शुक्रवार, 14 दिसंबर 2012

मेघवाल समाज (7 जोडे बंधे परिणय सूत्र मे )


 Photo sender's names prakash meghwal


मेघवाल समाज का प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन गुरूवार को सम्पन्न हुआ । जिसमे 7 जोडो का विवाह हुआ। इस सम्मेलन मे उदयपुर सम्भाग भर के क्षेत्रो से हजारों समाजजन जुटे । मेघवाल समाज सेवा समिति की ओर से यह विवाह सम्मेलन का आयेजन हुआ । सुबह 7 अजे फतह स्कूल से शोभायात्रा की शरूआत हुई, जो शहर के प्रमुख मार्ग सुरजपोल,बापू बाजार,देहलीगेट होते हुए नगर परिषद टाउन हाल पहुची। जहां तोरण की रस्म हुई, वरमाला,पाणिग्रहण संस्कार के बाद समारोह मे अतिथियों का सम्मान हुआ । समारोह मे मुख्य अथिति समाजसेवी नाथुलाल मेघवाल,प्रोफसर बी.आर बामनिया,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रभेलाल मेघवाल,कांग्रेस नेता पंकज शर्मा,कोषाध्यक्ष तेजराम मेघवाल और महासचिव जगदीश मेघवाल उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष गणेश लाल ने की। सभापति रंजनी डांगी और उदयपुर सांसद रघवीर सिंह मीणा ने भी शिरकत कर वर-वधूओं को आर्शिवाद दिया । शाम को वर- वधुओं की विदाई हुई । कार्यक्रम का संचालन विजयराम बावल ने किया । समाजजन को पहले इस सामूहिक विवाह सम्मेलन मे खासा उत्साह देखा गया ।

news at Thursday, 26 April 2012

कोई टिप्पणी नहीं:

नवरत्न मन्डुसिया

खोरी गांव के मेघवाल समाज की शानदार पहल

  सीकर खोरी गांव में मेघवाल समाज की सामूहिक बैठक सीकर - (नवरत्न मंडूसिया) ग्राम खोरी डूंगर में आज मेघवाल परिषद सीकर के जिला अध्यक्ष रामचन्द्...