(April 17, 18, 2013) मेघवाल समाज द्वारा ढीकली में नवनिर्मित
रामदेव जी में मन्दिर मूर्ति स्थापना होने पर शोभायात्रा का आयोजन किया
गया। इस शोभायात्रा में सम्पूर्ण मेघवाल समाज के महिला पुरुषों ने हिस्सा
लिया।
मन्दिर समिति के सदस्य मांगीलाल मेघवाल ने
बताया कि मन्दिर में मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम सुबह यज्ञ हवन से शुरू
हुआ, इस यज्ञ हवन में 51 जोड़ों ने पूजापाठ किया। पूजापाठ के बाद सकल
मेघवाल समाज के लोगों ने गाजे -बाजे के साथ पुरे गॉव में रामरेवाड़ी निकली।
मांगीलाल ने बताया कि उदयपुर संभाग के
मेघवाल समाज का यह प्रमुख व सबसे बड़ा मन्दिर हैं, जिसके निर्माण में समाज
के कई बड़े भामाशाहों का सहयोग रहा हैं। शोभायात्रा के बाद शाम को रात्रि
जागरण कार्यक्रम का भी आयोजित किया जाएगा