गुरुवार, 20 अप्रैल 2017

मेघवाल समाज के लाडले भजन गायक कलाकार चुन्नी लाल बिकूनिया के भजनों को अफ्रीका फिलिपीन्स मालावाई फ्रांस मे सराया

एक बार फिर से चमक रहे सी.एल.बी.ग्रूप के डायरेक्टर सिंगर चुन्नी लाल बिकूनिया

दोस्तो मेने अफ्रीका मे मालावाई क्षेत्र मे चुन्नी लाल बिकूनिया के गाने को शेयर किया था तो उन्होने  चुन्नी लाल जी के गाने को खूब सराया और उन्होने अफ्रीका फिलिपीन्स नाईजीरीया फ्रांस आदि देशों के लोगो ने बधाई संदेश भेजे दोस्तो यदि यह मेघवाल समाज का युवा अपनी गायकी के क्षेत्र को बढ़ायेंगे तो इनका मार्गदर्शन अन्य देशों मे.शुरू हो जायेगा और अफ्रीका मे बहूत जल्द ही बिकूनिया को गायकी के क्षेत्र मे सम्मानित किया जायेगा और अफ्रीका जाने की आने जाने की व्यवस्था बहूत जल्द ही तेयार होगी इनकी गायकी इतनी मीठी है की कोई भी चुनी लाल जी बिकूनिया के गानों को सुनने का मन करता है

राजस्थान मे अब चुन्नी लाल बिकूनिया को अब दलित वर्ग और अन्य क्षेत्र मे भीम गायकी के नाम से जाने जाने वाले भारत में अब अपनी आवाज के जादू से गायकी में धाक जमाने वाले कलाकार अपनी गायकी के जरिये इस नागौर जिले का नाम पुरे भारत एवं देश विदेश में नाम रोशन करते जा रहे है। इन्ही सुरीली आवाजों में से एक कलाकार जो की जिले के एक छोटे से गाँव के रहने वाले चुन्नी लाल बिकूनिया ने एलबमौ तक अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेर रहे  है।

परबतसर के चुन्नी लाल बिकूनिया की गायकी का हर कोई कायल हो गया। चुन्नी लाल बिकूनिया ने विभिन्न प्रोग्राम में हिंदी, राजस्थानी एवं फोल्क गानो पर अपनी प्रस्तुति दी है।तथा अनेक भजन गाये
हम इनके उज्जवल भविष्य की कामनाये करते है की चुन्नी लाल बिकूनिया अपनी गायकी को बढ़ाते रहे

2 टिप्‍पणियां:

Unknown ने कहा…

Thanks g love you CLB aapka bahut bahut aabhari h

NAVRATNA MANDUSIYA ने कहा…

चुन्नी लाल जी आप अपनी गायकी ऐसे ही बढ़ाते रहे हम आपका तहदिल से हार्दिक अभिनंदन व्यक्त करते है ॥
जय भीम जय मेघ

नवरत्न मन्डुसिया

खोरी गांव के मेघवाल समाज की शानदार पहल

  सीकर खोरी गांव में मेघवाल समाज की सामूहिक बैठक सीकर - (नवरत्न मंडूसिया) ग्राम खोरी डूंगर में आज मेघवाल परिषद सीकर के जिला अध्यक्ष रामचन्द्...