गुरुवार, 31 अगस्त 2017

राजस्थान प्रांत के नागौर के पूरण मल मेघवाल ने विपरीत परिस्तिथियों के साथ चुनाव जीता था


नवरत्न मन्डुसिया की कलम से  आज मे एक गरीब युवा नेता की कहानी आपके सामने बताने जा रहा हूँ  पूरण मल मेघवाल राजस्थान प्रांत के एक दलित समुदाय से अपना लिंक रखते है और दलित होने पर भी बहूत गर्व महसूस करते है और मेघवाल की सबसे खास बात यह है की यह मानवता पर विश्वास रखते है और सर्व समाज को अग्रणी मानते है पूरण मल मेघवाल नागौर के नावा तहसील के डेड्या क बास के रहने वाले है प्राराम्भीक शिक्षा अपने गाँव से की और जब कॉलेज आये तो इन्होने बी.ए की पढ़ाई की और साथ साथ जोधपुर टेक्निकल के कॉलेज से आई.टी.आई विधुतकार से की वेसे पूरण मल मेघवाल का सपना टेक्निकल लाइन मे जाने का था लेकिन जब इनको कॉंग्रेस पार्टी ने जिला परिषद का टिकट दे दिया तो इनका ध्यान गरीबो की सेवा करना और सर्व समाज को साथ मे लेकर चलना आदि मे हो गया है  पूरण मल मेघवाल की राजनीति गतिविधिया छात्र जीवन से ही थी  पूरण मल मेघवाल वर्तमान मे राजस्थान प्रांत के नागौर जिले के जिला परिषद सदस्य है और नावा यूथ कांग्रेस महासचिव विधानसभा क्षेत्र नावा है तथा समाज को भी साथ मे लेकर चलने के कारण मेघवाल विकास समिति राजस्थान नागौर के प्रभारी भी है ।किसान परिवार के एक छोटे से गांव ‘डेड्या का बास नागौर ’ के इस लड़के ने बहुत लंबा सफर तय किया है।

बचपन में ही पूरण मल मेघवाल  ने अपने घर परिवार और समाज का साथ दिया है परिवार का गुजर बसर चलाने के लिए पूरण मल मेघवाल  ने अपनी मां के साथ खेती की, हल चलाया, जंगल से लकड़ी लाए और पशु पालन किया। इससे किसी तरह घर का गुजारा चल सका। घर के सारे काम करते हुए गांव के पास ही के स्कूल में पूरण मल मेघवाल  ने पढ़ाई लिखाई की।

गाँव के कई सारे बच्चों के तरह पूरण मल मेघवाल  कॉलेज की पढ़ाई करने के लिए गाँव के पास कॉलेज  गए। लेकिन परिवार की हार्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि बगैर काम किए वो पढ़ सकें। उन्होंने कुछ दिन राजस्थान में गुजारे। जब कोई काम नहीं मिला,तो अपने खेत खलीयान को ही सबसे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण अंग समझा  जिससे गुजारा चल सके, तो मजबूरन बी.ए की पढ़ाई तो जेसे तेसे की लेकिन जीवन का एक ही उद्देश्य मानते हुवे कभी हार नही मानी पूरण मल मेघवाल के दो दोस्तो ने भी पूरण मल मेघवाल की बहूत सहायता की और हर दुःख सुख मे महत्वपूर्ण योगदान दिया पूरण मल मेघवाल आज भी दो दोस्तो पर बहूत विश्वास रखते है वे है मिन्डा देवली के पेशे से अध्यापक नाथूराम वर्मा और दूसरा दोस्त घरवाणी के पेशे से सरकारी मेडिकल लाइन के सुरेश बेसरवाड़ीया (मेघवाल) है पूरण मल मेघवाल को राजनीति क्षेत्र मे आगे बढ़ने के लिये हमेशा प्रेरित करते रहते है  और पूरण मल मेघवाल हमेशा ही सर्व समाज को साथ लेकर चलने वाले युवा नेता है पूरण मल मेघवाल जब खेती का काम करने लगे तो इनके पिताजी को बहूत गर्व महसूस हुवा और बाद मे पूरण मेघवाल के पिता जी भी अच्छी नौकरी मिल गयी थी और धीरे धीरे इनकी आर्थिक स्थिती भी मजबूत होती गयी आज वर्तमान मे पूरण मल मेघवाल के परिवार की आर्थिक लिंक बिल्ट बहूत मजबूत हो गया है अब वर्तमान मे पूरण मल मेघवाल समाज सेवा करते है और गरीबो को सहायता करते रहते है
गांव में रहते हुए भी पूरण मल मेघवाल राजनीतिक समझ रखते थे और स्थानीय मुद्दों को लेकर बहुत मुखर थे।वहीं दूसरी तरफ उनके करीबी रहे मिन्डा के नाथूराम वर्मा और घरवाणी के सुरेश कुमार वर्मा (मेघवाल) बताते हैं कि के शुरू से ही राजनीति मे अव्वल रहे है वहीं से उन्होंने राजनीति की बारिकियों को समझा। नागौर सेजिला परिषद सदस्य का भी उनके लिये चुनौती बन गयी थी लेकिन अपने आप पर पूरा विश्वास करके चुनाव  की तैयारियों की जिम्मेदारी भी ली और चुनाव भी लड़े और जीते भी थे यही वजह थी जब पहली बार पूरण मल मेघवाल  ने  चुनाव  लड़ा उस वक्त उनका नारा था नागौर की तर्ज पर विकास ही मेरा परम धर्म है चुनावों में नावा  विधानसभा सीट के कई गांवों का दौरा पूरण मल मेघवाल  और उनके समर्थकों ने पैदल चलकर किया। चुनावों  में जहां जहां पूरण मल मेघवाल  पैदल गए थे, और थोड़ी गाडियो का भी प्रयोग किया  उन्होंने अपने  क्षेत्र के विकास के लिए एक जिला परिषद सदस्य  रहते हुए हर संभव प्रयास करने का सच्चा वादा भी किया और आज वर्तमान समय मे निभा भी रहे है
शायद यही वजह है नाँवा क्षेत्र में पूरण मल मेघवाल  सबसे अधिक लोकप्रिय नेता हैं और उन्हें अपार जनसमर्थन प्राप्त है। आने वाले सालों में पूरण मल मेघवाल नाँवा विधानसभा और नागौर  लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ सकते हैं।और  कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया। पूरण मल मेघवाल जैसे साधारण आदमी का नेता बन जाना किसी चमत्कार से कम नही है :- नवरत्न मन्डुसिया की कलम से

बुधवार, 30 अगस्त 2017

नांदरिया रेनवाल मे होगा बलाई समाज का राज्य स्तरीय निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन

बलाई समाज का राज्य स्तर पर निःशुल्क सामूहिक  विवाह सम्मेलन का आयोजन राजस्थान राज्य के जयपुर जिले के समीप  किशनगढ़ रेनवाल के पास नांदरिया प्रतापपूरा स्टेंड मे 24/11/2017 को किया जायेगा  इस सामूहिक विवाह सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य बलाई समाज की गरीब बेटियों की शादी करना है भीमा का सपना के सम्पादक श्री सुरेश कुमार वर्मा की अगुवाई मे होगा
बलाई समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन के उद्देश्य

1. बलाई समाज का राज्य स्तर निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन 
2. वरिष्ठ दम्पतियो का सम्मान 
3. प्रतिभावान महानुभावों का सम्मान (शिक्षा खेल समाज सेवा और नवनियुक्त प्रशासनिक सेवा मे)
4. मेघावी छात्र छात्राओं का सम्मान (माध्यमिक और उच्च माध्यमिक मे 70% से अधिक अंक लाने पर)
 बलाई समाज को फिजूलखर्ची से बचाने के लिए इस विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया. वहीं समाज के लोगों में भी सम्मेलन को लेकर काफी उत्साह देखने को मिलेगा
इस सामूहिक विवाह सम्मेलन पूरी रीति-रिवाजों के साथ जोड़े परिणय सूत्र में बांधेंगे सम्मेलन में जो जोड़े विवाह बंधन में बांधेंगे  वह गरीब परिवार के साथ समर्थ परिवार के भी होंगे
सुरेश कुमार वर्मा और सामूहिक विवाह सम्मेलन के प्रचार मंत्री नवरत्न मन्डुसिया व गौरव लाडना ने बताया कि सम्मेलन में हजारों लोग हिस्सा लेंगे  वहीं इस सम्मेलन में बलाई  समाज की सभी संस्थाओं समाज सेवकों भामाशाह आदि योगदान देंगे

बुधवार, 9 अगस्त 2017

मेघवाल समाज का लाडला नरेन्द्र वर्मा बासडी (सीकर) 18 बार रक्तदान करने पर जिला स्तर सम्मानित

नवरत्न मन्डुसिया कि कलम.से//विश्वरक्तदाता दिवस के अवसर पर सीकर जिले के युवाओं को रक्तदान हेतु प्रेरित करने वाले लगातार रक्तदान शिविरो का आयोजन करवाने व 18 बार रक्तदान करने के लिए श्री   कल्याण चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी व रक्तकोष प्रभारी डॉ. राजेन्द्र जी व सम्पुर्ण टीम द्वारा सम्मान प्राप्त सीकर के सम्मीप बासडी निवासी नरेन्द्र वर्मा  ने सम्मान प्राप्त किया मेघवाल समाज के युवा नरेंद्र वर्मा का उदेश्य रक्त दान को सर्वप्रमुख मानते है नरेन्द्र वर्मा कहते है कि 
रक्तदान श्रेष्ठ दान है। श्रेष्ठ कर्म है तथा प्रत्येक इंसान को इंसानियत की खातिर अपने जीवन में रक्तदान करना ही चाहीये मेघवाल समाज मे जन्मे नरेन्द्र वर्मा अबतक लगभग 18 बार रक्तदान कर चुके हैं। नरेंद्र वर्मा का कहना है कि उनका रक्त जब किसी विपत्तिग्रस्त रोगी की धमनियों में पहुंच कर किसी को संकट से उबारता है या किसी की प्राण रक्षा होती है तो उन्हें बहुत सुकून मिलता है। इससे उन्हें रक्तदान करने की पुन: प्रेरणा प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि 'जीना तो है उसी का जिसने यह राज जाना, है काम आदमी का औरों के काम आना' इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर को कोई हानि नहीं होती और रक्तदाता का शरीर थोड़े ही समय में इसकी भरपाई कर लेता है। और हमे रक्तदान कर लेना चाहिये नरेंद्र वर्मा सीकर के डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी जिला शाखा सीकर के महासचिव है सीकर के आसपास जब कोई भी कार्यक्रम होता है तो नरेन्द्र वर्मा उसमे बढ़ चढ़कर भाग लेते है ।तथा  मुख्य वक्ता  के रुप मे नरेंद्र वर्मा कहते है कि । जीवन मे रक्तदान करना चाहिये जिसमे किसी कि जिंदगी बचा सके और नरेन्द्र कहते है कि ये बात ज्यादा लोगों को नहीं मालूम कि नियमित रूप से ब्लड डोनेशन करने से आयरन लेवल ठीक बना रहता है. शरीर में आयरन बढ़ जाए तो ऑक्सीडेटिव डैमेज होता है, जिससे टिशू डैमेज होता है. ब्लड डोनेट करने से न सिर्फ शरीर में आयरन की मात्रा ठीक बनी रहती है बल्कि ये दिल की बीमारियों से भी बचाव करता है. ये वक्त से एजिंग होने, स्ट्रोक आने और हार्ट अटैक से बचाव करता है है कारण हमे रक्तदाता बनकर रक्तदान करना चाहिये। अभी वर्तमान मे  सीकर मे 26 जनवरी 2017 (68 वें गणवतंत्र दिवस) पर लाडले नरेन्द्र वर्मा को 18 बार रक्तदान करने व जिला स्तर पर स्वैछिक रक्तदान को बढावा देने के लिए जिला स्तर पर सम्मानित करते राजस्थान सरकार के राज्य चिकित्सा मंत्री श्री बंशीधर बाजिया , जिला प्रमुख सुश्री अपर्णा रोलन(मेघवाल) सीकर सांसद स्वामी सुमेधानन्द जी सरस्वती जी, यू० आई० टी० चेयरमैन श्री हरिराम जी रणवां सीकर विधायक श्री रतन जी जलधारी ,विधायक श्री गोविन्द जी डोटासरा, जिला कलेक्टर श्री के० बी० गुप्ता सहित गणमान्य नागरीको कि उपस्थति मे मेडल देकर सम्मानित किया गया नरेन्द्र वर्मा सीकर जिले सहित अन्य जिलों मे अच्छी पकड़ बना रखी है तथा समाज मे भी बहूत बड़ा योगदान है :- नवरत्न मन्डुसिया कि कलम से 
नरेन्द्र वर्मा को सम्मानित करते हुवे 

मंगलवार, 8 अगस्त 2017

समाजसेवी पुखराज दिवराया मारवाड़ क्षेत्र सहित राजस्थान मे रक्तदाता के नाम से पहचान बनी

नवरत्न मन्डुसिया की कलम से✅✅//  राजस्थान प्रांत के युवा अब बहूत ही चंचल और समाज सेवी बन रहे है इनमें इतना जोश की यह किसी भी काम के मुकाम को हासिल किये बिना पीछे नही हटते है आइये आज हम एक ऐसे युवा की जीवनी पर प्रकाश डालेंगे जिसमे हर समाज को गर्व महसूस होगा की की मेघवाल समाज मे भी ऐसे जीनियस युवा मेघवाल समाज मे जन्म ले चुके है मारवाड़ क्षेत्र के जोधपुर जिले मे जन्मे पुखराज दिवराया एक सकरात्मक सोच वाले अम्बेडकरवादी युवा है जो की सभी समुदायों मे हेल्पर पुखराज के नाम से जाना व पहचाना जाता है वर्तमान मे पुखराज की उम्र केवल 25 साल है लेकिन इतनी कम उम्र मे बड़े बड़े समाज हित मे तो केवल बाबा साहेब के अनुयायी ही कर सकता है पुखराज मेघवाल की शिक्षा बी.ए.  एम॰ ए. और पत्रकारिता है आजाद भारत मे हमे कम ही लोग मिलेंगे की जो बिना स्वार्थ काम करेंगे पुखराज दिवराया के पिता जी घीसू लाल जी है और माता का नाम चम्पा देवी जी है पुखराज वर्तमान मे रोयल्टी नाका बालसमंद मन्डोर रोड रहते है पुखराज मेघवाल पेशे से बिजनेसमैन है और बिजनेस के साथ साथ समाज सेवा मे ही हमेशा आगे रहते है मे नवरत्न मन्डुसिया मेघवाल समाज के युवा साथी बहूत गर्व महसूस करता हूँ की आज के ज़माने मे भी ऐसे युवा है जो समाज सेवा मे अव्वल आ रहे है पुखराज मेघवाल मानवाधिकार एवम न्याय आयोग (ट्रस्ट) के राजस्थान प्रांत के प्रदेश संयोजक के पद पर भी विराजमान है और पूर्व मे कॉलेज के अध्यक्ष पद पर भी विराजमान हो चुके है पुखराज दिवराया ने प्रथम प्रयास मे रक्तदान शिविर लगाकर मेघवाल समाज से 100 यूनिट की व्यवस्था की है और लगभग 1500 लोगो की सहायता भी कर चुके है मेघवाल समाज के युवाओं को आगे बढ़ने के लिये दिनप्रतिदिन प्रेरित करते रहते है इस रक्त दान और रक्त दाता के नाम से पहचान बन गयी है पुखराज मारवाड़ क्षेत्र सहित राजस्थान प्रांत मे बहूत जोरों शोरो से रक्तदाता के नाम से दिनप्रतिदिन पहचान बन रही है तथा इनके अलावा समाज सेवा मे बहूत रुचि रखते है पुखराज मेघवाल ने भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र मे डॉक्टर भिव राव अम्बेडकर की मूर्ति लगवाई है और लगभग 21 मूर्तियों को लगाने का संकल्प लिया है पुखराज दिवराया बेटी बचावो बेटी पढ़ोओ कार्यक्रम करवाते है जिसमे बेटियाँ समाज मे पढ़ लिख कर भारत देश का भविष्य बनेगी पुखराज मेघवाल के उद्देश समाज मे व्याप्त कुरुतीयो को मिटाना है तथा समाज हित मे कार्य करना है पुखराज मेघवाल हमेशा गरीबों की सहायता करने मे बहूत ही तत्पर रहते है और सामूहिक विवाह सम्मेलनों मे भी बहूत बार भाग लेकर  समाज  हित मे काम किया है पुखराज दिवराया भाईचारे मे बहूत ज्यादा विश्वास करते है और कहते है यदि हम लोग भाईचारे की भांति रहेंगे तो हम हर समाज को आगे बढ़ा सकते है :- नवरत्न मन्डुसिया की कलम से
पुखराज दिवराया को सम्मानित करते हुवे समाज बंधु 

नवरत्न मन्डुसिया

खोरी गांव के मेघवाल समाज की शानदार पहल

  सीकर खोरी गांव में मेघवाल समाज की सामूहिक बैठक सीकर - (नवरत्न मंडूसिया) ग्राम खोरी डूंगर में आज मेघवाल परिषद सीकर के जिला अध्यक्ष रामचन्द्...