होती और रक्तदाता का शरीर थोड़े ही समय में इसकी भरपाई कर लेता है। और हमे रक्तदान कर लेना चाहिये नरेंद्र वर्मा सीकर के डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी जिला शाखा सीकर के महासचिव है सीकर के आसपास जब कोई भी कार्यक्रम होता है तो नरेन्द्र वर्मा उसमे बढ़ चढ़कर भाग लेते है ।तथा मुख्य वक्ता के रुप मे नरेंद्र वर्मा कहते है कि । जीवन मे रक्तदान करना चाहिये जिसमे किसी कि जिंदगी बचा सके और नरेन्द्र कहते है कि ये बात ज्यादा लोगों को नहीं मालूम कि नियमित रूप से ब्लड डोनेशन करने से आयरन लेवल ठीक बना रहता है. शरीर में आयरन बढ़ जाए तो ऑक्सीडेटिव डैमेज होता है, जिससे टिशू डैमेज होता है. ब्लड डोनेट करने से न सिर्फ शरीर में आयरन की मात्रा ठीक बनी रहती है बल्कि ये दिल की बीमारियों से भी बचाव करता है. ये वक्त से एजिंग होने, स्ट्रोक आने और हार्ट अटैक से बचाव करता है है कारण हमे रक्तदाता बनकर रक्तदान करना चाहिये। अभी वर्तमान मे सीकर मे 26 जनवरी 2017 (68 वें गणवतंत्र दिवस) पर लाडले नरेन्द्र वर्मा को 18 बार रक्तदान करने व जिला स्तर पर स्वैछिक रक्तदान को बढावा देने के लिए जिला स्तर पर सम्मानित करते राजस्थान सरकार के राज्य चिकित्सा मंत्री श्री बंशीधर बाजिया , जिला प्रमुख सुश्री अपर्णा रोलन(मेघवाल) सीकर सांसद स्वामी सुमेधानन्द जी सरस्वती जी, यू० आई० टी० चेयरमैन श्री हरिराम जी रणवां सीकर विधायक श्री रतन जी जलधारी ,विधायक श्री गोविन्द जी डोटासरा, जिला कलेक्टर श्री के० बी० गुप्ता सहित गणमान्य नागरीको कि उपस्थति मे मेडल देकर सम्मानित किया गया नरेन्द्र वर्मा सीकर जिले सहित अन्य जिलों मे अच्छी पकड़ बना रखी है तथा समाज मे भी बहूत बड़ा योगदान है :- नवरत्न मन्डुसिया कि कलम से
नरेन्द्र वर्मा को सम्मानित करते हुवे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें