Posted on 27 June 2010 by Vinay N. Joshi
बीकानेर, 27 जून। मेघवंशी समाज में व्याप्त कुरीतियां मिटाने का संकल्प लिया गया। इस सम्बन्ध में आनन्द निकेतन में मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान की बैठक हुई। जिसे जयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मदनगोपाल मेघवाल, वाणिज्य कर अधिकारी पन्नालाल मेघवाल, खेताराम ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मृत्यु भोज समाज में अचानक आने वाले कर्ज जैसी समस्या है। जिससे समाज कर्ज में डूब जाता है। मेघवाल ने कहा कि जिस परिवार में मृत्यु होती है उसे मृत्यु भोज के लिए कर्ज लेकर करना पड़ता है। यह एक समाज की सबसे बड़ी समस्या है जिसे मिटाने का आह्वान किया जा रहा है। मदनगोपाल मेघवाल ने कहा कि कर्ज से मुक्ति तभी संभव होगी जब मृत्यु भोज पूर्ण रुप से बन्द होगा। इसके लिए समाज के सभी लोगों से कहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मृत्यु भोज जैसी समाज की कुरीतियों को समाप्त करने में सहयोग करें जिससे समाज के परिवारों का विकास हो सके।
Bikaner, 27 June Were prevalent in the society resolved to delete Mehwanshi Kuretiaan. Anand Niketan Mehwanshiy social consciousness in this regard the meeting of the Institute. Additional Superintendent of Police of the Jaipur Madangopal Meghwal, Commercial Tax Officer pannalal Meghwal, Aketaram said while addressing the banquet died suddenly in society as coming debt problem. The society is drowning in debt. Meghwal said her death is death in the family for dinner has to do with debt. This is the biggest problem that deletion of a society is being called. Madangopal Meghwal said that freedom from debt will be possible only when the death feast been fully closed. It is being said to all of society. He died like dinner society Kuretioan cooperate in ending the families of the society to develop.
बीकानेर, 27 जून। मेघवंशी समाज में व्याप्त कुरीतियां मिटाने का संकल्प लिया गया। इस सम्बन्ध में आनन्द निकेतन में मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान की बैठक हुई। जिसे जयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मदनगोपाल मेघवाल, वाणिज्य कर अधिकारी पन्नालाल मेघवाल, खेताराम ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मृत्यु भोज समाज में अचानक आने वाले कर्ज जैसी समस्या है। जिससे समाज कर्ज में डूब जाता है। मेघवाल ने कहा कि जिस परिवार में मृत्यु होती है उसे मृत्यु भोज के लिए कर्ज लेकर करना पड़ता है। यह एक समाज की सबसे बड़ी समस्या है जिसे मिटाने का आह्वान किया जा रहा है। मदनगोपाल मेघवाल ने कहा कि कर्ज से मुक्ति तभी संभव होगी जब मृत्यु भोज पूर्ण रुप से बन्द होगा। इसके लिए समाज के सभी लोगों से कहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मृत्यु भोज जैसी समाज की कुरीतियों को समाप्त करने में सहयोग करें जिससे समाज के परिवारों का विकास हो सके।
Bikaner, 27 June Were prevalent in the society resolved to delete Mehwanshi Kuretiaan. Anand Niketan Mehwanshiy social consciousness in this regard the meeting of the Institute. Additional Superintendent of Police of the Jaipur Madangopal Meghwal, Commercial Tax Officer pannalal Meghwal, Aketaram said while addressing the banquet died suddenly in society as coming debt problem. The society is drowning in debt. Meghwal said her death is death in the family for dinner has to do with debt. This is the biggest problem that deletion of a society is being called. Madangopal Meghwal said that freedom from debt will be possible only when the death feast been fully closed. It is being said to all of society. He died like dinner society Kuretioan cooperate in ending the families of the society to develop.
4 टिप्पणियां:
samaj le logo aap sangarsh karte rho ham tumare sath hai is kurutiye ko mitane ke liye
These are encouraging factors. Thanks dear.
jaago meghvansi jaago
eak sangthan teyar kro tabhi jagege
एक टिप्पणी भेजें