मण्डुसिया न्यूज़ पोर्टल!!बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में सत्ता प्राप्ति संकल्प समारोह का 3अक्टुबंर को सोहनपुरा (नीमकाथाना) में शानदार आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीकर में पहली बार पधारें बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामजी गौतम ,अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सीताराम मेघवाल, विशिष्ट अतिथी ज़ोनल प्रभारी कमल वर्मा जी थे।कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का पाटन बाईपास से करीब 5 किलोमीटर तक डीजे की धुन के बीच वाहन रैली के रुप में कार्यक्रम स्थल तक लेकर गये। अतिथियों का पुष्प वर्षा कर जगह जगह स्वागत किया गया।कार्यक्रम स्थल पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहित सभी अतिथियों ने 1993 से स्थापित बाबासाहेब आंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। टीम नोरतराम लोरोली ने सभी अतिथियों को साफा व 21 किलो की फुलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामजी गौतम ने कांग्रेस और भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस व भाजपा ने प्रदेश को बारी बारी से लूटा है। अगले चुनाव में बसपा के बिना सरकार नहीं बनेगी। अबकी बार बसपा में युवाओं को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामजी गौतम ने सैकड़ों युवाओं को बसपा की सरकार बनाने के लिए सत्ता प्राप्ति का संकल्प दिलाया। तथा कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की।प्रदेशाध्यक्ष सीताराम मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस अपनी कब्रिस्तान खुद तैयार कर रही है। राजस्थान की गरीब, दलित, पिछड़े वर्ग के त्रस्त लोग बसपा की तरफ देख रहे हैं। जोनल प्रभारी कमल वर्मा ने कहा कि प्रदेश में इस बार बसपा मजबूती से उभरेगी ।कार्यक्रम में हरियाणा के सुप्रसिद्ध गायक संजू आरजे एंड टीम ने शानदार प्रस्तुति दी और बहन कुमारी मायावती जी पर अपने नये गाने "आ गई आइरन लेडी" का प्रमोशन किया।कार्यक्रम में टीम नोरतराम लोरोली की तरफ से भरतसिंह लूणीवाल, पिंटू वर्मा, गोपाल वर्मा, विकास विभाग कुमार सहित कई लोगों ने बसपा की सदस्यता ग्रहण की।
समस्त साथी जिन्होंने दिन रात मेहनत कर कार्यक्रम को सफल उन सभी का आभार।।
टीम नोरतराम लोरोली (बसपा) के स्तंभ साथी भरतलूणीवाल, महेश बारोटिया, पिंटू वर्मा, मंजीत, अजय , कुलदीप, विकास सहित सभी ग्रामवासियों का बहुत बहुत धन्यवाद.......
नोरतराम लोरोली (बसपा)
सम्पर्क - 9694950242
मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामजी गौतम ने कांग्रेस और भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस व भाजपा ने प्रदेश को बारी बारी से लूटा है। अगले चुनाव में बसपा के बिना सरकार नहीं बनेगी। अबकी बार बसपा में युवाओं को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामजी गौतम ने सैकड़ों युवाओं को बसपा की सरकार बनाने के लिए सत्ता प्राप्ति का संकल्प दिलाया। तथा कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की।प्रदेशाध्यक्ष सीताराम मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस अपनी कब्रिस्तान खुद तैयार कर रही है। राजस्थान की गरीब, दलित, पिछड़े वर्ग के त्रस्त लोग बसपा की तरफ देख रहे हैं। जोनल प्रभारी कमल वर्मा ने कहा कि प्रदेश में इस बार बसपा मजबूती से उभरेगी ।कार्यक्रम में हरियाणा के सुप्रसिद्ध गायक संजू आरजे एंड टीम ने शानदार प्रस्तुति दी और बहन कुमारी मायावती जी पर अपने नये गाने "आ गई आइरन लेडी" का प्रमोशन किया।कार्यक्रम में टीम नोरतराम लोरोली की तरफ से भरतसिंह लूणीवाल, पिंटू वर्मा, गोपाल वर्मा, विकास विभाग कुमार सहित कई लोगों ने बसपा की सदस्यता ग्रहण की।
समस्त साथी जिन्होंने दिन रात मेहनत कर कार्यक्रम को सफल उन सभी का आभार।।
टीम नोरतराम लोरोली (बसपा) के स्तंभ साथी भरतलूणीवाल, महेश बारोटिया, पिंटू वर्मा, मंजीत, अजय , कुलदीप, विकास सहित सभी ग्रामवासियों का बहुत बहुत धन्यवाद.......
नोरतराम लोरोली (बसपा)
सम्पर्क - 9694950242