शुक्रवार, 1 जून 2012

राज्य स्तरीय मेरिट में 15वां स्थान बनाने वाले लोकेश मेघवाल

सोरखंडकलां गांव के ज्ञानदीप बाल विद्या मंदिर के निदेशक भूपेंद्र शर्मा ने बताया कि  माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मे अजमेर लोकेश मेघवाल शुरू से ही होनहार छात्र रहा है। आठवीं तक इसी स्कूल में अध्ययनरत रहा था। पूरे गांव को उस पर गर्व है।

अर्जुन मेघवाल को बेस्ट एमपी का खिताब मिलने पर जताई खुशी

रावलामंडी-!- बीकानेर से भाजपा सांसद अर्जुन मेघवाल को लोकसभा में सबसे 'यादा प्रभावी व जनहित से जुड़े प्रश्न उठाने पर बेस्ट एमपी का खिताब मिलने पर पार्टी कार्यकर्ताओं सहित मेघवाल समाज ने खुशी जताई है। राजस्थान मेघवाल समाज के जिला महामंत्री देवीलाल मेघवाल, तहसील अध्यक्ष ओमप्रकाश बरोड़, कृषि उपज मंडी समिति चेयरमैन शिवरीदेवी मेघवाल, आठ केएनडी सरपंच शिवराम मेघवाल आदि ने सांसद मेघवाल को बेस्ट एमपी का खिताब मिलने पर बधाई दी। 

http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-50812-3347217.html

 

नवरत्न मन्डुसिया

खोरी गांव के मेघवाल समाज की शानदार पहल

  सीकर खोरी गांव में मेघवाल समाज की सामूहिक बैठक सीकर - (नवरत्न मंडूसिया) ग्राम खोरी डूंगर में आज मेघवाल परिषद सीकर के जिला अध्यक्ष रामचन्द्...