झालावाड़त्न राष्ट्रीय मेघवाल युवा परिषद के जिलाध्यक्ष प्रहलाद मेघवाल ने परिषद के प्रदेशाध्यक्ष की सहमति से जिला कार्यकारिणी घोषित की। जिसमें जिला संरक्षक नन्दलाल वर्मा, सलाहकार रामनारायण मेघवाल, गोपाललाल, श्याम लाल वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डालूराम मेघवाल, कोषाध्यक्ष राजूलाल मेघवाल, प्रवक्ता विष्णु कुमार, जिला महामंत्री रामप्रताप वर्मा, उपाध्यक्ष फूलचंद वर्मा, अमरलाल वर्मा, मुकेश वर्मा, रमेशचंद, मोहनलाल वर्मा, संगठन मंत्री कैलाश मेघवाल, श्यामलाल , किशोर, सचिव राजाराम देवरिया, राजेंद्र सरखणिया, प्रचार मंत्री भगवानसिंह गडोदिया, भैरुलाल करावन को मनोनीत किया।
Last Updated 01:25(16/03/12)
Last Updated 01:25(16/03/12)
http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-1902057-2978056.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें