नवरत्न मण्डुसिया//समाज में बाल विवाह, दहेज़ प्रथा व फिजूल खर्ची के विरुद्ध जागरूक करने के प्रयास में सन् 14 जून 2014 को नीमकाथाना में 21 जोड़ो के निशुल्क विवाह सम्मेलन के सफल आयोजन से शेखावाटी में सामूहिक विवाह की नीव रखी गई इस कड़ी में निम्न प्रकार से विभिन्न स्थानों पर सामूहिक विवाह के आयोजन किये गए है !
*नीमकाथाना* *(सीकर)* *में* *आयोजित* *सम्मेलन*
1.प्रथम 14 जून 2014 को 21 जोड़े
2. द्वितीय 30 दिसम्बर 2014 को 55 जोड़े
3.तृतीय 25 दिसम्बर 2015 को 51 जोड़े
4. चतुर्थ 30 दिसम्बर 2016 को 72 जोड़े
*खाटूश्यामजी* *(सीकर)* *में* *आयोजित* *सम्मेलन*
5. पंचम 25 दिसम्बर 2017 को 43 जोड़े
*रामपुरा* *डाबड़ी* *(जयपुर)* *में* *आयोजित* *सम्मेलन*
1. प्रथम 20 नवंबर 2016 को 21 जोड़े
2. द्वितीय 19 नवंबर 2017 को 23 जोड़े
3. तृतीय 25 नवंबर 2018 को 35 जोड़े
इस प्रकार सीकर जिले से अब तक 242 व जयपुर जिले से 79 कुल 321 जोड़े सम्मेलन में विवाह कर समाज को सन्देश दे चुके है जिनमे समाज के अमीर, गरीब, उच्य शिक्षित व नोकरी पेशा जोड़े शरीक हुए है !
*सरकार* *द्वारा* *देय* *सामूहिक* *विवाह* *अनुदान* *योजना* *के* *अंतर्गत* सीकर जिले में आयोजित हुए तीन सम्मेलनों के 13 लाख 70 हजार रूपये सम्बंधित जोड़ो को दिलवाये जा चुके है तथा शेष दो सम्मेलनों के करीब 17 लाख रुपयो की पत्रावली समाज के शुभचिंतको की शिकायतों के चलते अभी तक लंबित है !
इसप्रकार करीब 30 लाख रुपयो का आर्थिक सहयोग भी इन जोड़ो को मिल जायेगा साथ ही करीब 15 करोड़ रुपयो का सीधे तोर पर बचाव भी समाज के इन परिवारो का हो चूका है !
*सामूहिक* *विवाह* *सम्मेलनों * के* *चलते* नीमकाथाना के चार सम्मेलनों में करीब 1 लाख तथा रामपुरा डाबड़ी व खाटूश्यामजी में आयोजित सम्मेलनों में करीब 50 हजार कुल 1 लाख पचास हजार लोगो ने उपस्थिति देकर समाज में सामूहिक विवाह के प्रति जागरूकता का संचार किया है जिससे प्रेरणा लेकर आज मेघवंश समाज के साथ साथ अन्य समाजो में भी सामूहिक विवाह के सम्मेलन आयोजित होने लगे है जो की हमारे मेघवंश समाज व संस्थान के लिए गर्व की बात है परन्तु ये सब आप लोगो के सहयोग व् आशीर्वाद से ही संम्पन् हो पाया है अतः सभी समाज बन्दुओ से मेरा करबध्द निवेदन है कि आप इसी प्रकार दिनांक 30 दिसम्बर 2018 को झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी में आयोजित होने वाले षष्टम सामूहिक विवाह सम्मेलन को भी तन मन व् धन से सहयोग प्रदान करे ताकि हम बाबा साहेब के सपनो को साकार करते हुए समाज की एकता व उत्थान के पुनीत कार्य को सफल कर सके ! जय भीम ! जय भारत !
निवेदक - डॉ रणजीत मेहरानिया
*नीमकाथाना* *(सीकर)* *में* *आयोजित* *सम्मेलन*
1.प्रथम 14 जून 2014 को 21 जोड़े
2. द्वितीय 30 दिसम्बर 2014 को 55 जोड़े
3.तृतीय 25 दिसम्बर 2015 को 51 जोड़े
4. चतुर्थ 30 दिसम्बर 2016 को 72 जोड़े
*खाटूश्यामजी* *(सीकर)* *में* *आयोजित* *सम्मेलन*
5. पंचम 25 दिसम्बर 2017 को 43 जोड़े
*रामपुरा* *डाबड़ी* *(जयपुर)* *में* *आयोजित* *सम्मेलन*
1. प्रथम 20 नवंबर 2016 को 21 जोड़े
2. द्वितीय 19 नवंबर 2017 को 23 जोड़े
3. तृतीय 25 नवंबर 2018 को 35 जोड़े
इस प्रकार सीकर जिले से अब तक 242 व जयपुर जिले से 79 कुल 321 जोड़े सम्मेलन में विवाह कर समाज को सन्देश दे चुके है जिनमे समाज के अमीर, गरीब, उच्य शिक्षित व नोकरी पेशा जोड़े शरीक हुए है !
*सरकार* *द्वारा* *देय* *सामूहिक* *विवाह* *अनुदान* *योजना* *के* *अंतर्गत* सीकर जिले में आयोजित हुए तीन सम्मेलनों के 13 लाख 70 हजार रूपये सम्बंधित जोड़ो को दिलवाये जा चुके है तथा शेष दो सम्मेलनों के करीब 17 लाख रुपयो की पत्रावली समाज के शुभचिंतको की शिकायतों के चलते अभी तक लंबित है !
इसप्रकार करीब 30 लाख रुपयो का आर्थिक सहयोग भी इन जोड़ो को मिल जायेगा साथ ही करीब 15 करोड़ रुपयो का सीधे तोर पर बचाव भी समाज के इन परिवारो का हो चूका है !
*सामूहिक* *विवाह* *सम्मेलनों * के* *चलते* नीमकाथाना के चार सम्मेलनों में करीब 1 लाख तथा रामपुरा डाबड़ी व खाटूश्यामजी में आयोजित सम्मेलनों में करीब 50 हजार कुल 1 लाख पचास हजार लोगो ने उपस्थिति देकर समाज में सामूहिक विवाह के प्रति जागरूकता का संचार किया है जिससे प्रेरणा लेकर आज मेघवंश समाज के साथ साथ अन्य समाजो में भी सामूहिक विवाह के सम्मेलन आयोजित होने लगे है जो की हमारे मेघवंश समाज व संस्थान के लिए गर्व की बात है परन्तु ये सब आप लोगो के सहयोग व् आशीर्वाद से ही संम्पन् हो पाया है अतः सभी समाज बन्दुओ से मेरा करबध्द निवेदन है कि आप इसी प्रकार दिनांक 30 दिसम्बर 2018 को झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी में आयोजित होने वाले षष्टम सामूहिक विवाह सम्मेलन को भी तन मन व् धन से सहयोग प्रदान करे ताकि हम बाबा साहेब के सपनो को साकार करते हुए समाज की एकता व उत्थान के पुनीत कार्य को सफल कर सके ! जय भीम ! जय भारत !
निवेदक - डॉ रणजीत मेहरानिया