शनिवार, 15 दिसंबर 2012

24 दिसम्बर 2012 को पत्रकार मेघवंशी कोटा में होंगे सम्मानित

भीलवाड़ा - भारतीय दलित साहित्य अकादमी की ओर से भीलवाड़ा के पत्रकार भंवर मेघवंशी एवं कवि राजकुमार बादल को 24 दिसम्बर 2012 को ‘‘डॅा. अम्बेडकर सेवा’’ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

भारतीय दलित साहित्य अकादमी की ओर से कोटा के दशहरा मैदान स्थित विजयश्री रंगमंच पर 24 दिसम्बर 2012 को दलितों की ‘‘दशा एवं दिशा’’ पर राष्ट्रीय अधिवेशन, सेमीनार एवं प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस सेमीनार के साथ दलित वर्ग की कई प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। जिनमें दलित पत्रकार, लेखक, साहित्यकार तथा कवियों को सम्मानित किया जाएगा।

अधिवेशन के प्रांतीय संयोजक नन्दलाल केसरी ने बताया कि भीलवाड़ा के पत्रकार भंवर मेघवंशी सहित 6 पत्रकारों, भीलवाड़ा के कवि राजकुमार बादल सहित राज्य भर के 39 कवियों तथा राज्य के 12 दलित लेखकों व साहित्यकारों को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।

केसरी ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को षहीद राजाराम मेघवाल, बून्दा मीणा, कोटिया भील, महर्शि नवल, विरांगना काली बाई, झलकारी बाई एवं डॅा.. अम्बेडकर सेवा सम्मान से नवाजा जाएगा। इस दलित महाकुंभ में 33 जिलों से करीब 15,000 दलित बंधुओं के शिरकत करने की संभावना है।

दलित आदिवासी एवं घुमन्तु अधिकार अभियान राजस्थान के प्रदेश संयोजक परशराम बंजारा, महासचिव दौलतराज नागौड़ा, सचिव लखन सालवी, सहसचिव रतन नाथ कालबेलिया, जिला महासचिव देवी लाल मेघवंशी, जिला सचिव लादू लाल मेघवंशी एवं समस्त कार्यकर्ताओं ने भंवर मेघवंशी एवं राजकुमार बादल को शुभकामनाएं दी है।

yah khabar aap sabdkosh.com par bhi dekh sakte hai
http://www.khabarkosh.com/?p=2973

शुक्रवार, 14 दिसंबर 2012

मेघवाल समाज की प्रतिभाओं का सम्मान

बहरोड़ ( Dec 10, 2012, 01:26AM IST)
मेघवाल समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को अलवर रोड स्थित गरीबनाथ छात्रावास पर आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक डॉ. लालचन्द कायल ने कहा कि समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है सिर्फ उन्हें तराशने की आवश्यकता है। प्रतिभाओं के सम्मान से उन्हें आगे आने का प्रोत्साहन मिलता है। इससे पूर्व बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष दीप प्र\'जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया। समाज अध्यक्ष बनवारी लाल मेघवाल ने लोगों को एकजुट होकर समाज का विकास करने पर बल दिया। इस अवसर पर 25 प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह व डिक्शनरी देकर सम्मानित किया। इस दौरान बलबीर मेघवाल, मुकेश कुमार, माड़ाराम, रामवतार मेघवाल, डा. गजराज मेघवाल, निरंजन खुड़ाना, सुनीता मेघवाल, तोताराम मेघवाल सहित समाज सदस्य मौजूद रहे। मंच का संचालन अध्यापक पूर्ण चंद मेघवाल ने किया।


Bhaskar par news dekhne ke search yha log on kijiye
http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-c-192-74313-NOR.html

मेघवाल समाज (7 जोडे बंधे परिणय सूत्र मे )


 Photo sender's names prakash meghwal


मेघवाल समाज का प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन गुरूवार को सम्पन्न हुआ । जिसमे 7 जोडो का विवाह हुआ। इस सम्मेलन मे उदयपुर सम्भाग भर के क्षेत्रो से हजारों समाजजन जुटे । मेघवाल समाज सेवा समिति की ओर से यह विवाह सम्मेलन का आयेजन हुआ । सुबह 7 अजे फतह स्कूल से शोभायात्रा की शरूआत हुई, जो शहर के प्रमुख मार्ग सुरजपोल,बापू बाजार,देहलीगेट होते हुए नगर परिषद टाउन हाल पहुची। जहां तोरण की रस्म हुई, वरमाला,पाणिग्रहण संस्कार के बाद समारोह मे अतिथियों का सम्मान हुआ । समारोह मे मुख्य अथिति समाजसेवी नाथुलाल मेघवाल,प्रोफसर बी.आर बामनिया,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रभेलाल मेघवाल,कांग्रेस नेता पंकज शर्मा,कोषाध्यक्ष तेजराम मेघवाल और महासचिव जगदीश मेघवाल उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष गणेश लाल ने की। सभापति रंजनी डांगी और उदयपुर सांसद रघवीर सिंह मीणा ने भी शिरकत कर वर-वधूओं को आर्शिवाद दिया । शाम को वर- वधुओं की विदाई हुई । कार्यक्रम का संचालन विजयराम बावल ने किया । समाजजन को पहले इस सामूहिक विवाह सम्मेलन मे खासा उत्साह देखा गया ।

news at Thursday, 26 April 2012

शुक्रवार, 7 दिसंबर 2012

मेघवाल समाज की बैठक में महापंचायत पर चर्चा

पाली -!- राजस्थान मेघवाल समाज की बैठक बुधवार को मेघवाल समाज कार्यालय में मेघसेना के कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल काटिवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के दौरान 23 दिसंबर को जयपुर में आयोजित होने वाली समाज की महापंचायत की तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में जैनाराम सत्याग्राही, इमीलाल गरूवा, कुलदीप चार्लिया, जिलाध्यक्ष गणेशराम बोस, हेमराज तंवर, राम रतन आदि मौजूद रहे। बैठक के दौरान पदाधिकारियों को महापंचायत को सफल बनाने के लिए गांव गांव में समाज बंधुओं से संपर्क करने का आह्वान किया गया।

news ko bhaskar par padhne ke liya  yha click kare :--

http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-c-105-277034-NOR.html

नवरत्न मन्डुसिया

खोरी गांव के मेघवाल समाज की शानदार पहल

  सीकर खोरी गांव में मेघवाल समाज की सामूहिक बैठक सीकर - (नवरत्न मंडूसिया) ग्राम खोरी डूंगर में आज मेघवाल परिषद सीकर के जिला अध्यक्ष रामचन्द्...