शुक्रवार, 1 जून 2018

देवास शुभागमन होगा बलाई समाज के चमत्कारिक सन्तशिरोमणी भगवान भीखाजी महाराज की पावन चरण पादुका दर्शन यात्रा का।

मंडुसिया न्यूज़ ! मध्यप्रदेश ! देवास प्रान्तीय बलाई समाज विकास मंच के जिला मीडिया प्रभारी राहुल परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनाँक 1 जून 2018 से 18 जून 2018 को रणायर धाम से सन्तशिरोमणी भगवान भीखाजी महाराज की चरण पादुका दर्शन यात्रा का शुभारंभ समाज के प्रदेश महासचिव डॉ. मुन्ना सरकार   ने रथ को हरी झंडी दिखाकर किया इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में समाज जन उपस्तिथ हुवे समिति के चंदरसिंह सेकली सरपंच,विक्रम बामनिया,रणायर ग्राम के सरपंच श्री धाकड़ जी एवं सभी भक्तों ने सन्तशिरोमणी की पूजन अर्चन कर चरण पादुकाओं को रथ में स्थापित किया एवं आतिशबाजी के साथ सुख शांति अमन चेन, समाज संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य एवं सन्तशिरोमणी की शिक्षा को जन जन तक पहुचाने वाले रथ को देवली,चौबारा,इकलेरा,
विज्याजगंज मंडी,होते हुवे शाजापुर के लिए रवाना किया, शाजापुर में समाज बन्धुओ ओर भक्त जनों ने हजारो की संख्या में उपस्तिथ होकर दर्शन यात्रा में सन्तशिरोमणी का अशीर्वाद लिया यात्रा शाजापुर से उज्जैन के लिए आगे बढ़ी ओर उज्जैन में भी समाज बन्धुओ ने हजारों की संख्या में सन्तशिरोमणी का आशीर्वाद लिया यात्रा उज्जैन के प्रमुख मार्गों से होती हुई भेरूगढ़ स्तिथ समाज की धर्मशाला में रात्रि विश्राम करेगी,उज्जैन में यात्रा की अगवानी लोकप्रिय सांसद श्री चिंतामणि मालवीय जी के सानिध्य में हुई जिसमें समाज जन सहित भक्त गणों की अपार शृद्धा देखने को मिली।दिनाँक 2 जून 18 को दर्शन यात्रा का आगमन देवास नगर में प्रातः 11 बजे से होवेगा यात्रा देवास के इटावा से होते हुवे उज्जैन रोड, स्टेशन रोड, भोपाल चौराहा,नाहर दरवाजा,रेवाबाग,नयापुरा,
डायमंड चौराहा, घंटाघर,नावेल्टी चौराहा, एम.जी.रोड, तहसील चौराहा, सैयाजी द्वार,होते हुवे इंदौर की प्रस्थान करेगी।समाज जन एवं सभी धर्मप्रेमी भक्त जनों से बलाई समाज देवास द्वारा निवेदन किया गया है कि सन्तशिरोमणी भगवान भीखाजी महाराज की पावन चरण पादुकाओं का दर्शन कर पुण्य लाभ कमाए,यात्रा देश प्रदेश में अमन सुख की कामना के उद्देश से मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में भ्रमण कर दिनाँक 9 जून 18 को शांति महायज्ञ के साथ पुनः रणायर धाम टोंकखुर्द में महाप्रसादी वितरण के साथ सम्पूर्ण होवेगी।देवास आगमन पर यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में पधारने हेतु समाज सेवी नंदकिशोर पोरवाल,फूलसिंह चौहान,श्याम मालवीय,डॉ. एस. एस. मालवीय,डॉ. राजेन्द्र गुजराती,श्याम मालवीय, मनीष सोलंकी,राजेश मालवीय,कुन्दन मालवीय,जैकी सोलंकी,आतिश कनासिया, सहज सरकार,परमानंद पिपलोदिया,दिलीप मालवीय,डॉ.हरीश सोलंकी,शुभाष मालवीय,विजेंद्र मालवीय,राजेश परमार,मुकेश सोलंकी कुलाला, बाबूलाल जेतपुरा,आत्माराम मालवीय,दिलीप रायपुरिया,आकाश मालवीय, आकाश चौहान,विजय चौहान,संतोष पांडे,महेश राठौर, बाबूलाल मालवीय,दुर्गेश मदावतीय, जमनालाल बड़ोले, मनीष डांगी, रविन्द्र देवड़ा,विक्रम देवड़ा, महेश सोलंकी,प्रमोद सुमन,विजेंद्र खरसोदिया, प्रेम सोलंकी,अभिषेक सोलंकी,मनोज मालवीय,जगदीश मालवीय बरोठा,डॉ. गंगेश कलमोदिया,देवीसिंह तंवर,पी एन सुमन,विक्रम मालवीय,संजय मालवीय,अमित मालवीय,राजाराम चौहान, गंगाराम मालवीय,सुनील सोलंकी,राधाकिशन सोलंकी, जयप्रकाश मालवीय,ओमप्रकाश मालवीय,भागीरथ मालवीय,श्रीमति सीमा चौहान,श्रीमती शीतल मालवीय,श्रीमती शीला चौहान,श्रीमती रंजना चौहान,सोनू गहलोत,विराज गहलोत,दिनेश मालवीय सहित समस्त समाजजनों एव सन्तशिरोमणी के भक्तगणों द्वारा अपील की है।



श्रीमाधोपुर सीकर मे हुआ भीम पाठशाला का शुभारंभ

मंडुसिया न्यूज़ ! सीकर ! श्रीमाधोपुर तहसील मे भीम आर्मी सीकर के तत्वावधान मे भीम पाठशाला का शुभारंभ भीम आर्मी सीकर के जिलाध्यक्ष श्यामलाल मेघवाल ने किया मेघवाल ने बाबा साहेब संघर्ष भरे जीवन के बारे मे बच्चों को अवगत करवाया ओर जल्द ही बहुजन महापुरुषों की पुस्तकें उपलब्ध करवाने को कहा ताकि बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ बहुजन महापुरुषों का भी ज्ञान हो सके और रोज एक घण्टे की क्लाश लगेगी विनोद ढोसीवाल PTI जी ने बाबा साहब के संघषों के बारे में ओर जो बच्चे खेलने के इच्छुक है उनके लिए खेलने की व्यवस्था करवाने के लिए कहा व ज्योतिभा फुले सावित्रीबाई फुले आदि महापुरुषों के बारे मे अवगत करवाया ओर इसी क्रम में मुकेश जिलोवा जी ने  भी ये कहा समय समय पर भीम पाठशाला को सहयोग करता रहूगा। मनीष बर्रा जी ने  कहा मैं हर रविवार को एक घण्टे बच्चो की शिक्षा के लिए समय निकाल कर पढ़ाऊंगा। इस अवसर पर
धर्मेन्द्र सिंह बबेरवाल प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी भीम आर्मी भारत एकता मिशन राजस्थान, भीम आर्मी श्रीमाधोपुर तहसील उपाध्यक्ष रमेश कुमार ढेणवाल, भीम आर्मी श्रीमाधोपुर तहसील मीडिया प्रभारी अनिल ढेनवाल,आशीष बर्रा उपाध्यक्ष डॉ. अम्बेडकर जन जागृति संस्थान श्रीमाधोपुर, कोषाध्यक्ष  देवराज डॉ. अम्बेडकर जन जागृति संस्थान श्रीमाधोपुर, भागचन्द ढोसीवाल, गौतम ढोसीवाल,अनिल महरड़ा,सुरेश शार्दूल, मोहित, आशिष मीणा,सुरेन्द्र बबेरवाल,संजय माहिच सभी सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता व सदस्यगण मोजुद थे।


नवरत्न मन्डुसिया

खोरी गांव के मेघवाल समाज की शानदार पहल

  सीकर खोरी गांव में मेघवाल समाज की सामूहिक बैठक सीकर - (नवरत्न मंडूसिया) ग्राम खोरी डूंगर में आज मेघवाल परिषद सीकर के जिला अध्यक्ष रामचन्द्...