नागौर कर्षि मंडी अध्यको मे भगवाना राम कादीया का नाम चर्चा मे आ रहा है ॥
राजस्थान मे दलित मशीहा के नाम से मशहूर भगवाना राम कादीया का नाम इस बार कर्षि मंडी अध्यक्षो मे फ़िर से चर्चा मे आ गया है ॥
दोस्तो भगवाना राम कादीया सामान्य जीवन व्यापन करने वाले एक साधारण व्यक्ति है ॥ इनको नागौर जिले की बात की जाये तो सभी लोग इनको व्यक्तिगत रुप से जानते है ॥ इसी कारण कादीया जी का नाम कर्षि मंडी अध्यक्ष के रुप मे उभरा है ॥ कादीया को जिले मे कई प्रकार की जिम्मदारिया दे रखी है ॥ और
कर्षि मंडी अध्यक्ष का चुनाव वैसे तो कई जिलों में पद एवं गरिमा का रुप ले चुका है लेकिन इस जिले में जिला कर्षि मंडीअध्यक्ष का पद हथियाने से ज्यादा नागौर में कई पार्टीयो का प्रयास एक दूसरे प्रत्याशी कादीया से दूर रखने की कवायद में लगी है। क्यों की इनके सामने जीत पाना मुश्किल है ॥ इसके लिए पार्टीनेता, कार्यकर्ता और रणनीतिकार गोटे बिछाने में जुट गए हैं। की भगवाना राम कादीया को जिताकर कर्षि मंडी अध्यक्ष बनाये और भगवाना राम कादीया को जिताने के लिये इनका ग्रूप रात दिन मेहनत कर रहे है ॥ बागी तेवर अपनाये नेता भी भगवाना राम कादीया की टिकट पर सहमत है इस शर्त पर लेने को तैयार हैं की उन्हें जिला कर्षि मंडी के चुनाव में पार्टी प्रत्याशी बनाया जाय।चर्चा में यह भी चल रहा है कि भगवाना राम कादीया को ही चुनावी मेदान मे उतारा जाये तथा जिला नागौर के चुनाव में मुख्य मुकाबला मुख्य रुप से भगवाना राम कादीया का ही माना जा रहा है ॥ और इनके नाम से कस्बे मे खुशियों से संयोजित हो रहे है ॥
नवरत्न मंदुसिया की कलम से ✅✅✅www.mandusiya.blogspot.com
राजस्थान मे दलित मशीहा के नाम से मशहूर भगवाना राम कादीया का नाम इस बार कर्षि मंडी अध्यक्षो मे फ़िर से चर्चा मे आ गया है ॥
दोस्तो भगवाना राम कादीया सामान्य जीवन व्यापन करने वाले एक साधारण व्यक्ति है ॥ इनको नागौर जिले की बात की जाये तो सभी लोग इनको व्यक्तिगत रुप से जानते है ॥ इसी कारण कादीया जी का नाम कर्षि मंडी अध्यक्ष के रुप मे उभरा है ॥ कादीया को जिले मे कई प्रकार की जिम्मदारिया दे रखी है ॥ और
कर्षि मंडी अध्यक्ष का चुनाव वैसे तो कई जिलों में पद एवं गरिमा का रुप ले चुका है लेकिन इस जिले में जिला कर्षि मंडीअध्यक्ष का पद हथियाने से ज्यादा नागौर में कई पार्टीयो का प्रयास एक दूसरे प्रत्याशी कादीया से दूर रखने की कवायद में लगी है। क्यों की इनके सामने जीत पाना मुश्किल है ॥ इसके लिए पार्टीनेता, कार्यकर्ता और रणनीतिकार गोटे बिछाने में जुट गए हैं। की भगवाना राम कादीया को जिताकर कर्षि मंडी अध्यक्ष बनाये और भगवाना राम कादीया को जिताने के लिये इनका ग्रूप रात दिन मेहनत कर रहे है ॥ बागी तेवर अपनाये नेता भी भगवाना राम कादीया की टिकट पर सहमत है इस शर्त पर लेने को तैयार हैं की उन्हें जिला कर्षि मंडी के चुनाव में पार्टी प्रत्याशी बनाया जाय।चर्चा में यह भी चल रहा है कि भगवाना राम कादीया को ही चुनावी मेदान मे उतारा जाये तथा जिला नागौर के चुनाव में मुख्य मुकाबला मुख्य रुप से भगवाना राम कादीया का ही माना जा रहा है ॥ और इनके नाम से कस्बे मे खुशियों से संयोजित हो रहे है ॥
नवरत्न मंदुसिया की कलम से ✅✅✅www.mandusiya.blogspot.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें