मंगलवार, 27 मार्च 2012

मेघ सेना का संभागीय पथ संचलन

त्नछीपाबड़ौद

राष्ट्रीय मेघवाल युवा परिषद की बैठक हनुमान चौराहा स्थित हनुमान मंदिर पर प्रदेशाध्यक्ष नंदलाल केसरी की अध्यक्षता में हुई।

केसरी ने बताया कि मेघ सेना का पथ संचलन २९ जनवरी को कोटा दशहरा मैदान स्थित श्रीराम रंगमंच पर संपन्न होगा। इसमें जिले से भी गणवेशधारी मेघ सैनिक भाग लेंगे। सुबह दस बजे मेघ सैनिक मल्टी परपज स्कूल गुमानपुरा में एकत्रित होंगे। यहां से सांसद इज्यराजसिंह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। तहसील अध्यक्ष जमनालाल मेघवाल ने बताया कि बारां से चतुर्भुज मेघ, रामप्रसाद मेघवाल, अंता पूर्व प्रधान शांतिप्रकाश, अटरू से रामपाल मेघवाल, छीपाबड़ौद से मुकेश नारायण को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में जिला उपाध्यक्ष गोकुल मेघवाल, तहसील कोषाध्यक्ष चंपालाल, महासचिव बाबूलाल मेघवाल, ने विचार व्यक्त किए।

Last Updated 1:12 AM (28/01/2012)
http://bollywood.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-1781518-2795094.html?PRVNX=

राजनेताओं से सचेत रहकर हमें एकता दिखानी होगी : पूर्व गृहमंत्री कैलाश मेघवाल

Monday, March 19, 2012
Monday, March 19, 2012
सूरतगढ़। हमारा समाज अब जागृत होने लगा है। अब एक होने में ज्यादा देर नहीं लगेगी। पूर्व गृहमंत्री कैलाश मेघवाल ने भाईचारा बनाने व शिक्षा को बढ़ावा देने सहित राजनेताओं से सचेत रहने की यह नसीहत रविवार को मेघवाल समाज की सम्भागीय स्तर पर हुई महापंचायत में दी। रविवार को अनाज मण्डी में इस महापंचायत की अध्यक्षता मेघवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल डेनवाल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में गुजरात से पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. योगेन्द्र मकवाना व मेघ सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भोपाल कांटीवाल उपस्थित रहे। कैलाश मेघवाल ने कहा कि समाज का वोट समाज के उम्मीदवार को ही मिलना चाहिये। उन्होंने मेघवाल समाज को राष्ट्र की मुख्य धारा से जोडऩे के लिए राजनीतिक, आर्थिक व सामाजिक क्षेत्र में प्रगति करने पर जोर दिया। समाज की 11 सूत्री मांगों पर प्रकाश डालते हुए मेघवाल ने कहा कि इनको मनवाने के लिए हमें अपनी एकता को दर्शाना होगा। उन्होंने लोगों से हाथ खड़े करवाकर एकता के इस संकल्प का प्रदर्शन किया। विशिष्ट अतिथि डॉ. योगेन्द्र मकवान ने कहा कि हमारा समाज अब शिक्षित व विकसित हो चुका है। अब जरूरत समाज को और अधिक संगठित करने की है। उन्होंने देशहित में कार्य करने का मेघवाल समाज का आह़्वान किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल डेनवाल ने इस मौके पर कहा कि मेघवंश समाज 1671 जातियों में बंटा हुआ है। उन्होंने समाज की 11 सूत्री मांगे मनवाने के लिए समाज की एकता और संगठन को मजबूत करने की बात कही। वहीं गोपाल कांटीवाल ने युवाओं से आगे आकर भारतीय सेना में भर्ती होने की बात कही। कार्यक्रम में कई कार्यकत्र्ताओं को सम्मानित किया गया। इस महापंचायत कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष कुलदीप चालिया ने किया।

http://www.seemasandesh.com/NewsDetail.aspx?NewsID=21628

मेघवाल युवा परिषद की कार्यकारिणी घोषित

झालावाड़त्न राष्ट्रीय मेघवाल युवा परिषद के जिलाध्यक्ष प्रहलाद मेघवाल ने परिषद के प्रदेशाध्यक्ष की सहमति से जिला कार्यकारिणी घोषित की। जिसमें जिला संरक्षक नन्दलाल वर्मा, सलाहकार रामनारायण मेघवाल, गोपाललाल, श्याम लाल वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डालूराम मेघवाल, कोषाध्यक्ष राजूलाल मेघवाल, प्रवक्ता विष्णु कुमार, जिला महामंत्री रामप्रताप वर्मा, उपाध्यक्ष फूलचंद वर्मा, अमरलाल वर्मा, मुकेश वर्मा, रमेशचंद, मोहनलाल वर्मा, संगठन मंत्री कैलाश मेघवाल, श्यामलाल , किशोर, सचिव राजाराम देवरिया, राजेंद्र सरखणिया, प्रचार मंत्री भगवानसिंह गडोदिया, भैरुलाल करावन को मनोनीत किया।
Last Updated 01:25(16/03/12)
 
http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-1902057-2978056.html

मेघवाल ने ठोकी कपासन से ताल

भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्य के पूर्व गृहमंत्री कैलाश मेघवाल ने अगले विस चुनाव के लिए जिले के कपासन विस क्षेत्र से ताल ठोक दी है। मेघवाल ने जिले के कुछ पार्टी नेताओं और संगठन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनको इस इलाके में मेरी सक्रियता पच नहीं रही है, लेकिन मैं फिलहाल जनता की अदालत में घूम कर टिकट मांग रहा हूं। इसके बाद पार्टी से टिकट लाऊंगा। भदेसर पंस में कपासन विस के तहत आने वाले पारलिया गांव में शुक्रवार को नवसंवत्सर व होली मिलन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए मेघवाल ने शेष

अर्जुन पर तीर.........।
अगला विस चुनाव कपासन से लडऩे की मंशा रखने के बावजूद मेघवाल जिले व प्रदेश नेताओं पर कटाक्ष करने से भी नहीं चूक रहे। उन्होंने पारलिया में कहा कि गत चुनाव में गलत टिकट वितरण से जिले में पांचों सीटें हारनी पड़ी। कपासन से प्रबल दावेदार पूर्व विधायक अर्जुन जीनगर का नाम नहीं लेते हुए भी उन्होंने कहा कि एक कार्यकर्ता ने टिकट नहीं मिला तो निर्दलीय चुनाव लड़ लिया। किसी कारण से भले ही उन्हें पार्टी में वापस ले लिया गया हो, मगर पार्टी विधान के अनुसार ऐसे व्यक्ति को अगले छह साल तक कोई चुनाव लडऩे का हक नहीं है। मेघवाल ने यह कहते हुए अन्य नेताओं पर भी निशाना साधा कि पार्टी दो चुनाव हारने वाले को भी टिकट नहीं देती है। ऐसी नीति बनी हुई है। http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-1918140-3013626.html   
Last Updated 01:57(25/03/12)
 

सोमवार, 26 मार्च 2012

पूर्व गृहमंत्री मेघवाल का स्वागत

नपानिय पंचायत मुख्यालय पर पूर्व गृहमंत्री कैलाश मेघवाल का भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस मौके पर सरपंच दलीचंद सालवी, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि विजयसिंह, उपसरपंच गोपीलाल गाडरी, रामलाल मेनारिया, भंवरलाल मेनारिया, अंबालाल मेनारिया, मांगीलाल सुखवाल, गोवर्धनलाल सालवी, सत्यनारायण सोमानी समेत भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामवासी मौजूद थे।

मेघवाल समाज की बैठक

बूंदी-!-मेघवाल समाज की बैठक रविवार को रामदेव बाबा के स्थान पर दोपहर 12 बजे आयोजित होगी। अध्यक्ष भंवरलाल ने बताया कि बैठक में विधायक कोष से स्वीकृत राशि से मंदिर परिसर में चारदीवारी निर्माण में आ रहे गतिरोध, अतिक्रमण हटाने को लेकर चर्चा की जाएगी। साथ ही छात्रावास निर्माण करने व समाज में व्याप्त कुरीतियां दूर करने को लेकर विचार—विमर्श किया जाएगा।

शनिवार, 24 मार्च 2012

हक के लिए ढंग से लड़ना होगा : मेघवाल

राजनीतिक दलों ने अपने लाभ के लिए दलितों का भरपूर उपयोग किया है। दलित समाज आज भी याचक की भूमिका में खड़ा है। आरक्षण देने मात्र से दलितों का भला नहीं हो गया। अब कमजोर तबकों को उठकर अपने हक के लिए सही ढंग से लड़ाई लड़ना होगी। दलितों को सामाजिक न्याय पूरी तरह नहीं मिला है।


यह बात पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश मेघवाल ने नीमच के दशहरा मैदान में आयोजित सर्व मेघवंश सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। बारिश में भीगने के बावजूद श्री मेघवाल बोलते रहे। लोगों ने भी उन्हें धैर्यपूर्वक सुना। उन्होंने कहा कि मेघवंशियों को अन्य समुदायों की तुलना में राजनीति में आगे आने के अवसर मिलने चाहिए। उन्होंने मेघवंशियों को चेताया कि शराब और नोटों के बदले वोट देने की कुप्रथा पर लगाम लगाएँ। देशभर में मेघवंशियों का जनजागरण अभियान चलाया गया है।


मेघवंश के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल डेनवाल ने कहा कि आज भी भारत में 25 करोड़ मेघवंशी गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं। उन्हें अपने हक के लिए आगे लाना हमारा उद्देश्य है। मेघवंश के राष्ट्रीय महामंत्री प्यारेलाल रांगोठा ने कहा कि मेघवंश को अपना इतिहास जानना चाहिए। सर्व मेघवंश की महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमिला एस कुमार साधौ ने कहा कि समाज में बालिकाओं को शिक्षित करें, उन्हें आगे आने के अवसर दें। समाज के विकास में महिलाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है। प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र परिहार ने मेघवंश को आरक्षण देने, मेघवंश को धर्मशाला एवं छात्रावासों के लिए जमीन आवंटित करने सहित 9 मुद्दों का ज्ञापन पढ़ा, जिसे बाद में केंद्रीय प्रतिनिधियों को सौंपा गया। राष्ट्रीय महासचिव प्रभुलाल चंदेल ने मेघवंश के उत्थान के लिए शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही।


इससे पूर्व सर्व मेघवंश समाज द्वारा नगर में रविवार दोपहर 12 बजे आंबेडकर चौराहे से रैली निकाली गई। मुख्य मार्गों से होती हुई रैली दशहरा मैदान पर सभा में परिवर्तित हुई। रविदास भक्त मंडल उज्जैन द्वारा मीरा के भजनों की प्रस्तुति दी गई। इससे पूर्व मेघ चालीसा का पाठ किया गया। संचालन किशोर जेवरिया ने किया।

मेघवाल समाज का सम्मेलन

मेघवाल समाज द्वारा 6 फरवरी को ग्राम रेहगून में जनजागृति महासम्मेलन रखा गया है। इसमें मुख्य अतिथि बीकानेर (राजस्थान) के सांसद अर्जुनराम मेघवाल, मप्र शासन के मंत्री इंद्रेश भजभिये, बड़वानी सांसद मकनसिंह सोलंकी और विशेष अतिथि जिपं अध्यक्ष बलवंत पटेल एवं जिला भाजपा अध्यक्ष एस. वीरास्वामी होंगे। बाबूलाल सोलंकी (रेहगून) एवं कालूराम मेराना (बालकुआँ) ने बताया कि सम्मेलन का प्रमुख उद्देश्य समाज में जनजागृति लाना है। -निप्र

शुक्रवार, 9 मार्च 2012

श्रीमती मंजू मेघवाल

पुष्कर (अजमेर) में 20 अप्रैल,1977 को जन्मी श्रीमती मंजू मेघवाल एम.ए. (लोक प्रशासन) तक शिक्षित हैं। इनका विवाह श्री ओमप्रकाश मेघवाल के साथ हुआ तथा आपके दो पुत्र हैं। पेशे से व्यवसायी श्रीमती मेघवाल तेरहवीं राजस्थान विधानसभा के लिए जायल (नागौर) विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुई।
    
     श्रीमती मेघवाल ने बिना राजनितिक पृष्ठ भूमि के उत्तरोतर सफलता हासिल की हैं। वर्ष 2000 में जायल पंचायत समिति में निर्विरोध पंचायत समिति सदस्य चुनी गई। इसी के साथ वे निर्विरोध प्रधान निर्वाचित हुई। प्रधान का कार्यकाल पूर्ण होते ही इन्होंने विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी जताई। लेकिन तब इन्हें टिकिट नहीं दिया गया। इसके बावजूद   ये कांग्रेस संगठन के प्रति जुड़ाव रखते हुए महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष के रूप में पार्टी को अपनी सेवाएं देती रही। पिछले विधानसभा चुनाव में इन्हें टिकिट दिया गया। वे विधायक के रूप में निर्विचित हुई। ये राजस्थान विधानसभा की महिला एवं बाल कल्याण समिति तथा अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति की सदस्य रही हैं। दो माह पूर्व ही इन्हें कांग्रेस जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया था।
   

       राज्यपाल श्री शिवराज पाटील ने 16 नवम्बर, 2011 को श्रीमती मेघवाल को राज्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । इन्हें महिला एवं बाल विकास विभाग दिया गया हैं।

नवरत्न मन्डुसिया

खोरी गांव के मेघवाल समाज की शानदार पहल

  सीकर खोरी गांव में मेघवाल समाज की सामूहिक बैठक सीकर - (नवरत्न मंडूसिया) ग्राम खोरी डूंगर में आज मेघवाल परिषद सीकर के जिला अध्यक्ष रामचन्द्...