राजकीय जमुना देवी पांडेय बालिका सीसै स्कूल पाटन नीमकाथाना की प्रधानाचार्य निर्मला देवी मेघवाल को शिक्षक दिवस पर दिल्ली में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार दिया जाएगा। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी निर्मला देवी को राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान के रूप में प्रशस्ति पत्र, 50 हजार नकद सिल्वर मैडल देंगे। मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा 3 से 5 सितंबर तक दिल्ली में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए निर्मला देवी को आमंत्रित किया गया है। उनको यह पुरस्कार श्रेष्ठ बोर्ड परीक्षा परिणाम, गाइडिंग के क्षेत्र में राज्यस्तरीय, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशेष योगदान, पुरस्कारों समाजसेवा के लिए दिया जा रहा है श्रीमती निर्मला जी मेघवाल नीमकाथाना
अनुसुचित जाति राजस्थान की पहली महिला है जिनका चयन
नैशनल टीचर आवार्ड
के लिए हुआ है
जो हमारे समाज और राजस्थान के अनुसुचित जाति/जनजाति वर्ग के लिए बहुत खुशी की बात है निर्मला मेघवाल
राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान लेकर लौटने पर स्वागत किया गया। और टैक्सी स्टैंड से उन्हें जुलूस के रूप में लाया गया। व्यापारिक सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने उनका जगह-जगह स्वागत किया। गाड़ी में निर्मला देवी के साथ उनके पति प्रधानाचार्य बनवारीलाल वर्मा परिवार के लोग थे। निर्मला देवी को शिक्षक दिवस पर दिल्ली में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने शिक्षक सम्मान से नवाजा। उनका डॉ. अंबेडकर मानव कल्याण संस्थान, डॉ. अंबेडकर रक्तदान सेवा समिति, हनुमान सेवा समिति के पदाधिकारियों सदस्यों के अलावा कई संगठनों ने स्वागत किया। जुलूस स्वागत कार्यक्रम में पूर्व विधायक फूलचंद गुर्जर, पूर्व कॉलेज शिक्षा आयुक्त प्रो. केआर सिलोलिया, कांग्रेस नेता सुरेश मोदी, भाजपा नेता प्रमोदसिंह बाजौर, सतीश शर्मा, जेपी लोढ़ा, बीडी वर्मा, संस्थान अध्यक्ष शंकरलाल बलाई, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव रोशन मुंडोतिया, चांदमल मेघवंशी, पूर्व अभिभाषक संघ अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी आदि थे तथा
इस अवसर पर सूरेरा ग्राम मे भी निर्मला मेघवाल को नेशनल अवार्ड मिलने पर गाजे बाजे के साथ खुशियाँ मनाई और इस अवसर पर नागौर के जिला परिषद सदस्य पूरन मल मेघवाल समाज सेवी सुरेश मेघवाल घरवाणी और अगला कदम एन. जी. ओ के संस्थापक. नाथू लाल जी वर्मा देवली और विधुतकार भँवर लाल मन्डुसिया सुरेरा और दांतारामगढ़ के युवा नेता जितेंद्र राम चंद्र मेघवाल आदि ने टिव्टर के माध्यम से शुभकामनाएँ दी ॥
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें